Skip to content
Home » Blog » राम युग मूवी – Ramyug Web Series

राम युग मूवी – Ramyug Web Series

Ramyug Review: तो चलिए दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, एक ऐसे वेब सीरीज की जोकि पौराणिक कथा पर आधारित है ; आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि राम योग एक ऐसी सीरीज है, जो कि हमें राम युग के बारे में बताएगी ; इस राम युग सीरीज को लेकर लोगों के मन में बहुत ही सारे प्रश्न उठ रहे हैं ; क्योंकि काफी लोगों का ऐसा कहना है कि यह सीरीज हमारे पौराणिक कथा के अर्थ को अनर्थ करके बता रही है ; तो चलिए अब इसे जाना शुरु करते हैं, कि आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है…ramyug webseries

Ramyug Movie Review – राम युग वेब सीरीज

वैसे तो दोस्तों जब भी ही किसी पुराणिक कथा के ऊपर, कोई भी फिल्म या सीरीज बनाई जाती है, तो यह जरूर ध्यान रखा जाता है कि अपनी क्रिएटिविटी (creativity) दिखाने के चक्कर में कहीं, दर्शकों को कुछ भी गलत या व्यर्थ नामक कुछ ना परोस दिया जाए ; क्योंकि हर एक पौराणिक कथा के ऊपर बनाई गई हर फिल्म और सीरीज का यही उद्देश्य रहता है कि वह आने वाली पीढ़ी को कुछ अच्छा समझाने का प्रयास कर सके, जो कि उनके जीवन में कुछ अच्छी आदतें बनकर उभरे…

परंतु इस Ramyug Review करते वक्त लोगों का कहना है कि यह पौराणिक कथा को अर्थ का अनर्थ कर रही है ; क्योंकि यह पूरी मूवी एक कुणाल कोहली राम युग कहां खड़ी होती है इस पर बनाई गई है ; तो यही आशा करी जा रही है कि यह बच्चों पर अच्छा प्रभाव डालें…

डायरेक्टर ने अपने अंदाज में राम युग मूवी में रामायण की पूरी कहानी बताई है, इन्होंने इस पूरी कहानी को 8 हिस्सों में बांटा है, और इसे एक सीरियल की तरह दिखाने की कोशिश की गई है ; परंतु यह तो आप भी जानते होंगे कि रामायण के सभी पात्र किस क्रमशः से दिखाए गए हैं, परंतु इस राम युग मूवी ने सब कुछ बदल कर बताया है…

उदाहरण के लिए : इन्होंने शुरू में ही रावण का दृश्य दिखाया है, और फिर अचानक फ्लैश बैक (Flash Back) का जरिया लेकर, राजा दशरथ की कहानी बताई है ; इससे आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि रामायण के पात्रों के दृश्य के साथ किस तरह से छेड़छाड़ की गई है…

Modern Ramayan – Modern Ramyug Web Series

अभी है तो आप भी जानते होंगे कि इस राम युग मूवी का रिव्यू (Review) करना कितना चुनौती भरा है, क्योंकि इन्होंने इस सीरीज के जरिए रामायण की पवित्रता की धज्जियां उड़ा दी है ; चलिए, आप मान कर चलें, अगर कोई बच्चा रामायण पहली बार देख रहा है, तो उसके सामने इस रामयुग की सीरीज को देखकर क्या व्याख्या बनेगी…

अगर आप इस सीरीज का एक भी एपिसोड देख लेते हैं; तो आप खुद-ब-खुद कहेंगे कि यह हमारी रामायण कथा से मेल नहीं खाता ; मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि जब मैंने यह सीरीज देखी, तो मुझे इस एपिसोड में हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम राम, माता सीता, और भैया लक्ष्मण के किरदार बहुत ही अलग दिखे…

इस सीरीज में ऐसा कोई किरदार नहीं है, जो कि हमारी रामायण कथा की भावना को व्यक्त कर सकें, वह पूरा माहौल बता सके, राम युग को देख कर, यह एहसास ही नहीं होता कि हम रामायण की कथा का दृश्य देख रहे हैं …

राम, राम-नहीं, सीता, सीता-नहीं

अगर आपको ध्यान हो, कि रामायण कथा में, राम जी के साथ सीता का भी बहुत ही अहम रोल माना गया है; परंतु इस रोल को भी इस  सीरीज में सिर्फ नाम के लिए ही दिखाया जाए; माता सीता का रोल ऐश्वर्या ओझा के द्वारा निभाया गया है, परंतु उनके बोल और एक्सप्रेशन (expression), माता सीता से बिल्कुल मिलते-जुलते नहीं लग रहे थे…

यह तो आप भी जानते हैं कि भैया लक्ष्मण का पूरी रामायण में कितना अहम हिस्सा रहा है; परंतु इस सीरीज के दौरान इस रोल को बहुत दबा दिया गया है और कहा जाए तो इसे अहम ही नहीं समझा गया है…

Filmy Ravan Role In Ramyug – फिल्मी रावण रोल

राम युग में रावण का रोल पॉपुलर एक्टर कबीर दुहान सिंह के द्वारा कास्ट किया गया है; परंतु इन्होंने भी दर्शकों को बहुत ही ज्यादा निराश किया है ; इन्होंने ऐसे डायलॉग, ऐसे रावण के पहलू दिखाए हैं; जो कि साउथ मूवी के एक विलन से हू-ब-हू मिलते-जुलते हैं ; अब इसमें गलती इन एक्टर्स की नहीं, बल्कि इनके मेकर्स की है; क्योंकि उन्होंने ही इतने “अटपटे डायलॉग” लिखे हैं; जो कि मॉडर्न राम युग दिखने के चक्कर में अर्थ का अनर्थ बना रहे हैं…

Ramyug Worst Scene – राम युग में निराशाजनक दृश्य

राम युग मूवी में सबसे ज्यादा कमजोर कड़ी इनके द्वारा दिखाए गए दृश्य को माने गई है; जैसे बात करें राम और सीता की, इन्होंने कई जगह राम और सीता के प्रेम को एक शाहरुख-काजोल के प्यार की तरह दृश्य दिखाया गया है ; इस पूरी सीरीज में आपको साउथ मूवी के विलन, अटपटे डायलॉग; बाहुबली जैसा हीरो का दृश्य आदि, सब देखने को मिलेगा ; परंतु यह तो आप भूल ही जाइए कि इस राम युग में आपको एक पुरानी चलती आ रही; हमारी पुरानी रामायण कथा देखने को मिलेगी…

Ramyug Where To Watch

चलिए अब यह जान लेते हैं कि राम युग सीरीज आपको कहां देखने को मिलेगी ? राम युग मूवी के लिए OTT प्लेटफॉर्म Mx Player को चुना गया है, यहां आप आसानी से इस सीरीज को देख सकते हैं…

Available On MX Player
Ramyug Total Episode 8 Episodes
Language Hindi
Running Time 33-42 Mintues (Total 301 Minutes)
Subtitle English
Ramyug Release Date 6-May-2021
Country India

Ramyug Scene – Ramyug Web Series Scene

Ramyug

Ramyug review

Ramyug Cast – Ramyug Web Series Cast

Title Ramyug
Genre Thriller, Drama
Main Cast Diganth Manchale As Ram
Aishwarya Ojha As Sita
Kabir Duhan Singh As Ravan
Akshay Dogra As Laxman
Vivan Bhathena As Hanuman
Production House R & R Films Ltd.

Ramyug Episodes – Ramyug All Episodes

Read Also :  TVF Aspirants Web Series Story

Conclusion

इस पूरी पोस्ट में हमने रामयुग मूवी के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किए हैं और साथ ही वह Ramyug Review दिए गए हैं; जो कि बाकी लोगों के द्वारा मिल रहे हैं…

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा; अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं…

1 thought on “राम युग मूवी – Ramyug Web Series”

  1. Pingback: TVF Aspirants Review | TVF Aspirants Web Series Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!