Skip to content
Home » Computer Software » 100+ Computer Shortcut Keys In Hindi | Keyboard Shortcut Keys

100+ Computer Shortcut Keys In Hindi | Keyboard Shortcut Keys

Computer Shortcut Keys : चलिए आज हम बात करते हैं कंप्यूटर शॉर्टकट Keys, जी दोस्तों वैसे तो हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है, जो कि हमारे काफी सारे कामों को बहुत ही आसान बनाती है, परंतु अगर वह काम और जल्दी, और आसानी से हो सके, तो कितना अच्छा होगा ? जी दोस्तों मैं बात कर रही हूं, कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट Keys की, तो चलिए जानना शुरू करते हैं..

Computer Shortcut Keys In Hindi – Shortcut Keys In Computer

यह तो आप भी जानते होंगे कि आज के समय में हमारा देश कितना आगे बढ़ गया है कि समय बचाने के लिए वह काफी सारे उपायों का इस्तेमाल करता है, लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल भी इसीलिए कर रहे हैं क्योंकि वह अपना समय कागजों की गणना में नहीं लगाना चाहते और किसी भी तरीके से अपना काम कम से कम समय में करना चाहते हैं…

COMPUTER SHORTCUT KEYS

अगर आप किसी कंपनी में भी जाते होंगे तो आपको कहा जाता होगा कि किसी भी चीज का शॉर्टकट की बताइए जैसे कि आमतौर पर कट करने के लिए शॉर्टकट की बताएं ?

कंप्यूटर के माउस और कीबोर्ड पर निर्भर करती है तो चलिए अब शुरू करते है कि आखिर कामों को आसान बनाने के लिए किन-किन Keyboard Keywords का इस्तेमाल किया जाता है,

हम ज्यादातर शॉर्टकट तरीका अपनाने के लिए Ctrl और Shift का इस्तेमाल करते हैं, Shortcut तरीका अपनाने से हमारा समय और काम दोनों ही बड़ी आसानी से और जल्दी हो जाते हैं, तो चलिए बात करते शॉर्टकट Keys पर,

1. Computer को Log Off कैसे करें, बिना सिस्टम और माउस का इस्तेमाल करें :

अगर कंप्यूटर को Log Off/ Log Out/ Switch Off करना चाहते हैं, तो ” Window Logo+L “ का इस्तेमाल करें,

2. वर्तमान चल रही है, Window को बंद कैसे करें :

अगर हमें वर्तमान में इस्तेमाल कर रही Window को बंद करना है, तो ” Alt+F4 “ का इस्तेमाल करें,

3. ESC का क्या इस्तेमाल होता है :

ESC का इस्तेमाल तब होता है, जब हम कोई Active Item को इस्तेमाल करते हैं तथा तुरंत हमें बाहर आना हो, तब हम ESC का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि अगर हम फेसबुक पर कोई वीडियो देख रहे हैं तथा इससे बाहर आना हो तो ESC के बटन को दबाएं,

Computer Function Keys – Function Keys Use

1. Function Key ( F1 ) :

F1 सबसे पहला Function Key होता है, यह  मदद (Help) के लिए उपयोग में लाया जाता है,

2. Function Key ( F2 ) :

F2 किसी फोटो को दूसरा नया नाम/Rename करने के लिए उपयोग में लाया जाता है,

3. Function Key ( F3 ) :

F3 किसी चीज की Search Command Open करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

4. Function Key ( F4 ) :

F4 का इस्तेमाल Alt के साथ होता है, Alt+F4 से Window Close की जाती है,

5. Function Key ( F5 ) : 

कंप्यूटर को Refresh करने के लिए F5 का प्रयोग किया जाता है,

6. Function Key ( F12 ) :

किसी भी प्रकार की फाइल को Save As करने के लिए F12 का इस्तेमाल किया जाता है,

Keyboard Shortcut Keys Of Computer – कंप्यूटर शॉर्टकट के हिंदी

1. Alt+Space :

इस Shortcut Keyword के माध्यम से Minimize, Maximize, Restore, Close जैसे काम किए जा सकते हैं,

2. Shift+Del :

इस Shortcut Keyword का इस्तेमाल करके, हम कोई भी फाइल को Permanently Delete कर सकते हैं,

3. Ctrl+Shift+Space :

इन तीनों Keys को एक साथ दबा कर इस्तेमाल करने से, आप कंप्यूटर के Taskbar को Open कर सकते हैं,

4. Shift :

Shift से Content को Select किया जा सकता है,

5. Window+L :

Window और L को एक साथ दबाने पर Computer Lock किया जा सकता है,

6. Window+E :

My Computer Explore को खोलने के लिए Window और E के बटन को एक साथ दबाएं,

7. किसी Objects की Properties देखने के लिए :

सबसे पहले Arrow/Cursor की मदद से Object को चुने और Alt+Enter के बटन को दबाएं, फिर Run Command Box खोलने के लिए Windows Logo+R का इस्तेमाल करें,

8. Size छोटा या बड़ा कैसे करें :

किसी भी Site का साइज छोटा करने के लिए ” Ctrl और + “ को एक साथ दवाएं तथा बड़ा करने के लिए ” Ctrl और – “ को दबाएं,

9. एक Window से दूसरे Window कैसे जाएं :

हमें Alt+Tab बटन का एक साथ इस्तेमाल करना होगा, तब हम एक Window से दूसरे Window पर जा सकते हैं, इसके अलावा हम Ctrl+Tab बटन का इस्तेमाल करके भी, एक Window से दूसरे Window पर जा सकते हैं,

10. नया Tab कैसे खोले बिना माउस के :

Chrome में नया Tab को खोलने के लिए Ctrl+T का इस्तेमाल करें,

11. किसी Window के Menu में कैसे जाएं :

किसी भी Window पर काम करते समय, हमें Menu देखना हो, तो Alt+Spacebar का इस्तेमाल करें,

Others Important Computer Shortcut Keys – कंप्यूटर शॉर्टकट कीस

1. Window+R :

यह Run का Command देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

2. Shift+Tab :

जैसे हम Tab का इस्तेमाल करके आगे बढ़ते हैं, वैसे ही Shift के साथ Tab बटन दबाने पर पीछे आया जाता है,

3. Ctrl+Alt+Delete :

यह Shortcut Key हम तब इस्तेमाल करते हैं, जब हमारा Computer System Hang करने लगता है तथा एक साथ दबाने पर यह बहुत कार्य करता है, जैसे कि Restart, Log Off, Shutdown, Sleep, Taskbar .

Select Karne Ke Liye Shortcut Key

4. Ctrl+A : Shortcut Key Of Select All

यह Select All करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

5. Ctrl+O : Shortcut Key Of Open File

इसको Open File करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

6. Ctrl+P : Shortcut Key Of Print Document

इसको Print करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

7. Ctrl+Q :

इसको Close करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

8. Ctrl+R : Shortcut Key Of Refresh-Reload

इसको Reload करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

Save Karne Ke Liye Shortcut Key

9. Ctrl+S : Shortcut Key Of Save File

इसको Save करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

10. Ctrl+U : Shortcut Key Of Underline

इसको Underline करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

11. Ctrl+V : Shortcut Key Of Paste

इसको Paste करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

12. Ctrl+X : Shortcut Key Of Cut

इसको Cut करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

Undo Karne Ke Liye Shortcut Key

13. Ctrl+Z : Shortcut Key Of Undo

इसको Undo करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

14. Ctrl+Y : Shortcut Key Of Redo

इसको Redo करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

15. Prt Sc Sys Rq : Shortcut Key Of Screenshot | Shortcut Key Of Print-screen | Shortcut Key Of Computer Screenshot  

इनसे हमारी कंप्यूटर की Screen Copy के लिए की जाती है,

16: CALC : Shortcut Key Of Calculator

इसको Calculator  को खोलने के लिए उपयोग किया जाता है,

17. MS Paint : Run Command Of Paint

इसको Paint Brush  को खोलने के लिए उपयोग किया जाता है,

18. Notepad : Run Command Of Notepad

इसको Notepad  को खोलने के लिए किया जाता है,

19. Winword : Run Command Of MS Word

इसको MS Word को खोलने के लिए किया जाता है,

20. Excel : Run Command Of Excel

इसको MS Excel को खोलने के लिए किया जाता है,

21. Ctrl+B : Shortcut Key Of Bold

इसको Bold करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

22. Ctrl+C : Shortcut Key Of Copy

इसको Copy करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

23. Ctrl+D : Shortcut Key Of Font Change

इसको Font करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

24. Ctrl+E : Shortcut Key Of Center Alignment

इसको Center करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

25. Ctrl+F : Shorcut Key Of Find 

इसको Find करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

26. Ctrl+G : Shortcut Key Of Go To

इसको Go To करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

27. Ctrl+I : Shortcut Key Of Italic 

इसको Italic करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

28. Ctrl+J : Shortcut Key Of Justify

इसको Justified करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

29. Ctrl+K : Shortcut Key Of Hyperlink

इसको Hyperlink करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

30. Ctrl+L : Shortcut Key Of Left Alignment

इसको Left Alignment करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

31. Ctrl+M : Shortcut Key Of Move File

इसको Move करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

32. Ctrl+N : Shortcut Key Of New File

इसको New File करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

33. MS Access : Run Command Of Access

इसको Access को खोलने के लिए किया जाता है,

34. C+ ; D+ ; E+ ; : Shortcut Key Of Open Drive

किसी भी Drive के सामने Colon लगाकर उसको Open किया जाता है.

Hindi Typing Code Chart PDF Download | Hindi Typing Chart A To Z

Read Also: GST Tally Shortcut Keys In Hindi | Tally Tricks List

FAQ – Frequently Asked Questions

Ques.  कट की शॉर्टकट की क्या है?

Ans.  किसी भी शब्द, वाक्य, फाइल, फोटो, को कट करने के लिए Crtl+X का इस्तेमाल किया जाता है.

Ques. कीबोर्ड से कंप्यूटर कैसे बंद करें?

Ans. अगर आप अपने कंप्यूटर को बंद करना चाहते हैं, तो Alt+F4 शॉर्टकट की, का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Ques. पेस्ट कमांड की शॉर्टकट की कौन सी है?

Ans.  किसी भी चीज जैसे कि शब्द, वाक्य, फोटो, फाइल को पेस्ट करने के लिए Ctrl+V का इस्तेमाल किया जाता है.

Ques: कंप्यूटर शटडाउन कैसे करते हैं | पावर पॉइंट को बंद करने के लिए कौन सी शॉर्टकट कीय प्रयोग की जाती है |

Ans. अगर आप कंप्यूटर को Shutdown करना चाहते हैं या फिर पावर पॉइंट ऑफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Alt+F4  शॉर्टकट की का इस्तेमाल करना होगा.

Conclusion

हमने जाना कि कंप्यूटर से संबंधित जो भी कीबोर्ड शॉर्टकट कीस का इस्तेमाल समय बताने के लिए किया जाता है वह सभी इस पोस्ट में बताई गई हैं  जैसे ही Computer Shortcut Keys In Hindi | Keyboard Shortcut Keys| Shortcut Keys Of Computer |

उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न मन में होता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं…

4 thoughts on “100+ Computer Shortcut Keys In Hindi | Keyboard Shortcut Keys”

  1. Pingback: [PDF] 100+ GST Tally Shortcut Keys In Hindi | Tally Tricks List

  2. Pingback: MS Word Shortcut Keys | Shortcut Keys of MS Word – Kab Kaha Kaise

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!