Skip to content
Home » Others » Aadhar Card Se Loan Kaise Le 2022 | घर बैठे आधार से लोन कैसे ले सकते हैं ?

Aadhar Card Se Loan Kaise Le 2022 | घर बैठे आधार से लोन कैसे ले सकते हैं ?

Aadhar Card Se Loan Kaise Le : दोस्तों आपने यह तो सोचा ही नहीं होगा कि आपका आधार कार्ड कितने काम का है. आपने सोचा है कि सिर्फ आप के Aadhar Card के जरिए ही आप किसी भी Bank से Loan ले सकते हैं ? Aadhar Card Se Loan Kaise Le ? आप सोच रहे होंगे कि मैं मजाक कर रही हूं, पर दोस्तों ऐसा नहीं है, आधार कार्ड एक ऐसा Document बन गया है, जिसकी मदद से आप अपना हर काम आसानी से कर सकते हैं. बात करें बैंक से लोन लेने की तो आप बैंक से लोन भी आधार कार्ड की मदद से बहुत ही आसानी से ले सकते हैं…

असल में ऐसा होता है कि आधार कार्ड में कई सारी जानकारियां हमारी रजिस्टर्ड होती है, जैसे कि आपके Photo, Fingerprints, आपकी Personal Details, आपके आधार कार्ड पर ही मिल जाती है. तो सामने वाले व्यक्ति को सिर्फ आपका आधार कार्ड नंबर ही चाहिए होता है, आपकी Verification करने के लिए. तो चलिए अब हम यह जान लेते हैं कि आप आखिर आधार कार्ड से कैसे लोन ले सकते हैं | Aadhar Card Se Loan Kaise Milta Hai |

Aadhar Card Se Loan Kaise Le

Aadhar Card Se Loan – Aadhar Card Se Loan Lena Hai

जैसे कि आप आधार कार्ड की बात करें, तो सरकार ने आधार कार्ड से संबंधित कई सारी योजनाएं भारत शुरू की है. सिर्फ आधार कार्ड की मदद से आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं; और ऐसे ही काफी सारी कंपनियां ऐसी हैं, जो कि आप को लोन देने के लिए तैयार हुए हैं…

अगर आप बैंक में जाते हैं, तो आपको कई सारे Documents दिखाने पड़ते हैं, और उन्हें देने पड़ते हैं, किसी भी छोटे लोन को लेने के लिए; पर दोस्तों यह बहुत ही आसान तरीका है कि आप सिर्फ आधार कार्ड से ही लोन की प्रक्रिया को पूरा कर सकें…

असल में आधार कार्ड की जानकारी को देखते हुए, कुछ कंपनियां ऐसी सामने आई हैं, जो कि खुद से सिर्फ आधार कार्ड की मदद से आपको लोन देगी…

आपको किसी भी बैंक का चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी…

अब यह तो हम सभी जानते हैं कि जीवन में कभी ना कभी ऐसा वक्त आ ही जाता है, जब लोगों को लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है; तो घबराने वाली बात नहीं है, जो भी लोग लोन की अपेक्षा रखते हैं, वह आसानी से अपने आधार कार्ड के जरिए, किसी भी कंपनी से लोन ले सकते हैं…

आधार कार्ड से लोन कैसे लें – Aadhar Card Se Loan Lene Ka Tarika

दोस्तों असल में भारत सरकार ने अब फिलाल में सभी सरकारी और प्राइवेट सेवाओं को अपने आधार कार्ड से ही जोड़ दिया है, और कुछ अभी भी बाकी हैं जिन पर काम चल रहा है; अब अगर आप किसी भी बैंक में आधार कार्ड दिखाना होगा और वहां आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी…

पर दोस्तों अगर आप सिर्फ आधार कार्ड की मदद से लोन लेना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है; और बहुत ही अच्छा तरीका है, जहां आपको वक्त भी ज्यादा जाया नहीं करना होगा; दोस्तों आधार कार्ड से लोन लेने के लिए, आपको एक Online Apply करना पड़ेगा…

इसके लिए क्या प्रक्रिया होगी, वह हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं; पर मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं, अगर आप आधार कार्ड की मदद से लोन ले रहे हैं, तो आपको ज्यादा से ज्यादा एक लाख तक का ही लोन मिल सकता है, और यह भी होना जरूरी है कि जो भी रकम आप लोन ले रहे हैं, उस रकम को चुकाने के लिए आप इतने सामर्थ्य हो…

मेरा मतलब है कि जो भी रकम, आप लोन लेंगे, वह आपको चुकानी ही होगी; अगर आप उसके लिए सक्षम नहीं हुए; तो आपको आगे चलकर थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है..

चलिए दोस्तों अब हम यह जान लेते हैं कि आपको आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कौन कौन से Documents या फिर कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ेगी; तो चलिए इसके बारे में जाना शुरू करते हैं…

Aadhar Card Se Loan Lene Ke Liye – Loan के लिए आवश्यक Documents

दोस्तों यह भी जानना जरूरी है कि अगर आप लोग Loan ले रहे हैं, तो आपको कौन-कौन सी चीजों की आवश्यकता पड़ेगी; तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं, अगर आप लोन ले रही हैं; तो आपके पास बैंक में खाता होना जरूरी है; और क्योंकि असल में बिना बैंक अकाउंट के कोई भी लोन नहीं देता है…

क्योंकि यह भी आपने सुना ही होगा, Loan की रकम कभी भी आपको नगद नहीं दी जाती है; वह हमेशा आपके बैंक अकाउंट में ही Deposit करी जाती है; तो इसके लिए आपको आपका :

  • Aadhar Card,
  • Pan Card,
  • Bank Passbook (बैंक के खाते की पासबुक)

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility) – Aadhar Card Se Loan Milta Hai

दोस्तों अगर आप पर आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ योग्यता भी होनी चाहिए; मतलब कि किसी भी व्यक्ति को लोन लेने के लिए कुछ चीजें मायने रखती हैं, जो कि होना जरूरी है जैसे…

  • जो भी व्यक्ति आधार कार्ड से लोन लेना चाहता है, वह भारत का ही नागरिक होना चाहिए..
  • जो भी व्यक्ति आधार कार्ड से लोन लेने के लिए Apply कर रहा है, वह 18 साल से अधिक उम्र का होना चाहिए..
  • लोन लेने के लिए आपके पास अपना Mobile Number और E-mail ID आईडी होना जरूरी है…
  • अगर आप पहले भी कहीं से लोन ले चुके हैं और अभी भी वह लोन आपके ऊपर चल रहा है, तो इस मामले में आपको आधार कार्ड से लोन नहीं ले पाएंगे| ध्यान रखें कि आपका कोई भी पुराना लोन नहीं चल रहा हो..
  • आपके पास आपका Bank Account, Pan Card और Aadhar Card होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है…
  • जो भी व्यक्ति लोन ले रहा है, वह लोन चुकाने के लिए सक्षम होना जरूरी है..

Online आधार कार्ड से लोन Ke Liye Apply Kaise Kare

दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किसी भी लोन को लेने के लिए Online Apply कैसे कर सकते हैं ? तो चलिए दोस्तों अब हम आपको उसकी पूरी प्रोसेस बता देते हैं; जिसकी मदद से आप Online Aadhar Card Se Loan Lene Ka Tarika जान पाएंगे; बस आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना है :

Step 1:

दोस्तों सबसे पहले आपको Aadharhousing.com की वेबसाइट पर Visit करना है..

Step 2:

जैसे ही आप इस वेबसाइट को खोलेंगे, तो आप को यहां पर कई सारे Options दिखाई दे रहे होंगे; यहां पर आपको I Want To Apply के Option पर क्लिक करना है..

Aadhar Card Se Loan Milta Hai

Step 3:

अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी; जिसमें आपको पूछा जाएगा कि आपको किस तरह के लोन की आवश्यकता है; दोस्तों आपको जिस भी तरह की लोन की आवश्यकता हो; उसी तरह का लोन का चुनाव करके, इसको Select करें…

Step 4:

दोस्तों अब आपके सामने एक फॉर्म (Form) खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी Personal Details भरनी है, जैसे कि

Aadhar Card Se Loan Lena Hai

  • सबसे पहले आप अपना नाम भरें,
  • अपना Mobile Number डालें,
  • अपनी E-mail ID डालें,
  • अब आप अपनी जन्मतिथि (Date of Birth) भरे यहां पर,
  • आप जिस भी राज्य में रहते हैं, उस राज्य (State) को Select करें,
  • अब आप अपने लोकल एरिया (Local Area) का आधार केंद्र (Aadhar Kendra) का चुनाव करें,
  • आप अपने Area का पिन कोड (Pin Code) भरें,
  • अब आपको जो लोन की राशि लेनी है, उसे Select करें,
  • आपकी मासिक आय (Monthly Income) कितनी है वह भरे,
  • आप किस तरह का काम करते हैं, वह व्यवसाय (Occupation) का चुनाव करें,

Loan लेने की Request

Step 5:

दोस्तों जिस भी कंपनी से आप लोन लेंगे, उस कंपनी की तरफ से आपको एक कॉल आएगा; उस कॉल का समय का कुछ ना Decide करना है ; मेरे कहने का मतलब है कि जिस भी समय आप वह कॉल उठा सकते हैं, उस समय का चुनाव करें..

Step 6:

दोस्तों अब आपको नीचे दिए गए चेक बॉक्स (Check Box) को Tick करना है और Submit के बटन पर Click कर देना है..

तो इस तरह से दोस्तों आपकी यह Loan लेने की Request, Private Company की तरफ चली जाएगी; अब आपको प्राइवेट कंपनी की तरफ से एक कॉल आएगा; जिसमें वह आपके पास के Area के आधार केंद्र (Aadhar Kendra) में मीटिंग (Meeting) Fix करेगी; जिसमें आपको अपने सभी Documents लेकर जाने हैं…

उस मीटिंग में वह आपके Documents की जांच करेंगे और Verify करेंगे कि क्या आप उनका लोन वापस देने के सक्षम है या नहीं ? और यह भी जांच करेगी कि कि आपके दिए गए Documents सही है या नहीं ? दोस्तों अगर सब कुछ सही रहा और सभी Verification सही रही, तो आपको आपकी लोन की रकम जल्द से जल्द दे दी जाएगी…

Read Also : Jio Caller Tune Kaise Set Kare In Hindi 2022 – जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

Conclusion

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप कैसे घर बैठे आधार से लोन कैसे ले सकते हैं | Only Aadhar Card Se Loan Kaise Le | बहुत ही आसान तरीका है कि आपको घर बैठे ही आधार से Loan Approved करवाने का; ना आपको दूसरे बैंकों में धक्के खाने की जरूरत है; ना आपको इतना वक्त जाया करने की जरूरत है…

बस आपको अपना आधार कार्ड का इस्तेमाल करना है और आपको घर बैठे ही Loan Approved हो जाएगा; उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर फिर भी आपको | Aadhar Card Se Loan Kaise Lenge | आधार कार्ड से लोन लेने में कोई परेशानी हो रही है; तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!