Skip to content
Home » Blog » Kundli Kaise Banaye | 5 मिनट में कुंडली बनाना सीखे और Kundli Kaise Dekhe ?

Kundli Kaise Banaye | 5 मिनट में कुंडली बनाना सीखे और Kundli Kaise Dekhe ?

Kundli Kaise Banaye – Janam Kundli Kaise Nikale In Hindi : यह तो आपने सुना ही होगा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी ना कभी जन्मकुंडली की जरूरत तो पढ़ी जाती है, असल में कुंडली व्यक्ति के जन्म के समय के सभी ग्रह की स्थिति के अनुसार ही तैयार करी जाती है, जन्म कुंडली एकमात्र ऐसा माध्यम होता है जिसकी मदद से आप अपने भविष्य में आने वाले सभी तरह के अच्छे बुरे घटनाओं का आंकड़ा तैयार करके जान सकते हैं, इसीलिए सभी लोगों को जन्म कुंडली बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है काफी बार आपने यह सुना होगा की जन्म कुंडली बनवाने के लिए आपको किसी पंडित या ज्योतिषी के पास ही जाना पड़ेगा, पर अगर आप यह ऑनलाइन निकालना चाहते हैं तो हम आपको यह तरीका आपने इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं…

janam kundli kaise banaye

दोस्तों यह तो आपने सुना ही होगा कि काफी सारे पंडित और जोशी यह कहते हैं कि जन्म कुंडली में आपको आपके भविष्य में; आने वाली सभी तरह की घटनाएं और समस्याएं की एक झलक पहले से ही जानने को मिल जाती है; जिसकी मदद से आप अपने जीवन में आने वाले समय से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं; अब जैसा आप भगवान ने आपकी तकदीर में लिखा होगा वह तो होना ही है; पर उससे लड़ने की शक्ति आपको जन्म कुंडली के महत्व से ही मिलती है; असर में जन्म कुंडली में हम अपने ग्रह की स्थिति और उससे पढ़ने वाले सभी तरह के प्रभाव को जान सकते हैं…

Free Online Janam Kundli In Hindi – Kundli Kaise Banaye Jate Hain

दोस्तों जन्म कुंडली के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति के ग्रह में जो भी दोष पाए जाते हैं; उसका पता करके और उसका निवारण आप पूजा के द्वारा कर सकते हैं; आपने कई बार या पंडित को कहते हुए भी सुना होगा; कि आपके जन्म कुंडली में यह दोष है और इस दोष से दूर भागने के लिए या फिर यह दोष हटाने के लिए; आपको इस तरह की पूजा करनी होगी, हवन करना होगा..

और सबसे महत्वपूर्ण बात जब भी आप लड़का लड़की की शादी की बात करते हैं; तो सबसे पहले जन्म कुंडली देखी जाती है और उसमें दोनों दूल्हा दुल्हन की गुण का पता लगाया जाता है; यह तो हमारी हिंदू संस्कृति है जिसमें आपको जन्म कुंडली का महत्व देखने को मिलेगा..

दोस्तों यह 2021 है और यह तो आप जानते ही होंगे कि आज के समय में काफी सारी ऐसे Technologies आ गई है; जिसके द्वारा आप अपने कई सारे काम को आसान कर सकते हैं; अब बात आती है जन्मकुंडली की, तो दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर और websites मौजूद हो गई हैं; जिनकी मदद से आप मोबाइल के द्वारा ही अपनी और अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली बनवा सकते हैं; और उसके भविष्य के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं..

दोस्तों कई सारे लोगों का यह प्रश्न होता है कि वह अपने | मोबाइल से जन्म कुंडली कैसे बनाएं | Mobile Se Janam Kundli Kaise Banaye | और साथ ही | Janam Kundli By Date Of Birth Online In Hindi | और | Janam Kundli By Date of Birth And Time In Hindi |जैसे कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च करते आ रहे हैं…

Janam Kundli क्या है – Janam Kundli In Hindi

चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं दोस्तों जन्मकुंडली एक ज्योतिषी चार्ट होता है; जो कि आपको अलग-अलग संकेतों और ग्रहों को मिलाकर आपके 12 ग्रहों में विभाजित यानी Divide किया जाता है; जन्म कुंडली का पहला ग्रह अग्रवंशी से शुरू होता है और बाकी का ग्रह घड़ी की विपरीत दिशा में गिने जाते हैं…

यह सभी ग्रह व्यक्ति की स्थिति और ज्योतिष से संबंधित पहलू को और ज्यादा परिभाषित करते हैं; जैसी कई सारे लोग होते हैं कि वह अपने करियर, रिश्ते और पैसे से संबंधित प्रश्न अपने ज्योतिषी से पूछते हैं; तो आपके ज्योतिषी भी आपकी जन्म कुंडली को देख कर ही आपके भविष्य के बारे में अनुमान लगाकर बताते हैं; वह आपके ग्रहों की स्थिति के आधार पर ही आपकी जन्मकुंडली में राशियों का परिवर्तन होता दे आपको आपका का भविष्य बताते हैं…

Janam Kundli Kaise Banaye – जन्म कुंडली कैसे बनवाएं ?

दोस्तों जन्म कुंडली के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति की वर्तमान, अतीत और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं; इसके लिए आपको जन्म तारीख, स्थान और समय बताना होता है; दोस्तों जिसके आधार पर आपकी जन्मकुंडली तैयार करी जाती है…

पहले के जमाने में ऐसा होता था कि बच्चे के पैदा होते ही सब लोग पंडित के पास चले जाते थे और उसके सही समय जन्म समय, नाम, तारीख आदि बताकर उस बच्चे की जन्म कुंडली बनवा लिया करते थे…

आज के समय में भी लोग जन्म कुंडली बनवाने के लिए ज्योतिषी के पास जाते हैं परंतु ऐसे कुछ ही लोग होते हैं कि बच्चे के जन्म होते हैं लोग जन्म कुंडली बनवा लेते हैं; ज्यादातर लोगों को जरूरत तब पड़ती है जब वह शादी करने जा रहे होते हैं क्योंकि तब आपको लड़का लड़की के गुण मिलाने होते हैं..

कम पैसों में ही अपनी जन्म कुंडली तैयार

दोस्तों आप यह तो जानते ही हैं कि आज के समय में महंगाई कितनी हो गई है; तो ज्योतिषी भी आप की जन्म कुंडली देखने और बनवाने के लिए फीस भी बहुत ज्यादा लेते हैं; आप ऐसे में कैसे अपने जन्म कुंडली बनवा सकते हैं ? तो हमें आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से जन्म कुंडली बनवा पाएंगे, बस आपको अपने फोन में Application को डाउनलोड करना है और आसानी से आप कम पैसों में ही अपनी जन्म कुंडली तैयार करके पा सकेंगे..

दोस्तों यह है कि मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि आपको Free में जन्म कुंडली बनवा कर देता है, ऐसे काफी सारे तरीके होते हैं जो की जन्म कुंडली बनाने में मदद करते हैं, वैसे तो यह सभी तरीके ज्योतिषी के द्वारा ही करे जाते हैं और यह इन जन्म कुंडली पर आप यकीन कर सकते हैं, अगर आपको फिर भी कोई प्रश्न मन में उठता हो तो आप अपनी इस जन्मकुंडली को अपने पंडित या ज्योतिषी के पास ले जाकर दिखा सकते हैं…

Online Kundli Kaise Banaye In Hindi – जन्म कुंडली ऑनलाइन फ्री हिंदी

दोस्तों अगर आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य या किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली बनवाने चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन अपने मोबाइल का उपयोग करके जन्मकुंडली बहुत ही आसानी से बना सकते हैं, ऑनलाइन जन्म कुंडली बनाने से आपका समय भी बचेगा और साथ में आपके पैसे की भी बचत होगी, इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा :

  1. सबसे पहले आपको अगर | Online Janam Kundli | बनवाने है, तो freekundli.com की वेबसाइट पर विजिट करना होगा; यहां दिए गए लिंक से भी आप आसानी से इस वेबसाइट पर visit कर सकते हैं..
  2. दोस्तों आप आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको नाम, जन्म समय, जन्म तिथि भरनी होंगी और सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा;
  3. जैसे ही आप को Submit के बटन पर क्लिक कर देंगे; तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा; जिसमें आपको जन्म कुंडली देखने को मिल जाएगी; इस जन्म कुंडली को आप | Kundli In Hindi | डाउनलोड कर सकते हैं और इसे प्रिंट कर कर भी रख सकते हैं..

Mobile Me Kundli Kaise Banaye – Janam Kundali Banane Wala Apps

दोस्तों कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि Janam Kundli Apps के द्वारा कैसे बनाई जा सकती है ? इसके लिए आपको हम नीचे कुछ Steps बता रहे हैं आप उन्हें फॉलो करें :

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) को खोलना है; और AstroSage Kundli : Astrology को अपने फोन में डाउनलोड करना है,
  2. इस ऐप को Install करने के बाद आपको इसे खोलना है और आपको इसमें अपनी भाषा का चुनाव करना है; और फिर Next के बटन पर क्लिक कर देना है..
  3. अब आपको यहां पर एक नया खाता (New Account) बनाने के लिए कहा जाएगा; अगर आप इसे छोड़ना चाहते हैं तो आप छोड़े या Skip के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े..

janam kundli banane wala apps

Kundli Dekhne Ka Tarika In Hindi – Janam Kundali Kaise Dekhe

  • दोस्तों अब आप इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको कई सारे Options देखने को मिलेंगे,
  • इसमें आपको जन्म कुंडली के ऑप्शन पर क्लिक करना है; और फिर जन्म कुंडली के लिए जो भी जानकारी देनी होगी; वह आपको यहां सही-सही भरनी है; और बाद में यहां पर आपको कुंडली दिखाएं के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है..
  • दोस्तों अब आपको यहां पर एक प्रश्न पूछा जाएगा जो कि है : क्या यह जन्म कुंडली आपकी है ? तो यहां पर आप हां के बटन पर क्लिक करें;
  • दोस्तों दोस्तों अब आपके सामने आपके जन्म कुंडली तैयार होकर दिखाई दी जाएगी; अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं; तो नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर कर ले…

Conclusion

तो दोस्तों यहां हमने आपको जन्म कुंडली कैसे बनवाएं ? किस प्रक्रिया को बहुत ही विस्तार से बताया है; उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह प्रक्रिया और यह तरीका समझ आया होगा; अगर आपको फिर भी हमारे इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना हो; तो हमें कमेंट करके बताएं..

Kundli Kaise Dekhe, नाम से जन्म कुंडली बनाना; Naam Se Kundli Kaise Banaye, Navmansh Kundli Kaise Banaye, Prashna Kundli Kaise Banaye, Panchang Se Kundli Kaise Banaye,

Lal Kitab Kundli Kaise Banaye, Kundli Banana Hai Kaise Banaye, Kundli Chart Kaise Banaye, Kundli Kaise Banaye Hindi Me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!