Skip to content
Home » Sarkari Yojna » Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले Apps

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले Apps

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale : देखिए दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं, हमारा भारत काफी डिजिटल होता जा रहा है , भारत में अब काफी चीजों की Services Online कर दी गई है; इससे हमारा कीमती समय तो बचता ही है, परंतु इससे हमें दूसरों के भरोसे रहने की जरूरत नहीं होती, जैसे कि अब बात करें ATM की, यह तो सभी जानते हैं कि ATM की सुविधा भारत में बहुत पहले से ही उपलब्ध करा दी गई है…

शायद आपने काफी बार देखा भी होगा कि अगर आपका ATM का पिन कोड; किसी गलत हाथों में पड़ जाता है, तो आपका बैंक अकाउंट कुछ मिनटों में ही खाली हो जाता है…

इसी वजह से भारत सरकार ने, इससे बचने के लिए आधार कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई है, अब सवाल उठता है, आखिर | Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | अगर आप यह पोस्ट इसी तरह पढ़ते रहेंगे, तो आपको पता चल ही जाएगा कि | Aadhar Card Se Paise Transfer Kaise Kare | तो चलिए शुरू करते हैं….

Aadhar Card se paise kaise nikale

आधार से पैसा निकालने का तरीका – जरूरी दस्तावेज

चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Adhar Se Paise Nikale ने के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है :

  • देखिए दोस्तों, आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आपका आधार कार्ड; आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए,
  • आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके पास Micro ATM का होना भी जरूरी है,
  • आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके पास अपना Original आधार कार्ड  होना जरूरी है,
  •  जो भी नंबर आपने अपने खाते में या आधार कार्ड से लिंक कराया है’ वह मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से पैसे निकालते वक्त होना जरूरी है…

पैसे निकालने में होने वाली समस्याएं

यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत में सभी सेवाओं और योजनाओं  का लाभ उठाने के लिए, आधार कार्ड  होना जरूरी है, जिससे की हमारा भारत आगे बढ़ सके, परंतु आज के समय में भी ऐसे काफी ग्रामीण है, जहां वह नई सुविधाओं से वंचित है, अब जैसे बात करें ATM की, भारत सरकार ने भारत के कोने-कोने में ATM की सुविधा उपलब्ध तो करा दी है…

परंतु आज के समय में भी ऐसे काफी गांव है; जहां पर ATM की सुविधा है तो जरूर; परंतु गांव से लगभग 7-8 किलोमीटर दूर; ऐसे में लोग जब भी ATM से अपने पैसे निकालने जाते हैं; तो उन्हें घंटों का समय लगता है और काफी बार तो ऐसा भी होता है कि ATM में पैसे खत्म होने के कारण; उन्हें खाली हाथ ही वापस आना पड़ता है…

इसी समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार ने यह युक्ति निकाली है; कि वह अब आधार कार्ड से भी पैसे निकाल सकते हैं;

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाली मशीन – Micro ATM Kya Hai ?

अब बात आती है Micro ATM की; आखिर आधार कार्ड से पैसे निकालते वक्त Micro ATM की आवश्यकता क्यों पड़ती है | Micro ATM Kya Hota Hai | चलिए जानते हैं…

देखिए दोस्तों Micro ATM एक तरह का छोटी ATM मशीन की तरह है; अगर समझाया जाए तो यह बिल्कुल हमारे ATM की तरह ही काम करता है; बस फर्क इतना है कि यह साइज में बहुत छोटा और हल्का होता है…

इसे कहीं पर भी लाया और ले जाया जा सकता है; Micro ATM की सुविधा, ग्रामीण इलाकों के लिए की गई है; ताकि गांव के लोग ऐसे अपने आधार कार्ड से अपने गांव में आसानी से निकाल सके…

Micro ATM National Payment Corporation Of India (NPCI) के द्वारा बनाया गया है….

Micro ATM को हम एक तरह का Swipe मशीन भी कह सकते हैं, क्योंकि इसमें Fingerprint Sensor लगा होता है, जिससे  की आप  आधार कार्ड से पैसे आसानी से निकाल भी सकते हैं और साथ ही अगर आपको किसी को पैसे ट्रांसफर करने हैं तो उसके अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं…

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale – आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

तो चलिए अब जान लेते हैं कि | Mobile Se Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps फॉलो करने पड़ेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं :

Step 1: 

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी दुकान पर जाना होगा, जहां पर आपको Micro ATM की सुविधा उपलब्ध हो,

Step 2: 

इसके बाद आपको Micro ATM में अपने आधार कार्ड का 12 डिजिट का नंबर दर्ज करना है,

Step 3: देखिए दोस्तों, आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए एक वेरिफिकेशन करनी जरूरी होती है, तो वेरिफिकेशन करने के लिए आपको उस बायोमैट्रिक डिवाइस (Bio-metric Device) पर अपने अंगूठे को टच करना होगा, जिससे कि आपका Fingerprint वेरिफिकेशन की जाएगी…

जैसे ही आप का अंगूठा ठीक से स्कैन (Scan) हो जाता है; तो आप आसानी से अपने बैंक खाते में पहुंच जाएंगे,

Note : आप के जितने भी बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक होंगे, वह सभी स्क्रीन पर दिखाई जाएंगे, आपको उनमें से किसी एक को चुनना है, जिससे आप पैसे निकालना चाहते हैं …

Step 4:

तो अब आप जिस भी बैंक से पैसा निकालना चाहते हैं, उस बैंक को यहां select करिए,

आधार कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?

Step 5: इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे :

  • Transfer Money : अगर आप किसी और को या किसी और के खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो ट्रांसफर मनी के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • Withdraw Money : अगर आप पैसा अपने खाते से निकालना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें,

Step 6: इसके बाद आप अपना जितना पैसा निकालना चाहते हैं, उस अमाउंट को यहां  भरिए,

जैसे ही आपका पैसा आपके खाते से कट जाएगा; वैसे ही आपको दुकानदार आपको उतना पैसा CASH के रूप में प्रदान करेगा,

Aadhar Card Se Paise Kaise Check Kare – आधार कार्ड से पैसे चेक करना

देखिए दोस्तों अब यह सवाल उठता है कि आखिर आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें | Aadhar Card Se Bank Balance Check Online | तो दोस्तों, विधि पूरी वही होगी, जैसे कि आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए की जाती है…

परंतु जब आप अपना आधार कार्ड नंबर वहां दर्ज करेंगे, तो आपको वहां एक ऑप्शन दिखेगा, Bank Account Balance Check का आपको उस पर क्लिक करना है..

इसी के साथ आपको वहां पर अपना अकाउंट बैलेंस दिख जाएगा…

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Link With Mobile Number 

घर बैठे आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले – Adhar Card Se Paise Kaise Nikale

चलिए जानते हैं कि घर बैठे आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी होती है :

  • सबसे पहले आपके पास अपना आधार कार्ड होना जरूरी है,
  • आपका आधार कार्ड आपके  बैंक खाते से Link होना भी जरूरी है,
  • आपके पास एक Android Phone होना चाहिए,
  • OTG केबल होना चाहिए,
  • आपके पास एक Fingerprint Sensor Device और RD Service App भी होना जरूरी है,
  • आप के आधार कार्ड में आपकी Fingerprints Update होना जरूरी है, क्योंकि Fingerprint वेरिफिकेशन को प्रमाणित करके ही आप अपने बैंक से पैसा निकाल सकते हैं…
  • आपके Android Phone में AEPS App होना जरूरी है,

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Download Kaise Kare 

Conclusion

मुझे लगता है कि आप सभी अब जान गए होंगे कि | Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | इसकी पूरी प्रक्रिया मैंने ऊपर बताई हुई है, अगर फिर भी आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ से शेयर जरूर करें…

2 thoughts on “Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले Apps”

  1. Pingback: Aadhar Card Download kaise kare 2022 ? Steps in Hindi - Kab Kaha Kaise

  2. Pingback: Aadhar Card Link With Mobile Number - Link Mobile Number With Aadhar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!