Skip to content
Home » Blog » PUBG Ban In India – क्या भारत में आज रात से PUBG बैन हो गया है ?

PUBG Ban In India – क्या भारत में आज रात से PUBG बैन हो गया है ?

PUBG Ban in india

Pubg Ban In India : दोस्तों हम सभी जानते हैं Pubg इंडिया में खेले जाने वाला सबसे ज्यादा गेम है, हालांकि यह इंडिया में सबसे पहले नंबर पर आता है; हाल ही में यह खबर आ रही है इंडिया में Pubg बैन हो गया है, क्या सच में भारत में Pubg Ban हो गया है | Pubg Ban in India | क्या यह खबर सही है तो चलिए मैं आपको इस आर्टिकल के द्वारा इसकी सच्चाई बताती हूं…

PUBG Ban In INDIA From Today ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारी केंद्रीय सरकार ने इंडिया में 117 एप्स के साथ PUBG Mobile और PUBG Lite भी बैन किया था; इसी कारणवर्ष PUBG Mobile और PUBG Lite हमारे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और Apple IOS ऐप से हट गया था; इसी वजह से कोई भी Pubg प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकता था,

पर फिर भी जिन यूजर्स के पास Pubg एप्लीकेशन उनके फोन में पहले से ही मौजूद था; सिर्फ वही यूजर्स Pubg खेल पा रहे थे; Pubg Corporation ने यह घोषणा की है; जिसमें लिखा है कि इंडिया में चाहे वह Pubg Mobile हो या Pubg Light; दोनों ही एप्लीकेशन की Services और Access बंद किया जा रहा है….Pubg Ban In India

Pubg Mobile Ban Today

मतलब अब इंडिया में  जिन भी User के पास फोन में Application डाउनलोड है, अब वह भी Pubg नहीं खेल सकते; आपकी जानकारी के लिए मैं बताना चाहती हूं आप जैसे ही Pubg ऑन करते हैं आपको उसके सामने एक नोटिफिकेशन दिखाई देगी जिसमें लिखा होगा “Server अभी व्यस्त है कृपया बाद में कोशिश करें, “Error Code : Restricted Area” दर्शाया होगा नीचे दिए गए फोटो के अनुसार:

Pubg-Error

भारत में अब PUBG Mobile और PUBG Lite दोनों ही एप्लीकेशन पूरी तरह से आज से बंद हो गई है…

PUBG Corporation ने फेसबुक पर अपनी सारी सेवाएं समाप्त करने की घोषणा करी थी, PUBG Corporation ने लिखा था प्रिय जन,  2 सितंबर 2020 को Ministry of Electronics and Information Technology ने Tencent games के लिए यह आदेश जारी किया था कि उनको PUBG Mobile और PUBG Lite एप्लीकेशन दोनों को ही भारत में सभी प्रकार की सेवाएं और उनके एक्सेस को पूरी तरह से बंद करनी होंगी…

और साथ ही यह भी कहा है यूजर के डाटा की सुरक्षा Pubg ने हमेशा से प्राथमिकता दी है; और हमेशा से उन्होंने भारत में लागू डेटा सुरक्षा कानून और उनके नियमों का भी अच्छे से पालन किया है; उन्हें यहां से जाने का बेहद अफसोस हो रहा है PUBG Mobile और PUBG Lite को दिए; आपके समर्थन और आपके प्यार के लिए आप सभी को धन्यवाद कहते हैं “

PUBG Kyu Ban Hua Hai

दोस्तों हम सभी को पता है 2 सितंबर 2020 को हमारी केंद्रीय सरकार ने यह घोषणा की थी; कि वह चाइनीस के 117 एप्स के साथ PUBG Mobile और PUBG Lite को भी बेन कर रहे हैं; मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहती हूं Pubg Apps Chinese नहीं है; क्योंकि यह एक कोरियन गेम है जो कि Bluehole के द्वारा बनाया गया है…

कोरियन गेम के मैन्युफैक्चर (manufacturer) ने चीन की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी Tencent के साथ एक  साझेदारी की थी; ताकि चीन गेमिंग मार्केट में अपनी जगह बना सके, हम सभी जानते हैं; भारत और चीन के बॉर्डर के बीच हो रहे लड़ाई के चलते; सब भारतीयों ने चीनी प्रोडक्ट्स को बायकाट कर रखा है…

इसी के चलते भारत सरकार ने भी चाइनीस ऐप को भारत में बंद करने का सोचा और उन्होंने इस बात पर अमल भी किया; पहले उन्होंने 59 ऐप्स भारत में बेन किए; उसमें हमारा पॉपुलर ऐप Tik Tok भी शामिल था; जो की तुरंत प्ले स्टोर से  भी हटाया गया और साथ ही उसकी सभी सर्विसेज और एक्सिस को इंडिया में पूरी तरह बंद किया गया…

भारत में Pubg को इसलिए बैन किया है क्योंकि भारत सरकार को पता चला था; कि PUBG Corporation में सेव हुए भारतीयों का डाटा सुरक्षित नहीं है; वह कंपनी डाटा को चोरी कर किसी और देश में ट्रांसफर कर रही है; इस बात के चलते हमारी केंद्रीय सरकार ने PUBG Mobile और PUBG Lite को भारत में पूरी तरह से बैन करने का आदेश जारी किया…

Conclusion

मैं जानती हूं दोस्तों Pubg बैन होने से हमारी काफी युवा पीढ़ी उदास है; पर उम्मीद है कि PUBG Corporation कोई तरीका जरूर निकालेगी और भारत में Pubg दोबारा वापस लाएगी..

अगर आपको Pubg से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!