Skip to content
Home » Computer Software » Best Free Antivirus Software For Windows 7, 8 & 10

Best Free Antivirus Software For Windows 7, 8 & 10

best free antivirus

Best Free Antivirus For PC : चलिए दोस्तों आज बात करते हैं कि आखिर Best Free Antivirus For PC कौन से होते हैं? देखिए दोस्तों जैसे कि बिना घर का कोई दरवाजा नहीं होता और बिना कैरियर के कोई लड़का अच्छा नहीं माना जाता, वैसे ही कंप्यूटर की दुनिया में बिना Antivirus के कंप्यूटर का होना अच्छा नहीं होता,

अच्छा इसलिए नहीं होता क्योंकि, अगर आप अपना कंप्यूटर बिना किसी तरीके की Security लगाए उसका इस्तेमाल करते हैं, या कर रहे हैं, तो दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहती हूं कि आपका कंप्यूटर का डाटा फिलहाल खतरे में है…

ऐसा मैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि कंप्यूटर में Virus आते देर नहीं लगती और अगर एक बार आपके कंप्यूटर में किसी तरीके से Virus आ गया तो, वह आपके कंप्यूटर के डाटा को Corrupt ही नहीं बल्कि आपके कंप्यूटर का सारा डाटा कहीं और Leak भी कर सकता है,

चलिए मैं आपको एक छोटे से उदाहरण से समझाती हूं, जैसे कि अगर दरवाजा खुला हो तो घर में चोरी होने का डर होता है, वैसे ही अगर कंप्यूटर में किसी तरीके का Antivirus या Security ना हो तो Data Corrupt होने का और Data Leak होने का खतरा बना रहता है…

Antivirus Kya Hai – What Is Antivirus In Hindi

दोस्तों Best Free Antivirus Software को जानने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि एंटीवायरस क्या है ? तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहती हूं कि Antivirus वह सॉफ्टवेयर है जो कि हमारे कंप्यूटर के डाटा की सुरक्षा करता है,

जैसे कि लोग अपने घर के बाहर चौकीदार रखते हैं, ताकि कोई उनके घर में चोरी ना कर सके, वैसे ही कंप्यूटर के डाटा को सुरक्षित करने के लिए, हमें Antivirus Software की जरूरत पड़ती है..

Antivirus आपके कंप्यूटर में छुपे हुए सभी तरह के Virus Program को ढूंढ कर उन्हें खत्म करता है और साथ ही आपके कंप्यूटर की Performance को बढ़ाता है, देखिए दोस्तों होता क्या है कि, जब भी कंप्यूटर में वायरस आ जाता है, तो आपका कंप्यूटर Slow काम करना शुरू कर देता है और आपके कंप्यूटर की Performance भी धीरे-धीरे Down कर देता है…

Antivirus आपकी इन्हीं सब समस्याओं को दूर करता है और आपके कंप्यूटर में जो भी वायरस होते हैं, उन्हें Detect करके उन्हें Delete  करता है, आपके कंप्यूटर के डाटा को सुरक्षित करने के साथ-साथ कंप्यूटर की Performance भी बढ़ाता है…

Best Free Antivirus For Windows

चलिए आप जानते हैं कि Best Antivirus For Windows | Best Free Antivirus For PC कौन-कौन से होते हैं:

1. Avast Free Antivirus

Best Free Antivirus For PC/Laptop List में सबसे पहला नाम आता है Avast Free Antivirus का, देखिए दोस्तों, दुनिया में Free Antivirus के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल Avast Free Antivirus का किया जाता है…

avast antivirus

Avast Antivirus Software बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है, Avast Software का इस्तेमाल लगभग 30 वर्षों से किया जा रहा है, आज के समय में तो काफी कंपनियां ऐसी ही है जो कि अपने कंप्यूटर के Antivirus के लिए Avast Software का इस्तेमाल करती है…

Avast Free Antivirus आपके कंप्यूटर में हर तरह के वायरस को Detect करके उसे खत्म करता है और आपके कंप्यूटर की Performance को और अच्छा बनाता है…

System Requirements Of Avast Antivirus

Processor Intel Pentium 4 / AMD Athlon 64 processor
Operating Systems Windows 7, Windows 8. Windows 8.1, Windows 10 & Vista
Not Supported ARM-based devices
RAM Minimum 1 GB RAM
Hard Disk Space Need 2 GB free space

अब देखिए दोस्तों लोगों के दिमाग में यह भी प्रश्न आता है कि आखिर | Avast Free Antivirus Kaise Download Kare | तो उसके लिए दोस्तों आप Avast Software की Official Website पर जाकर, वहां से इसे Free में Install कर सकते हैं :

Download Here : Avast Free Antivirus Software

2. Panda Free Antivirus

देखिए दोस्तों, अब दूसरा नाम आता है Panda Free Antivirus का, दोस्तों यह सॉफ्टवेयर आपके Computer Virus से बचाने में मदद तो करता ही है, पर साथ ही यह आपके कंप्यूटर को Real Time Protection भी देता है, Panda Software में आपको Free में Cloud Cleaner और URL Scanning की भी सुविधा मिलती है…

panda antivirus

इसी के साथ यह आपको USB Protection भी रहता है, मेरा कहने का मतलब है कि Panda Software आपके External Device को भी Scan करने के साथ-साथ उस में उपलब्ध वायरस को भी Detect करके Delete करता है, यहां External Device से मेरा तात्पर्य, Pen Drive, Hard Disk और Memory Card आदि से है…

System Requirements Of Panda Antivirus

Processor Pentium 300 MHz
RAM 64 MB
Hard Disk 200 MB Free Space
Operating Systems Windows 8.1, Windows 8, Windows 7, Windows Vista, Windows XP & Windows 2000 Professional SP4

3. AVG Free Antivirus – Best Free Antivirus For PC

AVG Antivirus कंप्यूटर के Protection के लिए काफी अच्छा माना जाता है, यह हमारे कंप्यूटर को उस वक्त Protect करता है, जब हम कोई भी कार्य अपना Online करते हैं, तो AVG Antivirus हमारी उन सभी गतिविधियों पर नजर रखता है, ताकि कोई भी वायरस अगर Detect हो तो उसे वह वहां से ही Delete कर सके…

avg antivirus - Best Free Antivirus For PC

हालांकि Avast और AVG अब एक ही कंपनी का हिस्सा बन चुकी है, क्योंकि  कुछ समय पहले ही Avast Company ने AVG Company को खरीद लिया है, इसी कारणवर्ष कुछ Features AVG Software के Avast Software जैसे मिलेंगे, AVG Software आपके उन सभी Sensitive Files को भी Delete करता है, जो कि आपके कंप्यूटर के डाटा के लिए खतरा बन सकती है..

System Requirements Of AVG Antivirus

Operating Systems Windows XP, Windows 7, Windows 8, Window 8.1
Processor Intel Pentium 1.5 Ghz or above
Memory 1 GB RAM (512 MB for XP)
Hard Disk Space Need 950 MB

4. Avira Free Antivirus

Avira Antivirus बहुत ही लोकप्रिय सॉफ्टवेयर में से एक है, अगर आप अपने कंप्यूटर में काम कर रहे हैं, तो Avira Antivirus आपके  कंप्यूटर के Background में सुरक्षा देता है..

avira antivirus

दोस्तों Avira Antivirus Software सन 1986 में आया था, परंतु यह सॉफ्टवेयर आज के समय में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है, इस सॉफ्टवेयर में खास बात यह भी है कि Avira Antivirus कभी भी आपको उसका Paid Version लेने के लिए बार-बार Notify नहीं करेगा…

Avira Antivirus में Password Manager की भी सुविधा उपलब्ध है, परंतु यह सॉफ्टवेयर सिर्फ Google Chrome और Firefox के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है…

System Requirements Of Avira Antivirus

Operating System Windows 7 or above with the newest updates, hot-fixes, & service packs installed
RAM Minimum 2 GB of RAM
Hard Disk Space Minimum 2 GB

5. Bitdefender Antivirus Free Edition

Bitdefender Antivirus Software एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप को Free और Secure रखता है, यह आपके कंप्यूटर की Performance को और अच्छा बनाने में मदद करता है,

Bitdefender antivirus

अगर हम बात करें सन 2018 की, तो उस समय Bitdefender Antivirus बहुत ही मशहूर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला Antivirus माना जाता था,

Bitdefender Antivirus दो Versions उपलब्ध कराता है, आप चाहे तो इसका Free Version यूज कर सकते हैं और चाहे तो इस सॉफ्टवेयर को खरीद भी सकते हैं,

अगर आप इस का Paid Version इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसमें Big Brother Feature और ऐसे ही Special Features इस्तेमाल करने को मिलेंगे,

Bitdefender Antivirus वैसे तो एक रोमन कंपनी है, जोकि कई तरह के Antivirus और Anti-Spyware Products का निर्माण करती है,

System Requirements Of Bitdefender Antivirus

Operating Systems Windows 7 with Service Pack 1, Windows 8, Windows 8.1 & Windows 10
Processor Dual Core 1.6 GHz processor
Memory 1 GB RAM

6. Kaspersky Security Cloud Free Antivirus

Kaspersky Antivirus, Keyspalab इसका लाभ के द्वारा 1997 से बनाया जा रहा है, इस Antivirus में भी आपको दो Versions मिलेंगे, Free और Paid, आप इनमें से किसी का भी इस्तेमाल अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की सुरक्षा के लिए कर सकते हैं,

Kaspersky antivirus

इस सॉफ्टवेयर में खास बात यह है कि इस Antivirus से आप अपने Smartphone और PC, दोनों के Data की सुरक्षा कर सकते हैं, इस सॉफ्टवेयर में आपको Password Manager की सुविधा भी मिलती है, इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलेंगे जैसे कि Spyware Phishing और Dangerous Websites आदि…

System Requirements Of Kaspersky Antivirus

Application Installing Need A CD-ROM or DVD-ROM Disk
Hard Disk Space 1500 MB Space
Processor Supports the SSE2 Instruction Set

7. Microsoft Windows Defender – Best Free Antivirus For PC

देखिए दोस्तों अगर बात करें Microsoft Windows Defender की, तो यह भी एक Antivirus सॉफ्टवेयर है, इसका इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं…

Windows defender antivirus - Best Free Antivirus For PC

इस Antivirus में खास बात यह है कि यह हर रोज New Virus Definition Files Update करता है, जिसके चलते आप रोजाना अपने कंप्यूटर को Scan कर सकते हैं,  इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Genuine Windows को Install करना जरूरी होता है…

8. Adaware Antivirus Free 12

Adaware Antivirus एक Free Software है, जो कि आपके कंप्यूटर को Scanning करने में और Real Time Protection देने में सहायक होता है, यह आपके सभी Active Virus को Control करता है और साथ ही आपको Window Protection, Email Protection, Network Protection जैसी Facilities आपको प्रदान करता है..

System Requirements Of Adaware Antivirus

Operating System 4.5 or higher version of Microsoft Windows Installer
Hard Disk Space Need 1.8 GB Space
Processor 1.6 MHz Processor
Memory 1 GB RAM

9.  360 Total Security Antivirus – Best Free Antivirus For PC

दोस्तों अगर बात करें 360 Total Security Antivirus Software की, तो यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के Online और Offline Protection करने में बहुत ही सहायक होता है, इसमें खास फीचर यह है कि यह आपके कंप्यूटर की Speed Up, Full System Scanning, Clean Up जैसे फीचर्स प्रदान करता है,

360 total security antivirus - Best Free Antivirus For PC

यह Antivirus Software Free सॉफ्टवेयर है, जिसका आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा, इसी के साथ इस सॉफ्टवेयर में आपको रोजाना नए Updates मिलते रहेंगे, जिससे कि आपके कंप्यूटर में कोई भी वायरस घर ना कर पाए…

Operating System Windows 10, Windows 8.1, Windows 8, Window 7, Windows Vista & Windows XP
Processor 1.6 GHz
Memory 512 MB of RAM
Hard Disk Space Need 1 GB Space

Antivirus कहां से खरीदें – Antivirus Kahan Se Kharide

देखिए दोस्तों अब बात आती है कि Antivirus कहां से खरीदें ? वैसे तो काफी ऐसे Antivirus Software होते हैं जो कि 30 दिन का Free Trial देते हैं, कुछ ऐसे भी होते हैं जो Life-Time Free इस्तेमाल करें जाते हैं, परंतु जिन लोगों को Antivirus Software के स्पेशल फीचर्स का इस्तेमाल करना होता है तो वह उस Antivirus को खरीद लेते हैं…

पर अब बात आती है कि | सबसे सस्ता Antivirus कहां से खरीदें | तो दोस्तों आप किसी भी तरीके का Antivirus Software किसी भी Shopping Websites द्वारा खरीद सकते हैं, जैसे कि:

  • Amazon
  • Filpkart
  • Snapdeal

Computer में Antivirus काम कैसे करता है ?

कोई भी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने से पहले हर कोई जानना चाहता है कि वह सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर में कैसे काम करेगा, पर यहां तो बात हमारे कंप्यूटर के सुरक्षा की है, तो दोस्तों मैं आपको Antivirus Software का काम समझाती हूं कि आखिर कंप्यूटर में Antivirus कैसे काम करता है ?

तो दोस्तों कोई भी Antivirus जब भी किसी भी कंप्यूटर में Install किया जाता है, तो वह इसी उद्देश्य के साथ Install किया जाता है कि वह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर के Data की सुरक्षा करेगा…

Antivirus सॉफ्टवेयर Signature Files या Virus Definition Files से मिलकर ही बनता है, Antivirus सबसे पहले आपके कंप्यूटर को अच्छी तरीके से Scan करता है और जो भी फाइल आपके कंप्यूटर में Antivirus सॉफ्टवेयर के Signature Files या Virus Definition Files से मैच करती है, तो उसे Antivirus या तो Repair करता है या तो उसे Delete ही कर देता है…

असल में Virus Definition Files में सभी प्रकार के वायरस की Details पहले से उपस्थित होती है, तो जब भी कोई भी फाइल उनके Virus Definition Files से मैच करती है, तो वह उसे वायरस समझ कर वहां से Delete कर देता है,

Antivirus Ko Update Krna Kyu Jaruri Hai

अब प्रश्न आता है कि Antivirus को अपडेट क्यों जरूरी है ? जैसे कि दोस्तों अगर हम हमारे मोबाइल फोन की बात करें; तो जब भी आपके फोन में नया System Update आता है, तो आप अपने फोन को अपडेट कर देते हैं; क्योंकि आप ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि आप नए Updated Features का इस्तेमाल कर सकें….

इसी प्रकार जब भी Antivirus Software में कोई भी Update आता है; तो उसे भी हमें अपडेट करना जरूरी होता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि दिन-ब-दिन नए-नए वायरस बनते रहते हैं और काफी लोगों का तो; ऐसा भी कहना है कि जो कंपनियां Antivirus Software उपलब्ध कराती है; वही कंपनियां नए-नए वायरस का भी निर्माण करती हैं,

तो उन सब नए-नए वायरस से बचने के लिए हमें अपने Antivirus Software को Update करना जरूरी  होता है, क्योंकि अपडेट करने के बाद ही, हमारी Virus Definition Files भी अपडेट होंगी और नई तरीके से स्टोर होंगी और नए Virus को खत्म करेंगी..

Features of Antivirus

अब बात आती है कि Antivirus के कौन-कौन से फीचर्स होते हैं? तो दोस्तों Antivirus के 2 फीचर्स होते हैं :

I. Full System Scanning

देखिए दोस्तों जब भी आप कोई भी नया Antivirus सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में Install करते हैं, तो सबसे ज्यादा आवश्यक होता है कि आप अपने पूरे कंप्यूटर की Scanning करें, जिससे कि आपके कंप्यूटर में जहां कहीं भी कोई भी वायरस छुपा होगा, तो वह Antivirus सॉफ्टवेयर उस वायरस को ढूंढ कर वहां से डिलीट कर देगा…

हालांकि जरूरत नहीं है कि रोज रोज ही Full System Scanning करी जाए, परंतु महीने में एक से दो बार आप Full System Scanning जरूर करें ताकि आपका कंप्यूटर का डाटा हमेशा सुरक्षित रहे,

II. Background Scanning

Background Scanning से मेरा तात्पर्य है कि जब भी आप अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे होते हैं; चाहे तब आप कोई भी फाइल open कर रहे हो या अपने ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हो; Online Work कर रहे हो, तो उस समय आपका Antivirus सॉफ्टवेयर आपके Background में Scanning करता रहता है; ताकि जब भी कोई Virus Attack करने की कोशिश करें, तो वह वहां से उसका Rout Block कर सके;

Benefits of Antivirus

चलिए दोस्तों अब बात करते हैं, कंप्यूटर में Antivirus होने के फायदे की, आखिर | Antivirus के फायदे क्या होते हैं |Best Free Antivirus For PC | तो चलिए जानते हैं:

  • Antivirus इसीलिए लिया जाता है; ताकि आपका कंप्यूटर डाटा हमेशा सुरक्षित रहे,
  • अगर Antivirus आपके कंप्यूटर में होगा; तो कोई भी व्यक्ति आपके कंप्यूटर डाटा को इंटरनेट से भी नहीं चुरा सकता,
  • Antivirus आपके कंप्यूटर की Performance को पहले से और अच्छा बनाता है; आपके कंप्यूटर में Hang और Slow होने वाली परेशानी से भी मुक्त करता है,
  • Antivirus के चलते आप बिना डरे और बिना झिझक कोई भी सॉफ्टवेयर आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं,
  • अगर आप Antivirus का Paid Version का इस्तेमाल करते हैं; तो आपके Online Transactions भी सुरक्षित रहेंगे,
  • Antivirus के चलते आपके कंप्यूटर की Hard Disk के Corrupt होने की संभावना भी कम हो जाती है,
  • अगर कोई भी वायरस आपके डाटा को नुकसान करने की कोशिश करता है; तो Antivirus उस कंप्यूटर वायरस को पहले ही खत्म कर देता है,

Difference Between Free And Paid Antivirus

देखिए अब बात आती है कि Free Antivirus Software और Paid Antivirus Software में क्या अंतर होता है ? वैसे के लिए तो यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है; क्योंकि बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि दोनों सॉफ्टवेयर में अंतर कहा होता है ?

दोस्तों ऐसा होता है कि Free Antivirus में आप अपने कंप्यूटर के डाटा को सुरक्षित कर सकते हैं; इसे आप अपने Personal Use के लिए किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में Install कर सकते हैं..

पर Paid Antivirus में आपको वह सभी फीचर्स मिलेंगे जो कि Free Antivirus सॉफ्टवेयर में मिलते हैं; परंतु आपको यहां ऐसे नए और Special Features भी मिलेंगे, जो कि आपके Online Transactions को भी वायरस से बचाता है;

इसके चलते आपकी कंप्यूटर की Protection और बढ़ा दी जाती है, Paid Antivirus में एक ऐसा फीचर भी है; जिसकी मदद से आप किसी भी वक्त Technical Support ले सकते हैं..

Conclusion

देखिए दोस्तों चाहे Antivirus Free हो या Paid हो, पर कंप्यूटर या लैपटॉप में Antivirus का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है; आप भले ही कोई सा भी Antivirus Use करें; पर मेरी सलाह है कि आप अपने Computer Data को सुरक्षित करने के लिए Antivirus अपने कंप्यूटर में Install जरूर करें…

इस पोस्ट के द्वारा हमने जाना कि Antivirus Kya Hai और आखिर Best Free Antivirus For PC कौन-कौन से होते हैं? मुझे उम्मीद है, दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा; अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल मन में आते हैं; तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!