Skip to content
Home » Technology » Computer Me Hindi Typing Kaise Kare 2022 | इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें ?

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare 2022 | इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें ?

Computer me Hindi Typing Kaise Kare

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare : चलिए जानते हैं | Computer M Hindi Typing Krne Ka Tarika |क्या होता है, आखिर कैसे | Computer Me Hindi Typing Sikhe | आज हम इन्हीं सब चीजों के बारे में इस पोस्ट में बताने वाले हैं; देखिए दोस्तों हम सभी जानते हैं आज के समय में कंप्यूटर हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है,

और साथ ही यह भी जरूरी हो गया है कि | Computer Par Typing Speed Kaise Badhaye | यह तो हम सभी जानते हैं कि ज्यादातर जगह पर English Typing की मांग करी जाती है, पर भारत में ऐसे भी कई जगह है जहां पर Hindi Typing की मांग करी जाती है;

तो आज हम इस पोस्ट में इसी बारे में बात करने वाले हैं कि आखिर कैसे Computer Me Hindi Typing Keyboard ला सकते हैं, Computer Me English Keyboard Se Hindi Typing कैसे कर सकते हैं या फिर कोई Hindi Typing Software भी होता है ? चलिए शुरू करते हैं…

Hindi Me Typing Kaise Kare – हिंदी में टाइपिंग कैसे करें ?

चलिए जानते हैं Computer Hindi Typing कैसे कर सकते हैं, देखिए दोस्तों कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के 2 तरीके होते हैं इन दोनों तरीकों को नीचे विस्तार से बताया गया है; तो चलिए जानना शुरू करते हैं, आखिर MS Word Me Hindi Typing Kaise Kare :

METHODS :

  1. Hindi Font Based Typing
  2. Google Hindi Input Tool

चलिए इन दोनों तरीकों को विस्तार से जानते हैं और साथ ही जानते हैं कि कैसे किन Steps का इस्तेमाल करके कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करी जाए ?

1. Hindi Font Based Typing :

देखिए दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि टाइपिंग इंग्लिश में भी करी जाती है और हिंदी में भी करी जाती है, पर इन दोनों टाइपिंग में एक चीज समान होती है कि इन दोनों टाइपिंग में हमें एक ही कीबोर्ड का इस्तेमाल करना होता है,

इसी के लिए काफी लोग हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए अलग से Coaching Join करते हैं या फिर किसी Computer Institute में इसकी Training लेते हैं…

हिंदी टाइपिंग, इंग्लिश टाइपिंग के मुकाबले थोड़ा मुश्किल माना जाता है, ऐसा क्यों होता है ? चलिए मैं आपको समझाती हूं, देखें इंग्लिश टाइपिंग के लिए हमारे कीबोर्ड में इंग्लिश अक्षर पहले से उपलब्ध होते हैं,

पर हिंदी टाइपिंग के लिए, ऐसा कोई कीबोर्ड बना ही नहीं है जिसमें हिंदी अक्षर पहले से दिए गए हो…

इसी वजह से हिंदी टाइप करने के लिए Character Code Chart दिया जाता है, जिसकी मदद से हम हिंदी टाइपिंग कर पाते हैं,

उदाहरण के लिए,

Hindi Font में अगर हमें ट “ अक्षर टाइप करना हो, उसके लिए Alt+086 बटन दबाना होगा, आप देख सकते हैं सिर्फ हिंदी का एक अक्षर टाइप करने के लिए हमें इस कोड का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, खुद ही सोचिए आप, तो हिंदी में टाइप करना कितना मुश्किल होता होगा…

देखिए दोस्तों बात यह होती है कि कीबोर्ड तो हमारा वही रहता है; पर अपने कंप्यूटर में कुछ Setting Change करने से; हम वही कीबोर्ड का इस्तेमाल इंग्लिश टाइपिंग के लिए भी कर सकते हैं; और उसी कीबोर्ड का इस्तेमाल हिंदी टाइपिंग के लिए भी कर सकते हैं..

अगर आपने हिंदी टाइपिंग सीख रखी है; या फिर भी आपको इसी तरीके से हिंदी टाइप करना है; तो चलिए मैं आपको इसका भी तरीका बताती हूं :

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare – कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें ?

चलिए यहां बात करते हैं MS Word Me Hindi Typing Kaise Krte Hai :

Step 1:

सबसे पहले आपको Hindi Font Pack को गूगल से डाउनलोड करना होगा,

Step 2:

डाउनलोड करने के बाद आप उसके फोल्डर को खोलिए, आपको यहां काफी सारे Hindi Font की लिस्ट आएगी, Ctrl+A  दबाकर Select All करिए, और फिर Ctrl+C  दबा कर कॉपी करिए,

Step 3:

अब आप कंप्यूटर में Control Panel खोलिए, आपको साइड में View By का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा; उसमें से Large Icons उसको सिलेक्ट करना है; फिर आपके सामने एक Font का फोल्डर बना हुआ आ रहा होगा, उस पर क्लिक करिए;

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

Step 4:

आपने जो Hindi Font कॉपी किया था, वह यहां Paste करिए, Ctrl+V  दबाकर, इसी के साथ हमारा Hindi Font कंप्यूटर में Install हो जाएगा,

Step 5:

अगर आपको इसका इस्तेमाल MS Word में करना है, तो MS Word खोलिए; उसके Font Option में जाइए, वहां आपको कई सारे Font दिखाई दे रहे होंगे; उनमें से आप Hindi Font पर क्लिक करिए; इसी के साथ आप अब हिंदी टाइपिंग अपने कंप्यूटर में कर सकते हैं..

2. Google Input Tool :

यह हमारा दूसरा तरीका होता है कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने का, अक्सर लोग सवाल करते हैं Google Hindi Input Tool Kya Hai | Google Input Tool Kya Hai | English To Hindi Typing Google Input Tools में कैसे कर सकते हैं? आपके इन्हीं सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिलेगा, पर गूगल इनपुट टूल के बारे में जानने से पहले हमें जानना होगा कि Hinglish Language Kya Hai, इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है गूगल इनपुट टूल में, चलिए जानते हैं…

Hinglish Language Kya Hai – What Is Hinglish Language In Hindi

यह एक ऐसी भाषा है, जिसमें हमें एक ही वाक्य में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं का एक साथ प्रयोग करना होता है, अगर हम बात करें  मोबाइल की, दोस्तों जब भी हम Facebook, Whatsapp या SMS अपने दोस्तों को करते हैं तो हम उन्हें इंग्लिश में ही टाइप करते हैं, पर उनका अर्थ हिंदी में निकलता है, उसी भाषा को Hinglish Language कहा जाता है…

Example,

In English Language : Ajay always tells lies,

Next,

In Hindi Language :  अजय हमेशा झूठ कहता है,

Next,

In Hinglish Language : Ajay Hamesha Jhoot Kheta Hai,

तो दोस्तों आपको अब समझ आ गया होगा कि Hinglish Language Kya Hoti Hai ? तो चलिए अब जानते है कि यह भाषा कैसे गूगल इनपुट टूल में इस्तेमाल करी जाती है…

Google Input Tool एक ऐसा Tool है जिसकी मदद से हम आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं, पर दोस्तों यह Tool हम Online डाउनलोड नहीं कर सकते, क्योंकि कुछ समय पहले ही गूगल ने अपनी तरफ से यह टूल Offline उपलब्ध कराना बंद कर दिया है या कहे कि यह टूल हटा दिया गया है…

गूगल इनपुट टूल बहुत ही आसान टूल माना जाता  है, कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए, दोस्तों आपके मन में भी प्रश्न आ रहा होगा कि क्या अब हम गूगल इनपुट टूल का इस्तेमाल कंप्यूटर में नहीं कर सकते हैं या कहें कि हम हिंदी टाइपिंग नहीं कर सकते,

मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहती हूं कि यह टूल हम भले ही ऑफलाइन इस्तेमाल नहीं कर सकते; डाउनलोड भी नहीं कर सकते हैं; पर इसका इस्तेमाल ऑनलाइन किया जा सकता है; ऑनलाइन कैसे किया जा सकता है ? चलिए जानते हैं..

Google Input Tool Ka Use Kaise Kare in Hindi

दोस्तों गूगल इनपुट टूल का इस्तेमाल हम दो तरीके से कर सकते हैं :

  1. Online इस्तेमाल करके Google Input Tool का Use किया जा सकता है,
  2. Chrome Browser में Google Input Tool का Add Extension करके भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है,

# तो चलिए पहले जानते है कि

Computer Me Online Google Input Tool का इस्तेमाल कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले आपको Google Input Tool की Official Website पर जाना होगा, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप गूगल इनपुट टूल की वेबसाइट पर आसानी से पहुंच सकते हैं..

Click Here : Google Input Tool Online Page

Step 2: आपको यहां सामने भाषा चुनने का ऑप्शन दिख रहा होगा, यहां आपको हिंदी भाषा का चयन करना है,

Google Input Tool - Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

इसके बाद आप अपने कीबोर्ड से टाइप करेंगे, तो आपको नीचे उसी शब्द का हिंदी version आ रहा होगा :

Google Input Tool

जैसे कि आप यहां Hindi टाइप करते हैं; तो आपको हिंदी भाषा में हिंदी कैसे लिखना है वह नजर आ रहा होगा; तो इसी प्रकार आप Online Hindi Type कर सकते हैं;

# अब बात करते हैं कंप्यूटर की

Google Browser में Google Input Tool का Extension कैसे Add करें और कैसे इस्तेमाल करेंगे ?

Step 1: सबसे पहले आपको कंप्यूटर में अपना Google Chrome Browser खोलना होगा, और साथ ही Chrome Web Store ऑनलाइन सर्च करना होगा, नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके भी आप उस वेबसाइट पर आसानी से पहुंच सकते हैं :

Click Here : Chrome Web Store Link

Step 2: इसके सर्च बॉक्स में आपको Google Input Tool सर्च करना होगा, उसके बाद आपको वहां Add To Chrome का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करिए, इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन आएगी, Add to Extension करने की उस पर क्लिक करिए,

Google Input Tool

Step 3: इसी के साथ आपका Extension तो Install हो जाएगा, पर उसमें से हमें हिंदी भाषा को कैसे सिलेक्ट करना है ? इसके लिए हमें Extension Option पर क्लिक करना होगा, जो कि आपके Google Chrome के Window में ऊपर से Right Hand Side Corner में इसका Icon दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करिए, और Extension Option पर क्लिक करिए,

Extension Option

Step 4: इसमें आपको Add Input Tools का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इसमें से आपको अपनी भाषा चुनी है कि किस भाषा में आप टाइप करना चाहते हैं, तो यहां से आप हिंदी चुनिए और साथ ही आपको जो छोटा सा Arrow का निशान दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक कर दीजिए,

Hindi Language

इसी के साथ आप ने जो भी भाषा सिलेक्ट करी थी; वह Google Chrome Extension में Add हो जाएगी; तो देखें दोस्तों यह दो तरीके हैं Google Input Tool से भी कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के..

यह भी पढ़ें : Fast Typing Speed Kaise Kare 5 दिनों में ?

Conclusion

देखिए दोस्तों आप इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके कंप्यूटर में आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं, यहां मैंने आपको बताया कि Computer Me Hindi Typing Kaise Kare | गूगल इनपुट टूल की मदद से कैसे हिंदी टाइपिंग करें | Computer Me Hindi Typing Kaise Kare | और साथ ही यह भी बताया कि Coding की मदद से हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं ? मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट समझ आया होगा और साथ ही पसंद आया होगा….

2 thoughts on “Computer Me Hindi Typing Kaise Kare 2022 | इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें ?”

  1. Pingback: Typing Speed Kaise Badhaye - 5 दिनों में, Best Tips के साथ

  2. Pingback: Adobe After Effects Uses | System Requirements For Adobe After Effects

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!