Skip to content
Home » Blog » Aadhar Card Download Kaise Kare 2022 | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

Aadhar Card Download Kaise Kare 2022 | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

Aadhaar Card download kaise kare

Aadhar Card Download Kaise Kare : तो चलिए आज हम बात करेंगे कि | Online Aadhar Card Download Kaise Kare | देखिए दोस्तों हम सभी को पता है आधार कार्ड आज के समय में भारतीय नागरिकों के लिए बहुत जरूरी हो गया है सरकार ने लगभग हर जगह आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य कर दिया है, और आधार कार्ड के बिना हम सरकार के द्वारा दी गई किसी भी योजनाओं का फायदा नहीं उठा सकते…

दोस्तों काफी बार ऐसा हो जाता है कि हम आधार कार्ड ले जाना भूल जाते हैं पर जरूरत होने पर उसकी कमी महसूस करते हैं तो उस वक्त अपने ही मोबाइल से तुरंत | Aadhar Card Download Kaise Kare | यह मैं आपको इस आर्टिकल में बताने जा रही हूं तो चलिए शुरू करते हैं…

Note : मोबाइल में डाउनलोड आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी (pdf) भी उतनी ही मान्य है जितनी आधार कार्ड की प्रिंट की हुई हार्ड कॉपी है, आसान शब्दों में कहा जाए तो मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड किया हुआ भी उतना ही मान्य होगा जितना आपका प्रिंट आधार कार्ड होगा…

Aadhar Card Download Kaise Kare Mobile Se

देखिए दोस्तों | Online Aadhar Card Download | करने के 3 तरीके होते हैं जो है :

1. Aadhar Number (UID) के द्वारा

2. Enrolment ID (EID) के द्वारा

3. Virtual ID (VID) के द्वारा

तो चलिए इस आर्टिकल में हम इन तीनों तरीकों से कैसे आधार कार्ड डाउनलोड किया जाए, इसके बारे में जानते हैं…

Aadhar Number Se Aadhar Card Download Kare

STEP 1 : सबसे पहले हमें आधार कार्ड की Official Website पर Visit करना होगा; आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी वेबसाइट तक आसानी से पहुंच सकते हैं…

UIDAI Official Website : https://uidai.gov.in

STEP 2 : जैसे ही आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो सामने आपको My Aadhar का ऑप्शन आएगा; उस पर आप जाएंगे तो आपके सामने एक Drop-down list खुलेगी; जिसमें आपको पहले ही कॉलम में Download Aadhar का ऑप्शन आएगा; आप वहां पर क्लिक करें…

नीचे दिए गए इस लिंक से भी आप सीधा डाउनलोड आधार कार्ड के पेज पर पहुंच सकते हैं

Download Aadhar Link : https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/

Aadhar card download kaise kare

STEP 3: आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा, जहां आप अपना 12 Digit का आधार कार्ड नंबर भरिए और नीचे Captcha Verification में वही अक्षर डालिए, जैसा आपको सामने दिखाया गया है, और फिर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करिए…

aadhar-card-by-aadhar-number

STEP 4: आप के आधार कार्ड पर जो नंबर रजिस्टर्ड होगा या कहे तो जो नंबर लिंक होगा; उस नंबर पर आपको आधार कार्ड के द्वारा एक OTP भेजा जाएगा, उस OTP को आप यहां भरिए…

Aadhar card download kaise kare 2

यहां आपको एक सर्वे के सवालों के जवाब देने होंगे, इसके बाद आप Verify And Download के ऑप्शन को क्लिक करिए; आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा…

Enrollment Number Se Aadhar Card Download – Aadhar Card Download By Using Enrollment Number

STEP 1 : नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करिए, इस लिंक के द्वारा आप सीधा Download Aadhar की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे

Download Aadhar Link : https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/

STEP 2 : आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे, जिसमें लिखा होगा :

  • Aadhar number
  • Enrollment ID (EID)
  • Virtual ID (VID)

आपको Enrollment ID पर क्लिक करना होगा…

STEP 3 : यहां आपको वह 14 digit का नंबर, और वही समय और तारीख भरनी होगी; जो आपकी Enrollment Slip में दी गई है…

Enrollment Slip : जब आप आधार कार्ड बनवाने किसी Aadhar Center पर गए होंगे; तो उन्होंने आपको Aadhar Card Slip दी होगी उसी को Enrollment Slip भी कहा जाता है..

aadhar-card-by-enrollment-number

Enrollment number और समय तारीख भरने के बाद नीचे Captcha Verification पूछा गया है; उसमें आप वही अक्षर लिखने होंगे जो आपको सामने दिए गए हैं…

इसके बाद आप Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करिए..

STEP 4: आधार कार्ड बनवाते समय आपने जो Mobile नंबर आधार कार्ड लिंक करने के लिए दिया होगा, उसी नंबर पर यह OTP भेजा जाएगा…

OTP आते ही इसे भरिए, आपको एक छोटा सा सर्वे भी दिया गया होगा; जिसके जवाब देने के बाद ही हम जानकारी Submit कर सकते हैं…

Aadhar card download kaise kare 3

सभी जवाब देने के बाद आप Verify And Download के ऑप्शन पर क्लिक करिए, इसी के साथ हमारा आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा…

Virtual ID ( VID ) Se Aadhar Download – Aadhar Card Download by Using Virtual ID ( VID )

STEP 1: सबसे पहले हमें आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, नीचे दिए गए लिंक के द्वारा आप डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं..

Download Aadhar Link: https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/

STEP 2:

यहां आप Virtual ID (VID) के ऑप्शन को क्लिक करिए…

STEP 3:

आपको यहां Virtual ID (VID) भरनी होगी और साथ ही Captcha Verification Code भरना होगा, इसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना होगा…

Aadhar-card-by-vid

STEP 4: जो Mobile नंबर आपका आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड होगा, उसी नंबर पर यह OTP भेजा जाएगा; OTP भरिए, यहां आपको  आधार कार्ड के सर्वे में पूछे गए कुछ सवालों का जवाब देना होगा और फिर Verify And Download के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा…

OTP-Aadhar

यह पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड होता हुआ नजर आ रहा होगा…

Aadhar Card Password

देखिए दोस्तों, आधार की तरफ से उन्होंने यह Security लगाई हुई है कि जब भी आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं; उसका pdf खोलते समय एक पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी; तो मैं आपकी जानकारी के लिए यह बताना चाहती हूं आधार कार्ड का पासवर्ड आपके नाम के शुरु के 4 अक्षर और आपकी Year of Birth है…

Format of Aadhar Password : ANJA2001

Full name : ANJALI SINGH

Date of Birth : 25-01-2001

Year of Birth : 2001

Read Also : Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale

Conclusion

उम्मीद है दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और समझ आया होगा कि | Online Aadhar Card Download Kaise Kare | e-Aadhar Download Online | किन तीन तरीकों से किया जा सकता है, दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो नीचे कमेंट करके जरूर बताइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!