Kapil Sharma I M Not Done Yet : दोस्तों कपिल शर्मा को तो आप अच्छे से जानते हैं. वह 2016 से हम सभी को नए-नए कॉमेडी शो के द्वारा आप को हंसाते आ रहे हैं और आपका मनोरंजन करते आ रहे हैं. वैसे के लिए तो उन्होंने Comedy Movies भी करी है, जिसका नाम है “किस किसको प्यार करूं” और दूसरी “फिरंगी” जैसी फिल्मों में उन्होंने खूब अच्छा काम करके, आपको हंसाने की और मनोरंजन देने की कोशिश करी है.
लेकिन आज के समय में वह आपके सामने Netflix के द्वारा एक Stand-up Comedy का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें वह अपने पूरे कैरियर और पूरी जिंदगी के बारे में कुछ रोमांचक बातें आपके साथ साझा करेंगे. और आपको बता कर, आपको और ज्यादा मनोरंजन और Entertain करने की कोशिश करेंगे.
कपिल शर्मा तो वैसे ही आज के समय में सभी के दिल पर छा जाने वाले हंसती है. ज्यादातर लोग अब डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए, वह कपिल शर्मा का शो देखना पसंद करते हैं. और यह शो वैसे भी एक फैमिली शो है, जो कि आप अपने फैमिली के साथ बैठकर आसानी से देख सकते हैं. परंतु हाल ही में उन्होंने एक Stand Up Comedy Netflix Show के द्वारा एक OTT पर शुरुआत करने की कोशिश करें. तो चलिए दोस्तों हम आपको इसके बारे में और जानकारी इसी पोस्ट में देना शुरू करते हैं…
Kapil Sharma Stand Up Comedy Netflix – The Best Comedian In India
दोस्तों जब से सभी लोगों ने यह सुना है कि Kapil Sharma Netflix पर एक Stand Up Comedy Show लेकर आ रही हैं; या फिर एक ऐसा एपिसोड जो अपने उनकी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ मजेदार किस्से आपको बताएंगे; वैसे के लिए तो यह Netflix पर 28 जनवरी 2022 को इसका First Episode Release होने वाला है.
शो का पूरा नाम है, “Kapil Sharma : I’m Not Done Yet” है. आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा कि वह इस Title Show के द्वारा आपको यही बताना चाहते हैं कि उनकी जिंदगी में कौन से ऐसे पड़ाव आए; और कौन से ऐसे उतार-चढ़ाव रहे; जो कि उनको आज यहां पर Stand करते हैं.
आप यह तो जानते ही हैं कि वह बहुत अच्छे कॉमेडियन है; उसी के साथ-साथ वह अच्छा गाना भी गाते हैं. और उनकी काफी प्यारी आवाज भी है; आपने कई बार “The Kapil Sharma Show” में उन्हें गाते हुए भी सुना होगा; बस उस पूरी जिंदगी के बारे में आपको वह कुछ मजेदार किस्से इस शो के द्वारा बताने जा रहे हैं.
वैसे के लिए तो कपिल शर्मा करीब 25 सालों से यह काम कर रहे हैं; और तकरीबन 15 सालों से वह टेलीविजन पर काम कर रहे हैं; इस पूरी जिंदगी को कुछ अच्छे किस्सों के साथ आपको एक समय बताने जा रहे हैं.
वैसे के लिए तो यह एपिसोड आपको 28 जनवरी 2022 को Netflix पर देखने को मिलेगा; परंतु कम से कम 190 देशों में यह एक साथ स्ट्रीम किया जाएगा; और इसी के साथ जुड़ी हुई इन्होंने दो वीडियो अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करें; और अगर आप उनको देखते हैं तो आपको पता चलेगा कि इस Stand up Show को लेकर कपिल शर्मा कितने ज्यादा Excited हैं.
Kapil Sharma I’m Not Done Yet Full Episode
कपिल शर्मा ने कॉमेडी को कभी Seriously नहीं लिया
दोस्तों यह तो आप भी जानते हैं कि कपिल शर्मा की पहचान; उनके कॉमेडी करने की वजह से ही हुई है; यही कारण है कि वह आज के समय में हर व्यक्ति के दिल में राज कर रहे हैं.
परंतु उनका यह कहना है कि “उन्होंने कभी कॉमेडी को गंभीरता से लिया ही नहीं; वैसे के लिए तो वह पंजाब से है, इसी वजह से उनके खून के अंदर और उनके स्वभाव के अंदर हंसी मजाक करने का Talent पहले से ही भरा हुआ है; पर उन्हें यह नहीं पता था कि जो हंसी मजाक वह अपनी गलियों में अपनी पंजाब में कर रहे हैं; उन्हें आगे चलकर इस चीज के लिए पैसे भी मिलने शुरू हो जाएंगे; और उनका यह हंसी मजाक करना ही उनका कैरियर बन जाएगा.”
Kapil Sharma Netflix Show Release Date
Genres | Stand-up Comedy, Comedies |
This Movie Is | Sentimental |
Cast By | Kapil Sharma |
Starring | Kapil Sharma |
Show | 54 Mintues |
Full Name | Kapil Sharma : I’m Not Done Yet |
Available On | Netflix |
Release Date | 28-Jan-22 |
Free Netflix Account Username And Password 2022 [100 % Working] | Bugmenot Netflix 2022
कपिल शर्मा अपने अंदाज में सुनाएंगे अपना किस्सा
जो भी जिन्होंने अपने पंजाब से शुरू करी थी, उस पूरी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को देखते हुए; वह एक ऐसी पेशकश आपके सामने लेकर आ रहे हैं; जो कि उनकी जिंदगी के साथ-साथ काफी सारे चुटकुले और मजाकिया अंदाज में आपको पेश करने की कोशिश कर रहे हैं; अपने इस Special I’m Not Done Yet Show में.
Conclusion
तो दोस्तों यहां हमने आपको कपिल शर्मा के आने वाले New Netflix Stand Up Comedy Show के बारे में कुछ जानकारी दी है; जैसे ही आगे से अपडेट मिलेगा; हम यहां आपको अपडेट करके बताते रहेंगे; आप हमसे यहां जुड़े रहें और हमारी पोस्ट को पढ़ते रहें.