Skip to content
Home » Computer Software » Typing Speed Kaise Badhaye | Fast Typing Speed Kaise Kare – 5 दिनों में, Best Tips के साथ

Typing Speed Kaise Badhaye | Fast Typing Speed Kaise Kare – 5 दिनों में, Best Tips के साथ

typing speed kaise badhaye

Typing Speed Kaise Badhaye : आजकल लोगों का यह सवाल बहुत ज्यादा है कि | Computer Me Fast Typing Kaise Kare | दोस्तों हमने यह पोस्ट आपके इन सब सवालों के जवाब के लिए लिखा है, आज हम इसमें जानेंगे कि आखिर कंप्यूटर में टाइपिंग कैसे Fast कर सकते हैं और किसी भी व्यक्ति के लिए एक नौकरी में क्या टाइपिंग स्पीड मांगी जाती है, तो चलिए अब यह जानना शुरू करते हैं….

Typing Speed Kaise Badhaye

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि आज के समय में टाइपिंग स्पीड का होना कितना जरूरी है; अगर आप किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं; तो वहां आपको अपने Resume में अपने कंप्यूटर की टाइपिंग स्पीड को मेंशन करना जरूरी होता है,

आज के समय में हर छोटे से छोटा व्यापारी भी अपना सभी काम, कंप्यूटर के द्वारा करता है; जैसे कि बिल बनाना, अपने खरीदी और Sale का डाटा भी कंप्यूटर में ही रखता है..

यह तो आप जानते हैं कि कंप्यूटर हमारी जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है; पर इसी के साथ Computer Typing Speed का भी होना बहुत जरूरी हो गया है,

देखिए दोस्तों अगर आपकी टाइपिंग स्पीड कम होती है, तो आपको नौकरी नहीं दी जाती है, और अगर मैं बात करूं सरकारी नौकरियों की, तो वहां पर भी टाइपिंग स्पीड का होना बहुत जरूरी है,

जैसे आपने कभी सरकारी नौकरी में Data Operator का पेपर दिया होगा, तो वहां पर आपको नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया होगा कि आपकी | Hindi Typing Speed Kitni Honi Chahiye | हिंदी टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए |

English Typing Speed Kitni Honi Chahiye – टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए

एक प्रश्न तो यह भी उठता है कि आखिर | इंग्लिश टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए | Typing Ki Speed Kitni Honi Chahiye | आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हो किसी भी नौकरी या सरकारी नौकरी के लिए कम से कम 35 से 40 WPM की स्पीड मांगी जाती है…

Typing Speed Kaise Improve Kare

लोग अक्सर पूछते हैं कि टाइपिंग टेस्ट कैसे होता है, कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के 2 तरीके होते हैं:

1: Online Typing Speed Test

2: Offline Typing Software

Online Typing Test – कैसे 40 wpm को टाइपिंग की गति को बढ़ाने के लिए ?

देखिए दोस्तों अगर आप टाइपिंग सीखने के लिए या टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए; अपने कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेयर नहीं डाउनलोड करना चाहते हैं; तो आप ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट से भी अपने टाइपिंग स्पीड की रफ्तार बढ़ा सकते हैं..

अब बात आती है आखिर कौन सी वेबसाइट हमें Free Online Typing Test कि सेवा प्रदान करती है, वह है:

1. https://www.typingtest.com/

2. https://www.typing.com/student/typing-test/5-minute

3. https://www.speedtypingonline.com/typing-test

4. https://thetypingcat.com/typing-speed-test/1m

देखिए दोस्तों ऊपर चार लिंक दिए गए हैं जिन पर आप क्लिक करके Online Typing Test कर सकते हैं, चलिए अब मैं आपको यह भी बता देती हूं कि | Online Typing Speed Kaise Check Kare |

Online Typing Speed Kaise Badhaye – Typing Speed Ko Measure Karne Ke Liye Kya Use Hota Hai

Step 1: सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए किन्ही 4 लिंक में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाना होगा, चलिए हम यहां बात करते हैं https://www.typingtest.com/ इस वेबसाइट द्वारा Typing Speed Test कैसे कर सकते हैं..

Step 2: आपके सामने स्क्रीन खुलेगी, जहां पर आपको कितने मिनट का Typing Test करना है उस ऑप्शंस में से चुनना होगा, और साथ ही आपको यह भी सुनना है कि आप किस टाइप का टाइपिंग टेस्ट देना चाहते हैं,

अगर आसान देना चाहते हैं तो Easy Test पर क्लिक करें और Average देना चाहते हैं तो Medium Test पर क्लिक करिए और उससे भी कठिन टेस्ट देना चाहते हैं तो  Difficult Test पर क्लिक करें,

online-typing-test

 और उसके बाद Start Typing Test पर क्लिक करें,

Step 3: एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको English में Paragraph दिए गए होंगे, और उसके नीचे एक बॉक्स दिया गया होगा जिसमें लिखा होगा Click Or Tap Here And Start Typing, उस पर क्लिक करके आपको अपना टाइपिंग टेस्ट शुरू करना है..

online-typing-test-1-min

Step 4: आपके जैसे ही 1 मिनट खत्म होता है, तो आपको अपने टाइपिंग टेस्ट की रिपोर्ट कुछ इस तरह नजर आएगी :

typing-test

Typing Speed : टाइपिंग स्पीड के बॉक्स में जो आपको नंबर दिखाई देगा, वही आपकी फिलहाल की टाइपिंग स्पीड होगी, जैसे कि यहां 36 WPM दिखाया गया है, यहां पर इस व्यक्ति की स्पीड 36 WPM है..

Accuracy : टाइपिंग स्पीड के दौरान Accuracy पर भी ध्यान देना बहुत ही जरूरी होता है, Accuracy, इस शब्द से यहां तात्पर्य है कि ठीक लिखना, आप टाइपिंग करते वक्त कितना % ठीक लिखते हैं,वह यहां दर्शाया गया है, ऊपर दी गई रिपोर्ट के अनुसार यहां उस व्यक्ति की Typing Speed Accuracy 97 % है..

Offline Typing Software

चलिए आप बात करते हैं Offline Typing Software से टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं ?

Best Typing Software 2021 :

  • Typing.com / Typing Master
  • Typesy
  • KeyBlaze
  • RataType
  • TypingClub, etc.

देखिए दोस्तों पर दिए गए पांच सॉफ्टवेयर टाइपिंग सीखने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, पर मैं आपको अपनी तरफ से Typing Master Software डाउनलोड करने की राय देती हूं..

Typing Master Download

टाइपिंग मास्टर सॉफ्टवेयर दुनिया का सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन सॉफ्टवेयर माना जाता है, टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए और साथ ही उसे सीखने के लिए, नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी आप टाइपिंग मास्टर सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं :

Typing Master Software Download : Click Here

Best Tips : How To Increase Your Typing Speed In Hindi

Set Keyboard Size 

देखिए दोस्तों सबसे पहले हमें सही Keyboard का चुनाव करना होता है; आपको अपनी उम्र के हिसाब से कीबोर्ड का चुनाव करना होता है; आपका हाथ जिस भी कीबोर्ड पर सही सेट होता हो;

चाहे वह छोटा हो या साइज में बड़ा हो, उसी कीबोर्ड के द्वारा आप टाइपिंग करना सीखें; इससे आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने में मदद होगी…


Do Not Press Backspace Key

टाइपिंग करते वक्त आप Backspace Key इस्तेमाल ना करें; क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि व्यक्ति टाइपिंग करते वक्त अपनी गलतियां तुरंत ही सही करने की कोशिश करता है;

पर ऐसा करना बहुत ही गलत है क्योंकि ऐसा करने से आपकी टाइपिंग स्पीड कम होगी और आप अपनी गलतियों पर ज्यादा ध्यान देंगे..


Don’t See Keyboard

टाइपिंग करते समय यह जरूर ध्यान रखें कि आपका ध्यान अपने मॉनिटर स्क्रीन (Monitor Screen) पर होना चाहिए; ना कि आपके कीबोर्ड पर; ऐसा करने से आपका ध्यान एकाग्र नहीं हो पाएगा…


Coaching Center

अगर आप ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट से भी अपनी स्पीड नहीं बना पाते हैं, तो आप अपने नजदीकी कोचिंग सेंटर में जाकर भी टाइपिंग कोर्स सीख सकते हैं,

क्योंकि वहां पर आपको एक टीचर उपलब्ध होता है, जो आपको Physically टाइपिंग स्पीड के बारे में  समझा सकता है…


Test

देखिए दोस्तों टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आपको हर हफ्ते अपनी टाइपिंग का टेस्ट लेना जरूरी होगा; क्योंकि इससे आपको यह पता चलेगा कि आप हर हफ्ते अपने स्पीड में कितनी प्रोग्रेस कर पा रहे हैं..

यह भी जाने : Computer Me Kaise Typing Kaise Kare 

Conclusion – Typing Speed Kaise Badhaye

ऊपर दिए गए टिप्स के अनुसार अगर आप टाइपिंग  सीखते हैं तो आप जल्द ही कंप्यूटर पर अपनी टाइपिंग स्पीड आसानी से बढ़ा सकते हैं, उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और समझ आया होगा की | English Typing Speed Kaise Badhaye | अगर इस पोस्ट से संबंधित आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें..

2 thoughts on “Typing Speed Kaise Badhaye | Fast Typing Speed Kaise Kare – 5 दिनों में, Best Tips के साथ”

  1. Pingback: Computer Me Hindi Typing Kaise Kare | इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें

  2. Pingback: Hindi Typing Code Chart PDF Download | Hindi Typing Chart A To Z

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!