,Coronavirus Vaccine Updates: यह तो हम सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस की वजह से काफी लोगों ने अपनी जान गवाई है और काफी ऐसे भी लोग हैं, जो आज भी कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं | परंतु इसका इलाज यही बताया गया है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का अच्छी तरीके से पालन करें | यही इस बीमारी की दवा है, परंतु दोस्तों हम सब भारतीयों के लिए एक Good News आई है, जो कि आप भी सुनकर खुश हो जाएंगे | ” भारत सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन तैयार कर ली है और उसे पहले चरण के अनुसार लोगों को लगाई जा रही है “ तो चलिए और जानते हैं Coronavirus Vaccine Updates के बारे में|
सबसे पहले जानना यह जरूरी है कि | Coronavirus Kya Hota Hai | वैसे तो हम सभी जानते हैं, कोरोनावायरस एक बीमारी का नाम है | परंतु कुछ चीजें अभी भी है जो कि आमतौर पर लोगों को उनके बारे में नहीं पता है | कोरोनावायरस एक बहुत बड़े विषाणु का समूह है, जो कि जंगली जानवरों द्वारा इंसानों तक पहुंचा है | आमतौर पर यह वायरस जंगली जानवरों के अंदर पाया जाता था, परंतु चीन के कारण यह बीमारी पूरे विश्व में फैल चुकी है |
कोरोनावायरस पूरी दुनिया में इस कदर फैल गया है कि लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ रहा है, और अब तक काफी लोगों ने इस बीमारी के चलते अपनों को खोया है|
असल में कोरोनावायरस सांस द्वारा फैलता है | जब भी कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिस भी इंसान के संपर्क में आता है, तो 98 % chances है कि सामने वाले व्यक्ति भी आसानी से कोरोनावायरस के संक्रमण में आ सकता है | इसीलिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है और किसी भी भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहने की सलाह दी है |
सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि कोरोनावायरस कहां से आया ? वैसे तो हर दूसरे व्यक्ति के अंदर यह सवाल उठता है कि Coronavirus Kis Jagah Se Aaya |
काफी लोगों का कहना है कि कोरोनावायरस सांप से आया है और कुछ लोगों का कहना है कि कोरोनावायरस चमगादड़ द्वारा पूरी दुनिया में फैल गया है |
हालांकि ऐसा तो है ही कि कोरोनावायरस जंगली जानवर द्वारा ही पूरे विश्व में फैला गया है, परंतु चीन के वुहान शहर की “वेट मंडी” से यह वायरस पूरे विश्व में फैला है |
असल में चीन के लोग जंगली जानवरों का इस्तेमाल एक तो भोजन में और दूसरा दवाइयों में करते हैं और ऐसा कहा जाता है कि वही के चमगादड़ द्वारा कोरोनावायरस आया है |
आमतौर पर कोरोनावायरस के लक्ष्ण बहुत ही सामान्य है, क्योंकि इसके कुछ लक्षण निमोनिया के लक्षणों से मिलते हैं, जो है:
- सिर में बहुत तेज दर्द होना
- उल्टी आना
- सर्दी जुखाम का रहना
- सूखी खांसी होना
- पूरे दिन थकावट महसूस करना
- पूरे शरीर में दर्द होना
- लगातार बुखार आना
- सांस लेने में दिक्कत होना, आदि |
अब बात आती है कि | Coronavirus Se Bachne Ke Upay In Hindi | दोस्तों W.H.O. ने कोरोनावायरस से बचने के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी करी है, तो चलिए देखते हैं :
- कोरोनावायरस से बचने के लिए सबसे पहले आपको लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) रखनी जरूरी है | सोशल डिस्टेंसिंग का अर्थ है कि आपको लोगों से दूरी बनाए रखनी है, कम से कम 1 मीटर की दूरी |
- अगर कोई व्यक्ति श्वसन तंत्र की बीमारियों से संक्रमण है तो आप उस से दूरी बनाए रखें |
- खांसते और छींकते वक्त आप अपने मुंह पर कपड़ा जरूर रखें |
- कोशिश करें कि आप अपने हाथ हर 15 -20 मिनट बाद धोए |
- पानी को उबालकर पीए |
- जिस भी देश में कोरोनावायरस का संक्रमण ज्यादा हो तो वहां पर यात्रा करने से बचें |
- लोगों से हाथ कम से कम मिलाएं और कोशिश करें कि आपको हाथ मिलाने की जरूरत ना पड़े |
- अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहिए |
- और जब भी आप किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आए, तो यह जरूर ध्यान रखें कि आप अपने चेहरे पर मास्क रखें |
- जो भी व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित है, उसकी अच्छी तरीके से देखभाल करें और उस पर लगातार नजर रखते रहिए |
दोस्तों कोरोनावायरस वैक्सीन का इंतजार हम सभी को कब से था, हर इंसान बार-बार यही सोचता था कि आखिर | Corona Vaccine Kab Aayegi | Coronavirus Vaccine Latest Updates |कब हम पहले की तरह अपनी लाइफ जी सकेंगे, आखिर कब हम दोबारा अपने पहले जैसे जिंदगी का मजा ले सकेंगे; वही Freedom, बिना कोई रोक-टोक के, बिना मास्क लगाए, बिना सोशल डिस्टेंसिंग रखे, आखिर कब वह पहले जैसा माहौल बनेगा |
तो दोस्तों यह एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है हमारे लिए की ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार 16 जनवरी 2021 को कोविड-19 यानी कि कोरोनावायरस वैक्सीन का अभियान शुरू कर दिया गया है | “
देश में पहले ही दिन 1,91,181 लोगों को कोरोनावायरस का टीका लगाया गया है | कोरोनावायरस टीकाकरण का अभियान भारत में बहुत ही जोरों शोरों से चल रहा है और सबसे मजेदार बात यह है कि भारत एक इकलौता ऐसा देश है, जिसने बहुत ही कम समय में एक नहीं बल्कि दो-दो कोरोनावायरस वैक्सीन को तैयार किया है |
दोस्तों Coronavirus Vaccine Updates में कोरोनावायरस वैक्सीन डोज में लगाई जाएगी | जिसमें की पहली डोज और दूसरी डोज में लगभग 21 से 28 दिनों तक का अंतर रखा जाएगा, क्योंकि डॉक्टर्स का ऐसा कहना है कि कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली डोज लगभग 10 से 14 दिन बाद ही अपना काम करना शुरू करती है |
असल में सरकार ने कोरोनावायरस टीकाकरण की प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित कर दिया है |
- पहले चरण में वह सभी लोग आएंगे, जो कि कोविड-19 के Front-line Health Care Professional और जो कि High Death वाले लोग, उन्हें सबसे पहले कोरोनावायरस टीकाकरण दिया जाएगा |
- दूसरे चरण में उन सभी इमरजेंसी सर्विस से जुड़े हुए लोगों को यह व्यक्ति लगाई जाएगी |
- सबसे आखिरी चरण में उन लोगों को यह व्यक्ति दी जाएगी, जो कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं |
इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपने राज्य की लिस्ट तैयार कर ली है |
भारत सरकार ने यह लक्ष्य थाना है कि वह जुलाई 2021 तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाएगी |
# सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान:
कोरोनावायरस वैक्सीन को पूरे विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान कहा गया है |
दोस्तों स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि कोरोनावायरस वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का होना बहुत ही जरूरी है | इसके लिए आपको Co-Win नामक मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा | आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी यहां से यह आप डाउनलोड कर सकते है |
Corona Virus Vaccine Registration App: Download Here
आपको इस App पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, दोस्तों कोरोना वैक्सीन के लिए आप नीचे दिए गए लिस्ट में से कोई भी एक भी Document दिखा सकते हैं :
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- Health Insurance Smart Card
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक
- पेंशन डॉक्युमेंट
- वोटर आईडी कार्ड
# क्या सभी को लगवानी होगी कोरोना वैक्सीन?
देखिए दोस्तों यह तो बिल्कुल आपकी मर्जी पर है कि आप को कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाना चाहते हैं या नहीं इसके लिए सरकार की तरफ से आपका कोई भी दबाव नहीं होगा |
भारत में दो वैक्सीन तैयार की है जो है ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका कोविशिल्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन
दोस्तों यह तो आप भी जानते होंगे कि हर एक दवाई अगर फायदे कर रही है तो वह नुकसान भी कर सकती है | उसी प्रकार कोरोनावायरस वैक्सीन का भी है, यह भी कुछ साइड इफेक्ट्स अपने साथ आई है | पर घबराने वाली बात नहीं है, डॉक्टर अच्छी तरीके से उनका ट्रीटमेंट कर रहे हैं, जो भी व्यक्ति कोरोनावायरस वैक्सीन से पीड़ित हुआ है |
- सिर में दर्द होना
- थकान महसूस करना
- मांसपेशियों में दर्द होना
- बुखार आना
- ठंड लगना
- शरीर में कमजोरी लगना
- पेट में दर्द होना
- उल्टी आना
- सर्दी खांसी होना
- पसीना आना
ऐसा है कि Health Foundation की उपाध्यक्ष डॉ प्रीति कुमारी कहती हैं कि कोरोनावायरस वैक्सीन बच्चों को नहीं लगाई जाएगी | क्योंकि अभी तक इस वैक्सीन का परीक्षण 18 साल के कम उम्र लोगों पर नहीं किया गया है |
दोस्तों कोरोनावायरस वैक्सीन सबसे पहले Municipal और दूसरे प्रशासनिक लोगों को दी जाएगी | जैसे कि डॉक्टर और चिकित्सक से जुड़े हुए, सभी कर्मचारी जो कि कोविड-19 के खिलाफ Front Line पर काम कर रहे हैं | उन्हें ही सबसे पहले कोरोनावायरस वैक्सीन लगाई जाएगी और जो भी व्यक्ति 50 साल से ज्यादा उम्र का है या फिर दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित है, उन लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी |
सबसे पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन दी जाएगी और जैसे-जैसे वैक्सीन उपलब्ध होती जाएगी | उसी तरीके से यह दायरा बढ़ता जाएगा |
कोरोनावायरस वैक्सीन के चलते Vaccine points/ Vaccine Centers बनाए गए हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे महत्वपूर्ण रखा जाएगा और यह वैक्सीन व्यक्ति को दो डोज में लगाई जाएगी |
इसके chances तो बहुत कम है कि वैक्सीन लगने के बाद ही कोरोनावायरस हो | परंतु अगर ऐसा होता है तो कोरोनावायरस का असर इतना गंभीर नहीं होगा जितना कि पहले था |
Conclusion
Corona Vaccine भारत का बहुत ही बड़ा अभियान है, जो कि जनता के लिए चलाया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित ना हो और हम कह सके कि Corona Free India , Coronavirus Vaccine Updates में अब जब कोरोनावायरस वैक्सीन इंडिया में आ ही चुकी है | तो उम्मीद है दोस्तों जल्द से जल्द हम लोग अपनी पहले जैसी जिंदगी जी पाए | अपने दोस्तों से रिश्तेदारों से मिलकर उनके साथ बैठ पाए, वहीं मजा कर पाए जो पहले करते थे |
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि Coronavirus Ki Vaccine के बारे में और Coronavirus Vaccine Side Effects In Hindi, Coronavirus Vaccine Latest Updates उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |
Pingback: Insurance Meaning & Types In Details - Kab Kaha Kaise