Skip to content
Home » Blog » IPL Free Me Kaise Dekhe 2022 | Free Me IPL Kaise Dekhe

IPL Free Me Kaise Dekhe 2022 | Free Me IPL Kaise Dekhe

IPL Free Me Kaise Dekhe : चलिए आप जानते हैं IPL Match Online कैसे देख सकते हैं; यह तो हम सभी जानते हैं कि पूरे भारत में आईपीएल का जुनून लोगों के सर पर बहुत ही ज्यादा है, क्योंकि आईपीएल एक ऐसा खेल है, जो कि पूरे भारत में बहुत ही रोमांचक तरीके से देखा और खेला जाता है…

सन 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी, पर इसी के साथ आईपीएल ने बहुत ही अद्भुत रिकॉर्ड बनाए थे; इसी वजह से आईपीएल बच्चों से लेकर बड़ों तक के दिमाग में ऐसा छप गया है, जैसे कहा जाए तो यह हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण सा भाग हो गया है…

आईपीएल हर साल खेले जाने वाला एक ऐसा खेल है जो कि पूरे भारतवर्ष में बहुत ही उल्लास से  खेला और देखा जाता है; जिसमें भारतीय नागरिक बहुत ही रोमांचक तरीके से इस खेल को देखने का लुफ्त उठाते हैं..

असल में, हर साल भारत सरकार आईपीएल खेल पर करोड़ों रुपए खर्च करती है, और इसी के साथ BCCI और लीग में खेले जाने वाले सभी खिलाड़ियों को आईपीएल लीग से काफी फायदा होता है; यही वजह है कि पूरे देश भर के सभी खिलाड़ी इस आईपीएल लीग में हिस्सा होने का सपना देखते हैं; चलिए अब जानना शुरू करते हैं कि आखिर IPL Free Me Kaise Dekhe ?

IPL 2022 Match Live Kaise Dekhe – IPL Live Streaming

अगर हम बात करें, IPL Match Live देखने की, तो इसके लिए हमारे पास तो तरीके होते हैं, या तो हम स्टेडियम में जाकर आईपीएल मैच को लाइव देखें और या तो हम अपने घर बैठे-बैठे TV पर आईपीएल मैच लाइव देखें..

आज के समय में, हमारी टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा विकसित हो गई है कि अब हम सिर्फ टीवी और स्टेडियम में  जाए बिना भी IPL Match Online Live देख सकते हैं, कैसे? जी, अब आप चाहे विश्व के किसी भी कोने में हो कर भी आईपीएल मैच ऑनलाइन देख सकते हैं…

सिर्फ और सिर्फ अपने मोबाइल की मदद से; असल में ऐसे काफी सारे एप्लीकेशन अब उपलब्ध हो गई है, जिससे कि आप घर बैठे अपने फोन पर ही IPL Free Me Kaise Dekhe | IPL Free Me Kaise Dekhe Online  देख सकते हैं..

IPL Live - IPL Free Me Kaise Dekhe

Free Me IPL Dekhne Wala App

1. IPL Live on Hotstar App

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल रोजाना करते आ रहे हैं, तो आपको भली-भांति पता होगा Hotstar App के बारे में; अगर नहीं पता है, तो मैं आपको बता देती हूं कि Hotstar App एक ऐसा एप्लीकेशन है, जो कि पूरे विश्व में  No. 1 Application में से एक है, क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको सिर्फ ना कि IPL Live की सुविधा देती है और साथ ही यह एप्लीकेशन आपको सभी तरह के टीवी शो को भी Live दिखाती है..

PC Me Live Cricket Match Kaise Dekhe

Step 1:

सबसे पहले आपको Hotstar App की Official Website पर जाकर Hotstar App को Download करना पड़ेगा,

Step 2:

इसके बाद आप अपने App को खोलिए और उसमें सबसे ऊपर Sports का ऑप्शन लिखा होगा, उस पर क्लिक करिए |

Step 3:

आपको नीचे Cricket का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर भी क्लिक करिए |

Step 4:

उस समय जो भी Match Live होगा, वही आपको देखने को मिलेगा |

Step 5:

आप उस पर क्लिक करेंगे, तो आप आराम से IPL Match Live देख सकते हैं |

Mobile Me IPL Live Kaise Dekhe

Step 1:

सबसे पहले आपको अपने Google Play Store में जाकर Hotstar App को डाउनलोड करना होगा,

Step 2:

इसके बाद आप अपने Hotstar App को खोलिए,

Step 3:

अब आपकी स्क्रीन पर Sports नाम का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें

Step 4:

यहां आपको Cricket का ऑप्शन दिखाई देगा, उसको सिलेक्ट करें

Step 5:

जो भी उस समय मैच लाइव चल रहा होगा, वही आपको देखने को मिलेगा

तो उस मैच पर क्लिक करके आप आसानी से IPL Match Live देख सकते हैं..

Read Also : Dream11 Kaise Jite – Tips & Tricks

2. Thop TV Live Streaming App

अगर हम बात करें तो, आपकी तो यह Thop App, आपने बहुत ही कम सुना होगा; क्योंकि यह App नया आया है और यही कारण है, जो यह App अभी तक इतना लोकप्रिय नहीं हुआ है; परंतु आप इस Thop App की मदद से आप IPL Live Streaming बहुत ही आसानी से देख सकते हैं और इसी के साथ आप Movies और टीवी सीरियल जैसी चीजें भी इसी ऐप पर देखी जा सकती हैं..

पर यह आप आपको मोबाइल Google Play Store पर नहीं मिलेगा , अगर आपको इसे डाउनलोड करना है, तो आप अपने Googleपर सर्च करके, इसे आसानी से Download कर सकते हैं …

3. Video Buddy App IPL Live Streaming Free

Video Buddy App मेरे अनुभव से बहुत ही मजेदार ऐप है; इस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से IPL Live Streaming Free देख सकते हैं और साथ ही अगर आप किसी भी Web-series को देखने में रुचि रखते हैं, तो वह भी आप यहां बड़ी आसानी से देख सकते हैं..

इस App को  Login करने के लिए आपको सिर्फ अपनी  Gmail Id की जरूरत पड़ेगी …

Read Also : IPL Time Table, IPL Schedule, Venue

4. D2H Mobile App – Free IPL Live for D2H Subscriber

अगर हम बात करें D2H Mobile App की तो इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए, आपके घर में d2h कनेक्शन का होना जरूरी है; क्योंकि बिना d2h कनेक्शन के आप इस ऐप से आईपीएल मैच लाइफ नहीं देख सकते; आपको यह App प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करते ही आप इस ऐप की मदद से कहीं पर भी आईपीएल मैच लाइव देख सकते हैं..

परंतु इस का कहना है कि अगर आपके घर के कनेक्शन में Sports Channel की सुविधा उपलब्ध है, तभी आप इस D2H Infinity App का इस्तेमाल आईपीएल मैच लाइव देखने के लिए कर सकते हैं..

5. Tata Sky Mobile App IPL Live Streaming

जैसा कि Tata Sky Dish टीवी कनेक्शन में से एक होता है, इसी कारण आप अगर आईपीएल मैच लाइव Tata Sky App पर देखना चाहते हैं; तो सबसे पहले आपके घर में Tata Sky कनेक्शन होना जरूरी है और साथ ही उसमें वह चैनल भी उपलब्ध होना चाहिए, जिस पर आईपीएल मैच Live देखा जा रहा है; तभी आप इस Tata Sky App पर IPL Match Live देख सकते हैं..

इसको Download करने के लिए आप इसकी Official Website पर जाकर और या अपने मोबाइल के Google Play Store में जाकर App को आसानी से Download कर सकते हैं… Download करने के बाद आपको इस App में अपने रजिस्टर्ड नंबर से  Login करना होगा …

6. Oreo TV Live Streaming App – IPL Free Me Kaise Dekhe

Oreo App बहुत ही लोकप्रिय ऐप में से एक है, क्योंकि इस ऐप में आप लगभग 1000 चैनल बिल्कुल फ्री देख सकते हैं; साथ ही आपको यह App एक बहुत ही अच्छी High Quality Video की सुविधा प्रदान करता है.. असल में Oreo App, Airtel TV और Jio TV का ही भाग माना जाता है..

असल में यह Oreo App आपको सभी तरह के Sports Channel और Sony Liv Channel को देखने की सुविधा बिल्कुल ही फ्री में उपलब्ध कराता है..

7. IPL 2022 Live Streaming App Jio TV

आज के समय में जिओ नेटवर्क बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है; अगर आपको आईपीएल मैच लाइव देखना है, तो आप Jio App की मदद से बहुत ही आसानी से आईपीएल मैच लाइव देख सकते हैं; असल में, यह सुविधा सिर्फ Jio Users को ही दी गई है, जो कि Jio TV App का इस्तेमाल करके Free Me IPL Live देख सकते हैं..

 इसके लिए आपके पास जिओ की सिम होनी चाहिए और साथ ही एक स्मार्टफोन होना जरूरी है …

8. Free Live Streaming on Airtel TV For Airtel User

यह बहुत ही फायदेमंद सुझाव है, उन लोगों के लिए जो कि एयरटेल के यूजर से; असल में, अगर आपने एयरटेल का रिचार्ज करवा रखा है, तो आप Airtel TV App की मदद से बहुत ही आसानी से IPL Match Live Free देख सकते हैं..

इसके लिए आपको कोई भी अलग से रिचार्ज कराने की आवश्यकता नहीं होती, परंतु यह सुविधा सिर्फ Airtel Users के लिए ही उपलब्ध होती है …

9. IPL Free TV Channel – IPL Free Me Kaise Dekhe

अगर बात करें टीवी चैनल की, तो हमेशा से क्रिकेट मैच दिखाने का अधिकार शुरू से ही Star Sports Channel को दिया गया है; इसीलिए चाहे इंटरनेशनल मैच हो या फिर घरेलू मैच हो उसका प्रसारण Star Sports Channel पर ही किया जाता है; अब बात करें आईपीएल की, तो इसी प्रकार आईपीएल मैच का प्रसारण भी Star Sports Channel पर ही किया जाएगा..

अब यह बात हुई आपकी घर रहते TV Per IPL Match Live देखने की; परंतु अगर आप भारत से बाहर हैं, फिर भी आप टीवी चैनल पर आसानी से IPL Live देख सकते हैं; किन चैनलों पर IPL Match Live देखा जा सकता है, उन सब की सूची नीचे दी गई है :

SN TV Channel Country Name
1 Star Sports Channel India
2 Lamar TV Channel Afghanistan
3 Channel9 Channel Bangladesh
4 Fox Sports Channel Australia
5 Willow TV , ESPN Channel American
6 Sky Sports Channel UK & Ireland

Read Also : IPL Players Team List Details

Conclusion – IPL Free Me Kaise Dekhe

इस पोस्ट में हमने जाना कि IPL Free Me Kaise Dekhe ? उम्मीद है दोस्तों, आपको यह समझ आया होगा कि IPL Match Live देखने के लिए आपको किन चीजों का इस्तेमाल करना होगा और किन तरीकों का इस्तेमाल करके आप घर बैठे और यह कहे कि विश्व के किसी भी कोने में रहकर भी आप आईपीएल मैच लाइव आसानी से देखते हैं…

उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा; अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!