Skip to content
Home » TALLY/GST » Tally Prime Features 2022 – Tally New Updates Hindi

Tally Prime Features 2022 – Tally New Updates Hindi

Tally Prime Kya Hai : चलिए अब बात करते हैं टैली में आने वाले नए फीचर की, जी मैं में बात करने जा रही हूं Tally Prime Features की,  Tally ERP9 के बाद यह फीचर Tally Solutions Company द्वारा अपडेट किया गया है | Tally Prime, Tally ERP9 के मुकाबले बहुत ही अलग माना जा रहा है | ऐसा क्यों कहा जा रहा है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं :

tally prime

Tally Kya Hai – Tally Prime In Hindi

देखिए, Tally Solutions Company द्वारा इस  नए फीचर को उपलब्ध कराया गया है | इन्होंने अब Tally ERP9 Software के बाद नया फीचर अपडेट किया है, जिसका नाम Tally Prime रखा गया है | Tally Prime Update लाने का सिर्फ एक ही मकसद है कि आप Tally Software को पहले से ज्यादा आसानी से इस्तेमाल कर सके |

Tally Prime Software में आपको एक तो Tally View, Tally ERP9 से थोड़ा अलग दिखेगा | अलग ऐसा है कि पहले आपको Tally ERP9 में Tally View, पीले और हरे रंग का दिखता था,  परंतु इस Tally Prime Software में आपको Tally View नीले और सफेद रंग में दिखेगा |

देखिए, Tally Prime Software का सबसे महत्वपूर्ण अपडेट यह है कि यह सॉफ्टवेयर आपको सभी रिपोर्ट बड़ी आसानी से दिखा सकता है और साथ ही आपको किसी भी अकाउंट से संबंधित कोई रिपोर्ट तैयार करनी हो तो यह एक ही जगह पर रिपोर्ट तैयार करने की सुविधा प्रदान करता है |

Tally Prime Launch Date

देखिए, Tally Solution Company द्वारा Tally Prime Software 9 नवंबर 2020 को रिलीज किया गया था |

Tally Prime Features – Tally Prime Update

देखिए, Tally Prime Software नए-नए फीचर साथ लाया गया है | तो चलिए Tally Prime Features के बारे में विस्तार से जानते हैं :

  • Tally Prime Software में आप को सबसे पहला नया फीचर दिखेगा Tally View का | असल में Tally Prime Software एक नया Tally Display लेकर आया है, जिससे कि Tally Prime Software, आपको एक सरल और नए Experiences प्रदान करेगा |
  • Tally Prime Software, पुराने Tally Version Software के मुकाबले एक नए और आसान नेविगेशन (Easy Navigation) की सुविधा उपलब्ध कराएगा |
  • Tally Prime का सबसे महत्वपूर्ण अपडेट यह है कि इस सॉफ्टवेयर में आपको एक से ज्यादा Comprehensive Reports  देखने की सुविधा मिलेगी |
  • साथ ही Tally Prime Software आपको Accounting में एक Fast Speed प्रदान करेगा |
  • Tally Software में आपको एक नई Facility देखने को मिलेगी, जिसका नाम है Support Multitasking Facility, इस ऑप्शन की मदद से आप काफी सारे काम एक साथ कर सकते हैं | एकाउंटिंग की भाषा में कहा जाए तो यह सॉफ्टवेयर हमें Multitask Work की भी Facility उपलब्ध करवाता है |
  • और साथ ही आपको इस सॉफ्टवेयर में एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा जो है Dropdown Menu Support |

Tally Prime 

देखिए, Tally Prime Software Download करने के लिए आपको सबसे पहले Tally Solutions की Official वेबसाइट पर जाना होगा | वहां से आप Tally Prime को डाउनलोड कर सकते हैं और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट Tally Prime को डाउनलोड कर सकते हैं :

Tally Prime Software Download 

Tally Prime Shortcut Keys

इस नए Tally Prime Software Version में काफी चीजें बदल कर आई हुई है | अगर हम बात करें, पुराने Tally Versions की तो उसके मुकाबले इस टैली वर्जन की Shortcut Keys में काफी बदलाव आया है | तो चलिए जानते हैं इसकी Basic Shortcut Keys के बारे में :

  • Company Select Shortcut Keys In Tally Prime :  Tally ERP9 में कंपनी सिलेक्ट करने की Shortcut Keys F1 हुआ करती थी, परंतु इस Tally Prime सॉफ्टवेयर में आपको Company Select करने के लिए Alt+F3 Shortcut Keys का इस्तेमाल करना होगा |
  • Copy And Paste Shortcut Keys In Tally Prime :  Tally ERP9 में आप को कॉपी करने के लिए Ctrl+Alt+ C इस्तेमाल करना होता था, परंतु इस Tally Prime सॉफ्टवेयर में किसी भी चीज को Copy करने के लिए आप को Ctrl+C Shortcut Keys का इस्तेमाल करना होगा |
  • Tally ERp9 में किसी भी चीज को पेस्ट करने के लिए हम Ctrl+Alt+V का इस्तेमाल करते थे, परंतु इस Tally Prime सॉफ्टवेयर में आपको किसी भी चीज को Paste करने के लिए Ctrl+V Shortcut Keys का इस्तेमाल करना होगा |

Tally Prime price

देखिए, Tally Prime Price In India नीचे दिया गया है, यह Prices 18.3.2021 को अपडेट किया गया था :

tally prime price

Tally Prime Customer Care Number

नीचे दिए गए नंबर पर आप कॉल करके Tally Prime से जुड़े हुए कोई भी प्रश्न को यहां कॉल करके पूछ सकते हैं | Tally Solutions की तरफ से यह टोल फ्री नंबर Customer सेवा के लिए उपलब्ध कराया गया है :

Tally Prime Support Customer Care Number  :1800 425 8859

Read Also : GST Tally Shortcut Keys In Hindi | Tally Tricks List 

Conclusion

ऊपर दिए गए इस पोस्ट में Tally Prime In Hindi | Tally Prime क्या है ? Tally Prime की Features क्या है और Tally Prime Shortcut Keys के बारे में जाना है | Tally Prime से जुड़े हुए और Shortcut Keys का pdf में आपको जल्द ही provide करवाऊंगी और साथ ही इससे जुड़े हुएअपडेट भी, मैं आपको इस वेबसाइट पर अपडेट करती रहूंगी |

अगर आपके मन में Tally Prime से जुड़े हुए कोई भी प्रश्न आता है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं | उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!