Skip to content
Home » Apps » Top 5 Stylish Video Banane Wala Apps | वीडियो बनाने वाला एप्स डाउनलोड 2022

Top 5 Stylish Video Banane Wala Apps | वीडियो बनाने वाला एप्स डाउनलोड 2022

Video Banane Wala Apps : Google Play Store पर ऐसे काफी सारे ऐप्स आपको देखने को मिलेंगे, जो कि काफी सारे वीडियो बनाने वाले एप्स की लिस्ट में गिने जाते हैं. पर उनमें से सिर्फ 2% ऐसे होते हैं, जो भी असल में Video Editor के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं. और उन्हें डाउनलोड करने लायक बनाया जाता है. असल में Google Play Store पर या फिर iOS के App Store पर, ऐसे सैकड़ों आपको वीडियो बनाने वाले एप्स मिलेंगे.

जो कि यह दावा करते हैं कि वह आपको एक अच्छी क्वालिटी (Quality) और अच्छे Features के साथ Video Editing के फीचर्स देंगे. पर मैं यहां आपको वह लिस्ट देने जा रही हूं, जो कि बहुत ज्यादा पॉपुलर है. और जिनके फीचर्स आपको किसी दूसरे App में देखने को नहीं मिलेंगे. आप हमारे इस पोस्ट पर पूरा भरोसा कर सकते हैं, यह बहुत ही एक सर्वे करने के बाद, हम यहां पर यह लिस्ट लेकर तैयार करके, यहां पोस्ट किए हैं. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताना शुरू करते हैं…video banane wala apps

Summary Of Article Show

Video Banane Wala Apps – वीडियो बनाने वाले एप्स

तो दोस्तों ऐसे ही काफी सारे ऐप्स आपको देखने को मिलेंगे, जो की Video Editing के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. पर सभी Video Editing Wale App में कुछ ना कुछ अलग Features आपको देखने को मिलते हैं. अब आप हर एक फीचर के लिए, हर एक ऐप को डाउनलोड तो नहीं करेंगे ना.

ऐसा करेंगे तो एक बेवकूफी होगी तो हम आपको यहां पर वह Best Video Editing App बता रहे हैं, जिसमें आपको हर तरह का फीचर मिलेगा. और जिसकी मदद से आप अपने वीडियो की किसी भी तरह की एडिटिंग कर सकते हैं, जैसे कि

  • Instagram Reels, Josh, MX TakaTak और Moj App के लिए भी Video Editing कर सकते हैं,
  • Youtube Shorts और Youtube Channel के लिए भी Video Editing App, इन एप्स के द्वारा कर सकते हैं.
  • आप अपने Photo का Collection करके भी यहां से एक वीडियो बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.
  • अपने Whatsapp Status और एक Photo Slideshow का वीडियो भी, आप इन्हीं वीडियो एडिटिंग एप के द्वारा बना सकते हैं.

तो दोस्तों यहां हमने आपको एक Overview दिया है. जिसमें हमने आपको कुछ एप्स के बारे में उनकी खास फीचर्स के बारे में एक छोटी सी टेबल दी है. जिससे कि आपको बहुत ही आसान रहेगा, किसी भी आपको Compare करना.

सबसे अच्छा Video बनाने का App

Video Editor के नाम  Features Of Video Editor App
AndroVid Compress, Lip Syncing, Extract Audio, Reverse
Inshot Video Maker Stylish Videos, Photo Slideshow, Aspect Ratio
KineMaster Green Screen, 4K Export, Voice-Over
Magisto by Vimeo Photo to Video, Online Editing, Movie Effects
PowerDirector Video Stabilizer, Chroma-key, Intro Maker
Video Guru For YouTube Free Music Library, Intro Maker, FX Effects
Vlogit App Voice Overs, Stickers, Thumbnail Creator
VN Video Editor Keyframe, Multi-layer Editing, No Watermark
YouCut Editor Compressor, Without Watermark, Trim & Split

एक विडियो Editor में कौन से Features होने चाहिए?

दोस्तों आज के जमाने में सबसे अहम फीचर यही आता है कि ” चाहे वह कोई भी Video Editing App हो, ना हो, पर उनमें यह सब Features होना तो, अनिवार्य ही है और जरूरी भी है, ताकि आपको किसी बेकार वाले ऐप के चंगुल में ना फंसे”.

  • Speed Control,
  • Split & Trim,
  • Audio Adjustment
  • और उसके Animation

अगर आप कोई भी वीडियो मेकर (Video Maker) को डाउनलोड करते हैं. तो यह जरूर ध्यान रखें कि उस आप की Quality हमेशा High Quality होनी चाहिए. और वह आपको एक Creative Video की तरह Editing Feature दे सके.

BEST Video Banane Wala Apps – 2022 Update

यह App खास क्यों है ?

क्योंकि इन्हीं एप्स के द्वारा, मोबाइल से चलाने वाले ज्यादातर Youtubers और Video Creators, इन सभी ऐप्स का ही इस्तेमाल करते हैं, अपनी वीडियो को एडिटिंग करने के लिए.

1. KineMaster – Photo Video Banane Wala Apps 

तो दोस्तों सबसे पहला ऐप आता है KineMaster यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर Video Maker App है. वैसे तो यह एप्प बिल्कुल फ्री है, और साथ में इसकी काफी सारी फीचर्स भी ऐसे हैं, जिसके लिए मोबाइल Creators सबसे ज्यादा इसी Application का इस्तेमाल करते हैं.

Cost/Price Free And Paid
Star Rating 4.4+ Ratings
OS/Platform Android, iOS, Chromebook
Key Features 4K Export, Reverse, Slow-Mo, Chroma Key, Voiceover,
App Installs 100 Million+
App Developer KineMaster Corporation

KineMaster में आपको काफी सारे Advance Features देखने को मिलेंगे. और अगर कहा जाए, तो जो फीचर Paid में मिलते हैं. लगभग 22 फीचर्स, आपको यहां पर फ्री में दिए जाएंगे.

इस App के खास बात यह है कि

“जो भी फीचर्स, कंप्यूटर में इस्तेमाल करते हैं, तो वह आप बहुत ही आसानी से इस एप के द्वारा इस्तेमाल कर पाएंगे.”

इस Application में आपको लगभग 2500 से भी ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे :

  • इसमें आपको Slowmo का फीचर मिलेगा,
  • Reverse करने का फीचर्स मिलेगा,
  • Voice Over करने का भी फीचर मिलेगा,
  • Animations, Stickers, Transitions, Fonts, Images जैसे काफी सारे फीचर्स आपको App पर देखने को मिल जाएंगे.

Kinemaster की एक खास बात और है कि “यह आपको 4K Video भी बना कर दे सकता है”

KineMaster की सबसे बेहतरीन Features

  1. इसमें आपको Chroma Key दिया गया है,
  2. इसमें आप बहुत ही आसानी से Slow Motion और Reverse जैसी वीडियो बहुत ही आसानी से बना सकते हैं,
  3. आप किसी भी Edited Video को दोबारा Edit यहां पर कर सकते हैं,
  4. अगर आप अपनी खुद की आवाज Voice और किसी अन्य Music को डालकर, अपनी वीडियो के Sound में Effect डालना चाहते हैं तो यह भी आपको फीचर यहां पर मिल जाएगा,
  5. वैसे तो यह एक Photo Video Banane Wala Apps है,
  6. आप अपनी वीडियो में Color Adjustment और Creative भी कर सकते हैं,
  7. सबसे बड़ी बात यह है कि यह ऐप Editor Choice की लिस्ट में शामिल हो चुका है.

KineMaster Video Editor में कुछ कमियां

  • दोस्तों अगर आप इसका फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इसमें से KineMaster का Watermark नहीं हटा सकते,
  • KineMaster आप सिर्फ अपने मोबाइल में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, यह ऐप आप कंप्यूटर में इस्तेमाल नहीं कर सकते.
  • दोस्तों KineMaster का Application Size थोड़ा Heavy होता है, इसलिए यह 1GB RAM वाले फोन में अच्छे से नहीं चल पाएगा. तो इसके लिए कम से कम 2 GB वाला फोन तो होना ही चाहिए.

KineMaster में किसके लिए Video बना सकते हैं ?

  1. इसमें आप अपनी Instagram Reels, Stories और Feed की वीडियो बना सकते हैं,
  2. अपने Youtube Channel की वीडियो, Youtube Channel के Youtube Shorts भी यहां पर बना सकते हैं,
    Facebook की Stories और Feed भी यहां पर बना सकते हैं,
    जैसे कि Moj App, Josh App और MX TakaTak की Videos भी यहां पर आप बना सकते हैं.

2. PowerDirector – Video Apps

दोस्तों PowerDirector, वीडियो बनाने वाला ऐप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है. इसमें आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

इसकी खास बात यह है कि इन सभी फीचर्स की वजह से ही यह Google की तरफ से, Google Play Store में Editor Choice की लिस्ट में शामिल किया गया है.

Cost/Price Free And Paid
Total Reviews 1.5 Million+
Top Features Video Stabilizer, Chroma-key, 4K Videos, Voice Changer,
OS/Platform Android, iOS, MacOS, Windows,
Developer CyberLink Corp.
App Installs 12 Crore+

दोस्तों इसमें आपको काफी सारे Advance Features देखने को मिलेंगे, जैसे कि

  • Copyright Free Materials,
  • Chroma-Key,
  • Video Stabilizer
  • Effects, आदि

आपके लिए यह 1 +point होगा कि अगर आप एक ही Youtuber है, तो इस एप के द्वारा आप अपने Youtube Channel की Intro Video इसके द्वारा बहुत ही आसानी से Animated Titles के द्वारा बहुत अच्छा Edit कर सकते हैं.

PowerDirector के जबरदस्त Features

  1. इसमें सभी Portrait Aspect Ratio का फीचर इसमें उपलब्ध है,
  2. इसमें आप वीडियो की Voice को बहुत ही आसानी से Change कर सकते हैं,
  3. आप इस एप के द्वारा अपनी वीडियो की Speed को Slow में और Fast भी कर सकते हैं,
  4. अगर आप ज्यादा हिलने वाली Videos बनाना चाहते हैं, तो इस एप के द्वारा आप अपनी वीडियो को Stabilize कर सकते हैं,
  5. आप Chroma Key के द्वारा अपनी मनचाही Background लगा सकते हैं,
  6. इसमें आपको Intro Video बनाने का भी फीचर में मिलेगा,
  7. आप आसानी से Slideshow Video भी बना सकते हैं,
  8. इस ऐप की खास बात यह है कि यह ऐप का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फोन में और अपने कंप्यूटर में, यानी कि दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

PowerDirector Video Editor App की कुछ दिक्कतें

  • अगर आप इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसका Watermark आप नहीं हटा सकते,
  • अगर आपका फोन छोटे प्रोसेसर (Processor) वाला है, तो इसमें आप यह एक बहुत ही धीमा कार्य करेगा,
  • इस ऐप में आपको Ads भी देखने को मिल सकते हैं.

PowerDirector किस तरह के Video के लिए Best है ?

  1. जैसे कि Whatsapp Status जैसी Videos,
  2. आपकी Instagram Reels और उसके IGTV Video बनाने के लिए,
  3. वैसे तो यह Youtube Video के हर प्रकार की Video के लिए Best है,
  4. जैसे कि Gaana Hotshot, Moj App, MX Takatak, और Josh App जैसी एप्स के लिए.

3. GoPro Quik – Photo Se Video Banane Wala App

दोस्तों अगर आप Vlog बनाने की इच्छा रखते हैं, और आपको ऐसा कोई कैमरा नहीं मिल रहा है. या फिर ऐसा कोई ऐप नहीं मिल रहा है और जो भी आपके Vlogging Video को और ज्यादा बढ़िया बना सके. तो आपका इंतजार यहां पर आकर खत्म होता है. क्योंकि को GoPro एक ऐसा ऐप है, जो कि आपको खास करके Vlogging Camera देता है.

Cost/Price Free to Use
Total Reviews 900K+
Top Features 360 Degree Videos, No Watermark, SlowMo & Freeze, Music Library,
OS/Platform Android & iOS Phones
Developer GoPro, Inc.
App Installs 15 Million+

बस आपको इसमें Tap, Tap, Tap, Tap और आपका वीडियो बनकर यहां तैयार हो जाएगा. दोस्तों इसका UI इतना ज्यादा Simple है, कि यह कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से सीख सकता है.

इसमें आपको इसकी खास बात यह है दिखाई देगी की, यह ऐप आपको बिना Copyright वाले Music ही देगा.

और साथ में ऐसा एप के द्वारा आप अपनी Vlog वाली वीडियो को बहुत ही आसानी से Slow Motion में कर सकते हैं, Reverse भी कर सकते हैं, और अपने द्वारा Fast भी कर सकते हैं.

GoPro Quik App के खास Features

  1. यह आपकी एक Without Watermark वाला ऐप है. इसमें अगर आप कोई भी वीडियो Edit करेंगे, तो आपको आपका Watermark देखने को नहीं मिलेगा.
  2. इसमें आप 360-degree वाली वीडियो भी बहुत ही आसानी से बना सकती हैं,
  3. आप इस ऐप को अपने Android फोन में और iOS फोन में फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं,
  4. इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन और बहुत ही अच्छे Transitions और Effects देखने को मिलेंगे,
  5. GoPro Quik App का ऐप कैमरा भी आसानी से Control कर सकती है,
  6. इसमें आप किसी भी वीडियो की किसी भी फोटो की वीडियो बनाकर और उसका Slideshow बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं,
  7. इसमें आपको काफी सारी Premium Theme भी दिए जाएंगे,

GoPro Quik App Video Maker की कुछ समस्याएं

  • यह आपको 4K Video बनाकर नहीं दे सकता,
  • वह वीडियो किस प्लेटफार्म के लिए बढ़िया है,
  • इसमें आप तो अब Whatsapp Status के लिए वीडियो बना सकते हैं,
  • MX Takatak और Instagram Reels की Editing भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं,
  • Youtue Video & Youtube Shorts की वीडियोस बना सकते हैं,
  • आप इसमें Live Video और Vlogging की वीडियोस को आसानी से Edit कर सकती हैं,

4. FilmoraGo – Vlog Video Banane Wala Apps

दोस्तों फिलहाल के लिए तो FilmoraGo लाखों Youtubers और Vloggers की सबसे पहली पसंद मानी जा रही है. और सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी इसी ऐप को किया जा रहा है पैसे के लिए. तो FilmoraGo Software एक Wonder Share कंपनी में बनाया था और इसे मार्केट, Google Play Store पर लॉन्च किया गया था.

Cost/Price Free & Paid
Top Features Non-Copyright Music, Video Effects, Stickers, Stylish Texts
App Installs 5.2 Crore+
Total Reviews 6 Lac+
OS/Platform iOS, Android, Desktop
Developer Wondershare Technology Ltd.

इसमें आपको काफी सारे बहुत ही अच्छे Features देखने को मिलेंगे, जैसे कि FilmoraGo, Pro Video Editor में से एक है, जिसे खासकर लोग Smartphone के लिए ही इस्तेमाल करते हैं. इसमें आपको काफी सारी Features देखने को मिलेंगी, जैसे की Video Effects, Stickers, Streaming का, Music Library और Transition जैसे फीचर्स.

और इसी के साथ-साथ आप अपनी वीडियो को एक HD Quality में Export करके, अपनी फोन गैलरी में Save कर सकते हैं.

इसका इंटरफेस बहुत ही ज्यादा Easy और Simple है. अगर कोई Beginner इस ऐप का इस्तेमाल कर रहा है, किसी भी वीडियो को Edit करने में, तो वह बहुत ही जल्दी कर पाएगा और बहुत ही आसानी से कर लेगा.

FilmoraGo की खास विशेषता

  1. वैसे तो यह अब बिल्कुल फ्री है,
  2. आप इस एप के द्वारा अपनी वीडियो के Background को बहुत ही आसानी से Blank कर पाएंगे,
  3. इसमें आपको 200 से भी ज्यादा Stickers देखने को मिलेंगे और इस्तेमाल करने को मिलेंगे,
  4. इसमें आपको वीडियो को Trim और Cut करने का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा,
  5. यह ऐप आपको 1000 से भी ज्यादा की Royalty Free Music उपलब्ध कराता है,
  6. इसमें आप तो वीडियो में आसानी से Glitching, Flame, Blur और VCR जैसे Effects का इस्तेमाल करके वीडियो को और अच्छा Edit कर सकते हैं.

FilmoraGo – वीडियो बनाने वाला ऐप की खामियां

  • दूसरे एप्स की तरह इस में भी आपको Watermark हटाने को नहीं मिलेगा,
  • इस ऐप में आप किसी भी Full HD Video को Render नहीं कर पाएंगे,

FilmoraGo को किस प्रकार के वीडियोस के लिए अच्छा है ?

  1. सबसे पहले ही है Youtube की वीडियोस के लिए अच्छा है,
  2. Instagram की Reels और उसकी IGTV Videos के लिए अच्छा है,
  3. और फेसबुक पर बनाई जाने वाली वीडियोस के लिए यह बहुत ही अच्छा ऐप माना गया है.

5. Video Guru – YouTube Video Banane Wala Apps

इस ऐप को खास करके Youtube Channel की Youtube Videos को Edit करने के लिए ही बनाया गया है, इसीलिए इसका नाम Video Maker For Youtube रखा गया है.

Cost/Price Free to Use
Total Reviews 1.6 Million+
Top Features Video Compressor, No Watermark, Non-copyright Music, Intro Maker,
OS/Platform Android Smartphones
Developer InShot Inc.
App Installs 5 Crore+

वैसे के लिए तो एक ही Youtube Video को Edit करने के लिए, आपको काफी सारे फीचर्स की जरूरत पड़ती है जैसे कि

  • Trim और Split Feature,
  • Voice Over Sound Feature,
  • Multi Layer Editing Feature,
  • Copyright Free Music आदि.

यह सब आपको Video Guru के ऐप में देखने को मिलेंगे. और इसी के साथ आपको इसके अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जैसे कि Glitch And Transition Effects, Intro Maker, Filters, Aspect Ratio आदि.

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह Video Editor App, आपको एक Without Watermark वाली वीडियो बना कर देता है. और आप बिना किसी वॉटर मार्क के, अपने वीडियो को अपनी Gallery/Phone में Save कर सकते हैं, और जहां मर्जी से Upload कर सकते हैं.

और अगर इसमें खास बात यह भी है कि यह वीडियो को Compress करके उसके Size को छोटा बना देता है, जिससे कि अगर आप अपनी वीडियो को कहीं पर भी अपलोड कर रहे हैं, तो वहां पर आपको आपका Uploading Time और Data दोनों ही बच जाता है.

Video Guru की दमदार Features

  1. यहां पर आप अपने Youtube Channel के लिए, Intro Video बना सकते हैं,
  2. Ratio को बदलने का ऑप्शन दिया तो यहीं पर मिल जाएगा,
  3. यहां आपको कई तरह के Effects देखने को मिलेंगे,
  4. आप आसानी से वीडियो को बैकग्राउंड को Blur कर सकते हैं,
  5. इसमें आपकी वीडियो का Slow Motion होना भी संभव है,
  6. आप तो एक HD Quality Video को Edit करके आसानी से, अपनी गैलरी में Export कर सकते हैं.

Video Guru- वीडियो बनाने वाला ऐप के Disadvantages

  • इसमें आपको Chroma Key देखने को नहीं मिलेगी,
  • और यह ऐप आप सिर्फ और सिर्फ Android फोन में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आप इसे iOS और कंप्यूटर, दोनों में ही इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे,

Video Guru में किसके लिए वीडियो बना सकते हैं?

  1. एप्स सबसे ज्यादा पॉपुलर और Famous, Youtube की Videos को Edit करने के लिए यह माना गया है.

Stylish Video Banane Wala Apps

Stylish Video Edit करने वाले App की लिस्ट हमने आपको नीचे दी गई दे दी है, जिसकी मदद से आप आसानी से कुछ और Videos Apps के बारे में जान पाएंगे:

  • Videoshop,
  • Film Maker Pro,
  • Scoompa Video
  • Movavi Clips
  • Pixgram
  • WeVideo Video Editor

तो दोस्तों यह सभी ऐप एक Stylish Video Editing करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, आप इसे डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते हैं.

Top 10 Paisa Kamane Wala App – Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2022

PC/Computer के लिए Video Banane Ka Apps

दोस्तों ऐसे कई सारे ऐप्स होते हैं जो कि आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं. पर अगर आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में वीडियो Editing करनी है. तो आप को हम यहां पर एक Next Level की Video App की लिस्ट दे रहे हैं.

यह अब बिल्कुल फ्री और सबसे बेहतरीन ऐप है, जिसकी लिस्ट हमने आपको नीचे दी है :

  • Shotcut
  • HitFilm Express
  • OpenShot Video Editing Software
  • Blender – Most Popular
  • Lightworks

इसके कुछ फीचर्स आपको Premium देखने को मिलेंगे. अगर आपको जो भी सॉफ्टवेयर पसंद आता है, और उसके फीचर्स इस्तेमाल krna चाहते हो, तो आप उसके Premium Features को खरीद कर, अपने वीडियो को और अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Blender, एक सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला सॉफ्टवेयर है, जो कि खासकर कंप्यूटर में Video Editing के लिए इस्तेमाल किया जाता है, यह ऐप बिल्कुल Free App Software है..

Conclusion

तो दोस्तों आज के समय में Video Editing की Skills होना एक बहुत बड़ी बात मानी गई है. क्योंकि काफी सारी कंपनी और काफी सारे ऐसे Platforms से जहां पर Videos की Editing करने के लिए Jobs दी जाती है. और ऐसे Video Creator में जाते हैं, जो कि उन्हें एक अच्छी वीडियो एडिटिंग करके दे सके.

तो अगर आप एक अच्छे Video Editing Skills रखते हैं. तो आपके लिए Future में जॉब बहुत ही आसानी से आपको मिल. बस आपको अपने Skills को और ज्यादा अच्छा करना है, जिसके लिए आप हमारे नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते हैं :

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में वीडियो बनाने वाले एप्स में से कोई एक अच्छा सा ऐप डाउनलोड करना है,
  2. उसके बाद आपको Youtube पर जाकर Tutorials देखने हैं और उनसे सीखने की कोशिश करनी है,
  3. Youtube की Tutorials देखकर आप, समझे कि आप कौन से Funtions का इस्तेमाल, किस तरह की Video Editing के लिए कर सकते हैं,
  4. Stylish Videos बनाने का ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें,
  5. आप अपनी आप सबसे ज्यादा Portrait और Shorts Videos बनाना सीखे,
  6. एक Video Editing सीखने के लिए, आपको ज्यादा से ज्यादा, एक महीना देना होगा, जिसमें आप बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे.

FAQs – Video Banane Wala Apps 2022

दोस्तों ऐसे काफी सारे प्रश्न होते हैं, सवाल होते हैं, जो कि एक New Video Creator जाना चाहता है. इसीलिए हम आपको यहां पर कुछ Frequently Asked Questions का Answer दे रहे हैं, जो कि आपके कुछ प्रश्नों का जवाब यही दे देगा :

Ques 1. क्या मोबाइल में Youtube के लिए Video बना सकते हैं ?

Ans. यह संभव है कि आप अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो चैनल के लिए किसी भी तरह की वीडियो बना सकते हैं, और उसे Edit करके अपने Youtube Channel पर अपलोड कर सकते हैं.

Ques 2. सबसे Top वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है ?

Ans. मैं अपनी राय यही देना चाहूंगी, सबसे ज्यादा टॉप वीडियो बनाने वाला ऐप, PowerDirector है. क्योंकि इसी ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा लोग करते हैं. और इसके अलावा आप Kinemaster और Inshot, FilmoraGo जैसी वीडियोस ऐप बनाने वाले एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Ques 3. Youtubers कौन सा Video Editor इस्तेमाल करते हैं ?

Ans. तो दोस्तों वैसे तो मोबाइल Youtuber पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल Kinemaster, PowerDirector, FilmoraGo App का इस्तेमाल करते हैं. और अगर हम बात करें बड़े Youtubers की, तो वह सबसे ज्यादा इस्तेमाल Final Cut Pro, FilmoraGo, Premium Pro, और PowerDirector का ही इस्तेमाल करते हैं.

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह वीडियो बनाने वाला ऐप्स की पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको किसी भी तरह का प्रश्न पूछना हो या फिर सुझाव चाहिए हो, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बता,एं हम आपका हर प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!