Jio Caller Tune Kaise Set Kare : दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको एक आम सवाल का उत्तर देने जा रहे हैं; यह काफी सारे लोगों के मन में आता है कि अपने फोन में जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? क्या Caller Tune Set करने के लिए आपको किसी App का इस्तेमाल करना पड़ेगा या फिर आप मैसेज के द्वारा भी Caller Tune सेट कर पाएंगे….
Jio Caller Tune Kaise Set Kare – How To Set Caller Tune In Jio In Hindi
दोस्तों यह सोचते हैं, Jio Caller Tune लगाने पर उनके पैसे न कट जाए, असल में अगर हम पहले की बात करें; तो पहले ऐसा हुआ करता था कि आपको जब भी अपने Sim पर या फिर फोन पर Caller Tune लगाना होता था; तो आपको महीने के हिसाब से एक Payment Pay करनी होती थी..
परंतु जब से Jio मार्केट में आया है, तब से Jio Company ने आपको यह सुविधा दी है कि आप मुफ्त (Free) अपने फोन पर अपनी मनचाहे Caller Tune लगा सकते हैं..
जी दोस्तों, आप अपने Jio की Sim पर, बिना किसी Payment या पैसे का भुगतान किए; आप अपनी मनपसंद Caller Tune लगा सकते हैं; अब आपको यह Caller Tune कैसे लगानी है ? यह हम आपको इस पोस्ट ने विस्तार से बताने जा रहे हैं….
Jio App Se Jio Caller Tune Kaise Set Kare – How To Set Caller Tune In Jio Without Jiosaavn
दोस्तों अब बात आती है कि आप अपने मोबाइल फोन से फ्री (Free) में ही Jio की Caller Tune कैसे लगा सकते हैं ? Jio की Caller Tune लगाने के लिए वैसे तो 4 तरीके उपलब्ध है; परंतु हम पहले Jio Apk के द्वारा ही, आप Jio की Caller Tune कैसे लगा सकते हैं ?
Jio Caller Tune App – जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ?
- दोस्तों अगर आपको Jio Caller Tune लगाने में कोई परेशानी आ रही है, तो आपको अपने फोन में Jio Music App को डाउनलोड करना है, यह App आपको Google Play Store पर Jio Saavn Music & Radio के नाम से मिल जाएगा; आपको वहां से इस App को डाउनलोड करना है…
- इसके बाद आपको इस आपको अपने फोन में Install कर लेना है और इसे खोलना है और इस Apk में आपको अपने फोन नंबर से Sign Up करना है; Sign Up आप उसी नंबर से करें, जिस नंबर से आपके पास Jio की सिम हो…
- अब जैसे ही आपका यह Open हो जाता, तो आपके Home पर ही आपको एक Search का Option दिखाई दे रहा होगा; उस पर Click करें और जिस भी गाने कि आप अपने फोन में Caller Tune लगाना चाहते हैं; उस गाने को सर्च बॉक्स पर सर्च करें…
- जैसे कि मैं आपको उदाहरण के लिए बता दूं कि आपको गाना लगाना, Thodi Jagah; यह गाना आपको आपकी Search List में दिख जाएगा और आपको फिर इसे Play करना है…
- जैसे ही आप इस गाने को Play करेंगे, तो आपके सामने Set Jio Tune का एक Option दिखाई देगा; उस Option पर आप क्लिक करें..
- यह सब करने के बाद, आपके फोन पर आपकी चुनी गई Jio Caller Tune Activate हो जाती है; आपको बस कुछ समय का इंतजार करना है कि जब आपके फोन में Jio Caller Tune लग जाए..
Message Se Jio Caller Tune Kaise Set Kare – जिओ मोबाइल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें
दोस्तों यहां हम आपको Jio Caller Tune Set करने के 4 तरीके बताने जा रहे हैं; इन चारों में से आप कोई भी एक तरीका अपना अपने फोन में Jio Caller Tune सेट करने, काफी आसान से तरीके हैं; आप बहुत ही आसानी से इन्हें अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं..
दोस्तो सबसे पहले बात आती है कि आप, बिना किसी App के, अपने फोन में Jio Caller Tune कैसे सेट करें ? क्या यह संभव है ? तो दोस्तों, यह तो होंगे कि आप बिना किसी App की मदद से भी अपनी फोन सेट कर सकते हैं; उसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा :
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन में अपना Messaging App Open करना;
- इसके बाद आपको यहां एक मैसेज Send करना होगा, मैसेज में आप JT टाइप कर दें और यह 56789 पर भेज दे..
- दोस्तों कुछ देर बाद ही आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपको Caller Tune के गाने की Category पूछी जाएगी; Category जैसे कि Bollywood Songs, International Songs, Regional Songs, Bhojpuri Songs, आदि..
- आप को जिस Movie के गाने का, अपनी Jio Caller Tune पर लगाना है; वह Movie का नाम लिखिए और उसी गाने के Singer का नाम लिखकर इस पर दोबारा मैसेज भेज दे..
Caller Tune
- दोस्तों अब आपको जिस भी Category की Caller Tune अपने फोन में सेट करनी हो, उस Category के आगे की कर्म संख्या (S.no.) को आप टाइप करके भेज दें; जैसे कि अगर Bollywood की बात करें; तो बॉलीवुड के आगे 1 लिखा हुआ है; तो आप तो 1 को मैसेज में टाइप करके भेज दें…
- दोस्तों अगर आपको किसी गायक या सिंगर (Singer) का गाना अपने Caller Tune में लगाना है; तो आप उस सिंगर का नाम मैसेज में टाइप कर कर भेज दे..
- दोस्तों अब आपके सामने एक Top 10 Latest Caller Tune की List दिखाई जाएगी; उसमें से आपको अपना गाना Select करना है..
- दोस्तों ऐसा करने के बाद आपके पास एक SMS आएगा, जिसमें आपको पूछा जाएगा कि आपको यह वाली Caller Tune अपने सभी Callers के लिए लगानी है; तो आपको 1 बटन को दबाकर रिप्लाई (Replay) करना होगा..
- इसके बाद आपको Caller Tune Confirm करने के लिए, एक मैसेज आएगा जिसमें आपको Y का बटन दबाना है; और इसे आगे दोबारा मैसेज भेज देना है…
दोस्तों अब आपकी फोन में Jio की Caller Tune थोड़ी ही देर में Activate होकर, आपके फोन में लग जाएगी..
Calling Se Jio Hello Tune Kaise Set Kare – How To Set Caller Tune In Jio For Free
दोस्तों कई बार ऐसा होता है, कि जब हम किसी अपने दोस्त को फोन करते हैं, तो हमें उसकी फोन की Caller Tune बहुत पसंद आती है; तो कई बार आप भी सोचते होंगे कि यही Caller Tune में अपने फोन में भी लगा लेता हूं, तो ऐसे में आप किसी और की Caller Tune को कैसे Copy करें ? तो यह भी हम आपको ऐसी पोस्ट में बता देते हैं…
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने दोस्त को फोन करना है; जिसकी Caller Tune आपको सुनना पसंद है,
- जैसे ही आप उसको कॉल करेंगे, तो सामने वाले के कॉल उठाने से पहले; आपको अपने Caller Keypad में * का बटन दबा देना है; ऐसा करने से आप के फोन पर वही Caller Tune Copy होकर Activate हो जाएगी…
- Jio Caller Tune जैसे ही आपके फोन में कॉपी हो जाएगी; तो आपको थोड़ी देर बाद Caller Tune Activate होने का मैसेज भी आ जाएगा…
तो दोस्तों इस तरह से आप Calling के दौरान भी, अपने ही फोन में Jio Caller Tune Set कर सकते हैं…
Jio Caller Tune Change Kaise Kare – Jio Caller Tune Change
दोस्तों अगर आपने जो Caller Tune अपने फोन में Set करिए, वह आपको पसंद नहीं आ रही है; यार कुछ समय बाद से Change भी करना चाहते हैं; तो आप पूरी उसी प्रोसेस (Process) को फॉलो (Follow) करें,
जिस तरह से आपने नई Caller Tune अपने फोन में लगाई थी; उसी तरह से आप दोबारा अपनी नई Caller Tune अपने फोन में लगाएं; इससे आपकी फोन की पुरानी Caller Tune हट जाएगी और आपकी New Caller Tune आपके फोन में सेट हो जाएगी…
Read Also : Delete Photo Wapas Kaise Laye 2022 – मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं ?
Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare
दोस्तों अब कई बार ऐसा होता है कि आपको अपने फोन की Caller Tune को ही Deativate करना होता है; अब ऐसे में आप अपने फोन में लगी हुई; Jio Caller Tune Ko Kaise Deactivate Kare, तो इसका भी सुझाव हम आपको बता देते हैं …
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Jio के नंबर से 56789 पर एक मैसेज भेजना होगा, जिसमें आपको STOP लिखना है..
- मैसेज भेजने के कुछ समय बाद ही; आपके फोन की Jio Caller Tune Deactivate कर दी जाएगी..
- और जैसे ही यह Caller Tune आपके फोन से Deactivate हो जाती है; तो आपके फोन पर ही Confirmation का मैसेज भेज दिया जाएगा..
Read Also : Free Fire Kaise Khelte Hain 2022 – Free Fire Gameplay New Tricks And Tips
Conclusion
तो दोस्तों इसमें हमने आपको बताया, इस पोस्ट में हमने आपको | Jio Caller Tune Kaise Set Kare | जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करे ? इस बारे में पूरी जानकारी दी है; उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी सहायक होगी और साथ ही आप अपने फोन में Jio Caller Tune Free में लगाने में सक्षम रहे होंगे….
Pingback: Facebook Se Video Download Kaise Kare | फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करें ?