Skip to content
Home » Blog » Whatsapp Se Payment Kaise Kare | Whatsapp Se Paise Kaise Transfer Kare

Whatsapp Se Payment Kaise Kare | Whatsapp Se Paise Kaise Transfer Kare

Whatsapp Se Payment Kaise Kare : चलिए आज हम बात करने वाले हैं Whatsapp Payment की, आखिर लोग कैसे Whatsapp से Payment करते हैं ? आज के इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं कि | Whatsapp Se Payment Kaise Kare | देखिए दोस्तों Online Payment तो बहुत तरीके से की जाती है, काफी Apps तो आप इस्तेमाल भी करते होंगे, जैसे कि Paytm, UPI, Bhim, आदि..

यह Apps हमें Money Transfer करने में मदद करती हैं; मनी ट्रांसफर करने के लिए ऐसे ही Whatsapp ने नया अपना फीचर लॉन्च किया है i.e. Whatsapp Payment का; जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों को कितने भी पैसे भेज सकते हैं; तो चलिए इसके बारे में जानते हैं..


Whatsapp Se Payment Kaise Kare – व्हाट्सएप से पेमेंट कैसे करें ?

हाल ही में Whatsapp में एक नया Feature Launch हुआ है; दोस्तों जिसका नाम है Whatsapp Payment; आप इसके नाम से ही जान गए होंगे कि Whatsapp से आप पैसों की Payment कर सकते हैं..

जी हां दोस्तों, आप अब Whatsapp से ही पैसों की लेनदेन कर सकते हैं; Whatsapp Payment को National Payment Corporation Of India की सहायता से डिजाइन किया गया है,

दोस्तों, Whatsapp Payment उपयोग करने के लिए Whatsapp का Update होना बहुत जरूरी है, तभी आप Whatsapp App से आसानी से Whatsapp Payment कर पाओगे, Whatsapp Payment Unified Payments Interface (UPI) पर आधारित है, दोस्तों Whatsapp से Payment करना बहुत आसान है, चलिए मैं आपको अब इसके बारे में Step-By-Step विस्तार से बताती हूं..


Whatsapp Payment Kya Hai – What Is Whatsapp Payment In Hindi

दोस्तों Whatsapp Payment एक पैसे लेनदेन की प्रक्रिया है; जैसे कि आप जानते होंगे कि फोन पर Paytm, UPI Transfer, Google Pay, यह सभी Apps आपके बैंकों से पैसों का लेनदेन करते हैं; उसी प्रकार अब Whatsapp से भी आप पैसों का लेनदेन कर सकते हैं; बस अब आपको अपने Whatsapp में Whatsapp Payment Feature को Active करना होगा..

सबसे पहले आप को, Whatsapp को Play Store में जाकर Update करना होगा; तब आपको Whatsapp Payment का ऑप्शन दिखाई देगा, इसे हमें Enable करना है, तो चलिए मैं आपको अब बताती हूं, Whatsapp Payment को Enable कैसे करेंगे ? जानने के लिए आप यह पोस्ट पढ़ते रहिए…


Whatsapp Payment Option Ko Enable Kaise Karenge

 चलिए जानते हैं Whatsapp Payment के ऑप्शन को Enable करने के लिए कौन-कौन से Steps करने होंगे :

Note : आपको अपने दोस्त या एक ऐसे व्यक्ति की मदद लेनी होगी, जो पहले से ही Whatsapp Payment इस्तेमाल करता हो, जिसका Whatsapp Payment Enable हो ..

Step 1:

आप अपने दोस्त के फोन में अपना Whatsapp खोलिए,

Step 2:

यहां आपको Attached Icon का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करिए,

Step 3:

यहां आपको Documents, Camera, Gallery, Audio, Payment, Location और Contact के ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां पर आपको Payment ऑप्शन पर क्लिक करना है,

Step 4:

और फिर आप Whatsapp Payment Request भेजिए, फिर आपको एक Notify का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करिए,

Step 5:

इसके बाद आपको Whatsapp पर Payment ऑप्शन दिख जाएगा; Payment Option देखने के लिए, आप अपने फोन में Whatsapp खोलिए और जो आपको ऊपर की दाएं तरफ को तीन बिंदु दिखाई दे रही हैं; उन पर क्लिक करिए,

Whatsapp Se Payment Kaise Kare

अब आपको Payment Option अपने ही फोन में  दिखाई दे जाएगा, इसी के साथ आप अपनी Whatsapp से Payment की Process को आगे बढ़ा सकते हैं..


Whatsapp Payment Set Up Kaise Kare – Whatsapp Se Paise Kaise Transfer Kare

चलिए अब जान लेते हैं कि Whatsapp Payment Set Up Kaise Karte Hai, तो चलिए शुरू करते हैं :

Step 1:

सबसे पहले हमें Whatsapp Update करना होगा, इसके लिए आप अपने Play Store पर जाइए और Whatsapp को सर्च करिए; अगर आपका Whatsapp पहले से Updated है तो वहां पर आपको Open का ऑप्शन दिखाई देगा;

और अगर आपका Whatsapp update करना होगा; तो आपको वहां Update का ऑप्शन दिखाई देगा; तो उस Update के ऑप्शन पर क्लिक करिए…

Step 2:

अब आप अपना Whatsapp खोलिए, यह आपको ऊपर से दाएं तरफ को तीन बिंदु (Three Dots) दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करिए, तब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे :

  • Payment History
  • Payment Method

Step 3:

Payment Method के ऑप्शन पर जाइए, वहां आपको Add Payment Method का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करिए, इसके बाद आपको Getting The List Of Banks का ऑप्शन दिखाई देगा,

उस पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारी बैंकों के नाम दिखाई देंगे, आप जिस भी बैंक से Payment करना चाहते हैं, उस बैंक को चुनिए और अपने Whatsapp Number से Attached कर दीजिए,

बैंक चुनने के बाद आपका Whatsapp Number आपके बैंक से लिंक हो जाएगा, इसके बाद आपको एक Verify का SMS आएगा, Verification पूरी होने पर आपका बैंक एकाउंट से Whatsapp Payment से पूरी तरह जुड़ चुका होगा,

और इसी के साथ आपका Whatsapp Payment Set Up की प्रक्रिया पूरी हो जाती है,


Whatsapp Payment Kaise Kare

चलिए हम जानते हैं कि Whatsapp Payment से पैसे आखिर कैसे भेजे जाते हैं, तो चलिए जानना शुरू करते हैं :

Step 1:

सबसे पहले आपको Whatsapp ओपन करके, उसके ऊपर की दाई ओर दिए गए, तीन बिंदु को क्लिक करना होगा, जिसमें आपको Payment का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन को क्लिक करिए,

Step 2:

यहां आपको New Payment का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर भी क्लिक करिए; इसी के साथ आपके सामने एक नई लिस्ट खुल जाएगी, उस लिस्ट में से आपको उस दोस्त का नाम Select करना है; जिनको आप पैसे भेजना चाहते हैं,

Step 3:

अब आपको Amount पूछा जाएगा, यहां आप उतना Amount डालिए; जितना आप अपने दोस्त को पैसा भेजना चाहते हैं, और इसके बाद आप अपना UPI Password डालिए,

Step 4:

पैसे भेजने के बाद आपको बैंक की तरफ से एक SMS आएगा; जिसमें आपको बताया गया होगा कि आपके बैंक से इतना पैसा अभी Debit हुआ है,

इसी के साथ आपके Whatsapp से Payment करने की प्रक्रिया भी पूरी हो जाती है,

यह भी जाने : Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye


Conclusion

देखिए दोस्तों आज के समय में भी कम ही लोग जानते होंगे कि Whatsapp को सिर्फ Message या Status लगाने के लिए ही इस्तेमाल नहीं किया जाता, बल्कि अब Whatsapp में नया फीचर लॉन्च होने के कारण, Whatsapp से हम किसी भी दोस्त या व्यक्ति को Online Payment भी भेज सकते हैं…

इस पोस्ट में हमने जाना कि | Whatsapp Se Payment Kaise Kare | और आखिर फोन में क्या-क्या चीजें चाहिए होती है, एक Whatsapp Payment Set Up करने के लिए, दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!