Skip to content
Home » Computer Software » Google Meet Kaise Chalate Hain | Google Meet Kya Hai

Google Meet Kaise Chalate Hain | Google Meet Kya Hai

Google Meet Kaise Chalate Hain

Google Meet Kaise Chalate Hain : यह तो हम सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को घर से ही अपना  ऑफिस का काम करना पड़ता है, इसी दौरान Office Workers ने अपनी मीटिंग के लिए Video Calling का इस्तेमाल किया है और कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जो अभी भी ऑफिस की मीटिंग, Video Calling द्वारा ही करते हैं; वैसे तो Video Calling Whatsapp, Messenger द्वारा भी करी जाती है; पर अब सवाल यह उठता है कि आखिर | Google Meet का इस्तेमाल क्यों किया जाता है | अगर आप यह पोस्ट ऐसे ही पढ़ते रहेंगे, तो आपको अपने सवालों का जवाब इसी पोस्ट के दौरान मिल जाएगा, तो चलिए शुरू करते हैं जानना, Google Meet Kya Hai, और Google Meet Kaise Chalate Hain .

Google Meet App Kya Hai – What Is Google Meet In Hindi

यह तो आप सभी जानते हैं Google Meet, Google द्वारा ही बनाया गया है, क्योंकि वह अपने Hangouts App को जल्द ही खत्म करना चाहता है और उनकी जगह Google Meet और Google Chat को देना चाहता है.

कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान Google Meet ने बहुत ही तेजी से रफ्तार पकड़ी, और ऐसा इस वजह से हुआ, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सभी कर्मचारियों को अपना काम घर से ही करना पड़ता था और आज भी ऐसे कई लोग हैं, जो अपना काम अभी भी Work-From-Home कर रहे हैं.

Google Meet एक ऐसा App है, जो Video Conferencing Call की सर्विस प्रदान करता है; अब आप कहेंगे, यह तो Whatsapp से भी हो सकती है और Messenger से भी करी जा सकती है, पर आखिर | क्यों Google Meet का इस्तेमाल किया जाता है |

देखिए दोस्तों कोरोनावायरस लॉकडाउन से पहले Google Meet एक Paid App हुआ करता था, परंतु  कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते Google ने इसे बिल्कुल फ्री कर दिया है, पर यह उन्हीं लोगों के लिए फ्री है, जोकि Gmail Account का इस्तेमाल करते हैं.

Google Meet में Video Conferencing Call करने के लिए, हमें किसी के फोन नंबर की आवश्यकता नहीं पड़ती; Google Meet में Video Conferencing Call करने के लिए, हमें सिर्फ सामने वाली पार्टी का मेल आईडी का पता होना चाहिए…

देखिए Google Meet कहता है कि उसे वीडियो कॉल करने के लिए या कहे तो किसी भी मीटिंग को आयोजित करने के लिए , सिर्फ उनके मेल आईडी की जरूरत होती है ना की किसी के भी फोन नंबर की …

यही कारण है कि Google Meet, Video Conferencing Call या कहें तो किसी भी मीटिंग को आयोजित करने के लिए, लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं…

Google Meet किस देश का App है ?

चलिए अब यह भी जानना जरूरी है कि आखिर Google Meet App किस देश का App है, तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहती हूं यह  संयुक्त राज्य अमेरिका (United States ) देश का App है जोकि Google Company के द्वारा बनाया गया है.

Google Meet पर आईडी कैसे बनाएं – Google Meet Par ID Kaise Banaye

देखिए दोस्तों  अगर आप Google Meet पर आईडी बनाना चाहते हैं, तो यह आप 3 तरीकों से बना सकते हैं; जो है :

1. अपने निजी इस्तेमाल के लिए

देखिए दोस्तों अगर आप Google Product के किसी भी App का इस्तेमाल कर रहे हैं; तो आपको केवल वहां Sign In करने की जरूरत होती है; Google Product से मेरा तात्पर्य यह है कि जैसे Google Photos, Gmail, Youtube आदि और अगर आप Google Product के किसी भी App का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं; तब भी आप Google Meet पर Sign Up करके फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं…

2. व्यवसाय के लिए

दोस्तों अगर आप एक G Suite User है, तो आपको केवल वहां Sign In करने की जरूरत होती है; आप इसे Sign In अपने मौजूदा  अकाउंट से आसानी से कर सकते हैं.

3. G-Suite Admins के लिए

G Suite और G Suite For Education पर, Google ने Google Meet को पहले से ही शामिल कर दिया है; तो इसके दौरान आप Google Meet के द्वारा अपने Organization/Company से आसानी से मीटिंग वीडियो कॉल कर सकते हैं..

गूगल मीट कैसे यूज़ करें – Google Meet Kaise Banate Hain

देखिए दोस्तों वैसे तो Google Meet Professional Video Conferencing Meeting के लिए इस्तेमाल की जाती है; पर अब यह प्रश्न उठता है कि हम Google Meet का इस्तेमाल क्यों करें ; तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहती हूं, Google के द्वारा बनाया गया Google Meet App; सिर्फ इस उद्देश्य से बनाया गया है कि वह Video Meeting Experience को लोगों के लिए आसान बना सके; जिससे कोई भी यूज़र, कोई भी वीडियो कॉल आसानी से कर सके और अपनी किसी भी मीटिंग में आसानी से शामिल हो सके…

Google Meet App बहुत ज्यादा Light App है, यह एक Video Calling करने वाली App है और कहा जाए तो Fast Interface वाली  App है, जिसके इस्तेमाल से आप एक मीटिंग में करीबन 250 लोगों के साथ Video Conferencing Call आसानी से करवा सकते हैं…

और अगर आपके पास Google Account नहीं है, तो भी आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल Free Sign Up करके कर सकते हैं…

Google Meet Kaise Download Karen – गूगल मीट कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों अगर आप Google Meet App का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको यह App डाउनलोड करनी होगी, अब इसे डाउनलोड कैसे करना है, चलिए मैं आपको बताती हूं :

अगर आप Android Phone का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको Google Meet App, Google Play Store से डाउनलोड करनी होगी; इसका लिंक मैंने आपको नीचे दिया हुआ है :

Google Meet App For Android Phone : Google Play Store

और अगर आप IOS का इस्तेमाल करते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी अपने IOS Version के लिए Google Meet डाउनलोड कर सकते हैं..

Google Meet App For IOS User : App Store

Laptop Me Google Meet Kaise Download Kare – Laptop Me Google Meet Kaise Chalaye

चलिए जानते हैं कि आखिर कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करें ? अगर आप Google Meet को अपने कंप्यूटर में चलाना चाहते हैं; तो उसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी; Google Meet आपके Web Browser में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है;

मेरा यहां वेब ब्राउज़र से तात्पर्य है, जैसे Google Chrome, Yahoo, Mozilla Firefox आदि से; आप अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में; अपने Google Account से Sign In करें और Google Meet App का इस्तेमाल करना शुरू करें…

यहां मैंने आपको Google Meet का लिंक दिया हुआ है; इस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट Google Meet के Sign In पेज पर पहुंच जाएंगे..

Link For Google Meet Click here

Google Meet Kaise Chalate Hain – How To Use Google Meet

देखिए दोस्तों आज के समय में भी काफी लोग ऐसे हैं, जो Google Meet App से वाकिफ नहीं है; तो अगर आपको Google Meet App का इस्तेमाल करना नहीं आता है; तो उसके लिए कोई चिंता करने की बात नहीं है; मैंने नीचे यहां Step-By-Step, Google Meet कैसे इस्तेमाल करते हैं ? इसकी पूरी प्रोसेस बताई हुई है; अगर आप मेरे इन Steps को पूरी तरह फॉलो करते हैं; तो आप आसानी से जान जाएंगे कि आखिर | Google Meet Kaise Chalate Hain |

Google Meet Me Video Conferencing Kaise Kare

Step 1 :

सबसे पहले आपको Google Meet App को डाउनलोड करना होगा, उसे Install करने के बाद, आप उसे Open करें..

Step 2 :

Google Meet App को खोलते वक्त, आपसे कुछ Google की तरफ से Permissions मांगी जाएंगी, आपको उन सभी को Allow करना है..

Step 3 :

Google Meet App में Sign Up करने के लिए आपको सिर्फ अपने Google Account यानि Gmail Account से Login करना है…

Step 4 :

आप जैसे ही Google Meet App में Sign In/ Login कर लेते हैं, तो आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी..

Step 5 :

आपको उसी स्क्रीन पर, दो ऑप्शंस दिखाई देंगे :

  • New Meeting : अगर आप कोई नई मीटिंग शुरू करना चाहते हैं; तो इसके लिए आपको यहां New Meeting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा…
  • Meeting Code : और अगर आप किसी और की मीटिंग को Join करना चाहते हैं; तो उसके लिए आपको Meeting Code की आवश्यकता होगी; Meeting Code आपको उन्हीं के द्वारा प्रदान किया जाएगा; जिन्होंने यह मीटिंग आयोजित की है..

 यह भी पढ़ें : Mobile Me Email ID Kaise Banaye

Conclusion

इन सभी Steps को Follow करके आप Google Meet का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं; उम्मीद है दोस्तों, आपको समझ आया होगा कि Google Meet Kaise Chalate Hain और आखिर Google Meet का इतना इस्तेमाल क्यों किया जाता है; दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो; तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!