Skip to content
Home » Technology » Adobe After Effects Uses | After Effects System Requirements

Adobe After Effects Uses | After Effects System Requirements

Adobe After Effects Uses

Adobe After Effects Uses : चलिए आज जानते हैं After Effects के बारे में, Abode After Effects Uses Kya Hote Hain | Adobe After Effects Kya Hai | इसकी History क्या थी, यह कैसे बनाया गया और इस पोस्ट में जानेंगे कि हम Adobe After Effects Uses करने के लिए सिस्टम में क्या-क्या Requirements जरूरी होती है; शायद आपको इसके बारे में पहले से पता हो, पर अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इस सॉफ्टवेयर से वंचित है; तो इसी के लिए हमने यह पोस्ट तैयार की है, तो चलिए शुरू करते हैं…


After Effects Kya Hai – What Is Adobe After Effects In Hindi

आप लोग फिल्में तो जरूर देखते होंगे और फिल्में देखते वक्त कई बार ऐसे Scenes भी देखे होंगे; जो असलियत में तो नामुमकिन होते हैं, पर फिल्मों में सब मुमकिन होता है…

जैसे लुप्त हो चुके डायनासोर, हीरो का गुंडों को उठा उठा कर फेंकना, हवा में उड़ना, पानी में चलना, ट्रेन को हाथ से रोकना और ऐसी ही कितनी चीजें फिल्मों में बड़ी आसानी से दिखाई जाती है…

कई बार तो फिल्म देखने के बाद आप का मन किया होगा वह सब करने का; पर असलियत में यह संभव नहीं है…

पर क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश करी कि यह सब आखिर होता कैसे है? और यह कौन लोग हैं जो सब करते हैं? तो आपके इन्हीं सब सवालों के जवाब; आपको आज के इस आर्टिकल में मिल जाएंगे बस आप पढ़ते रहिए…

जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे की फिल्में Software पर बनती हैं और उन्हें Edit करने के लिए कई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे Adobe Premiere Pro, Maya Cinema 4D, Final Cut Pro (FCP ) और भी बहुत से सॉफ्टवेयर होते हैं जिन पर यह Editing का काम होता है….

इन्हीं में से एक सॉफ्टवेयर है, After Effects Software, After Effects Video Editing और VFX Editing का बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से आप बहुत ही बढ़िया Video Editing और VFX करना सीख सकते हैं…

इसका पूरा नाम Adobe After Effects है, यह सॉफ्टवेयर Editing की Field में सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर में से एक है.


What Is History Of Adobe After Effects In Hindi 

After Effects मूल रूप से David Herbstman, David Simons, Daniel Wilk, David M. Cotter, और Russell Belfer द्वारा Science & Art Providence रोड आइलैंड में बनाया गया था…

  • सबसे पहले जनवरी 1993, सॉफ्टवेयर के दो Versions बनाए गए थे, जो थे 1.0 और 1.1 .
  • जुलाई 1993 में COSA Developer  द्वारा After Effects Version 2.0 के ऑपरेशन शुरू किए गए थे,
  • Adobe After Effects का Version 2.0.1 Launch किया गया था, इसके साथ Pagemaker भी था,
  • Abode का After Effect का पहला नया Version 3.0 था, जिसके बाद से इसके कई Versions आ चुके हैं,
  • आज के समय में Adobe After Effects Version 17.5 का इस्तेमाल किया जा रहा है,

Adobe After Effects Plugins

After Effects की History के बाद अब बारी आती है, इसके Plugins की, जैसा कि आप जान ही चुके हैं कि इस सॉफ्टवेयर में Editing और VFX का काम होता है, तो Editing करते समय, इसके कई बार एक ही Effect Use किए जाते हैं अलग-अलग जगहों पर…

तो क्या जो Editors होते हैं, वह एक ही Effect को बार-बार बनाते हैं? जी नहीं, Editor या तो इस को Save करके रख लेते हैं या फिर Plugins इस्तेमाल करते हैं…

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि After Effects Plugins क्या होते हैं | What Is Plugins In Hindi |

Plugins Styles की एक Variety में मौजूद है जैसे बारिश, बर्फ, आग आदि के लिए, Third-Party Plugins के साथ या उसके बाद After Effect 3D प्रभाव प्रदान कर सकते हैं, इन 3D Plugins में से कुछ After Effects  मूल 2D परतो का उपयोग करते हैं..

3D प्रभावों के अलावा वीडियो देखने के लिए Plugins है जैसे फिल्म या कार्टून, आग, दुआ या पानी का अनुकरण करना, प्रणाली धीमी गति, Animated Chart Graph और अन्य Data Visualization बनाना,

एक 2D वीडियो Shot में एक कैमरा के 3D आंदोलन की गणना, झिलमिल आहट, शोर या हेरा फेरी लाइनों को खत्म करना FCL या AVD से अनुवाद समय सीमा उच्चरण सुधार जोड़ना और अन्य Effects & Presets.

अब शायद आप लोगों को After Effect के Plugins के बारे में अच्छे से ज्ञात हो गया होगा.


Similar Software of Adobe After Effects

जैसा कि आप लोग जानते हैं, हर काम को करने के लिए कई तरीके होते हैं, उसी तरह Editing के लिए भी After Effects के जैसा काम करने वाले कई सॉफ्टवेयर मार्केट में उपलब्ध है,

क्योंकि After Effects एक Paid सॉफ्टवेयर है, जिसके लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ता है, हालांकि कुछ ऐसी वेबसाइट भी है, जहां से आप इसे Free में भी डाउनलोड कर सकते हैं पर उसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं.

इसीलिए हो सके तो इसका Paid Version ही इस्तेमाल करें और अगर आप इसके लिए पैसा नहीं देना चाहते, तो कोई बात नहीं, उसके लिए कुछ Free Software भी आते हैं…


Similar Software For After Effects

  1. The Foundry Nuke
  2. Autodesk Toxik & Smoke
  3. Apple Inc. : Motion
  4. Combustion
  5. Blackmagic Design : Fusion
  6. Natron
  7. VSDC Free Video Editor
  8. Boris FX : Boris RED

Adobe के कई Software की तरह, इनमें से कई सॉफ्टवेयर फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप जानते हैं कि After Effects इस्तेमाल कैसे करना है, तो व्यवहारिक रूप से भी से कोई भी Effects तैयार करने के लिए समक्ष है.

तकलीफ यह है कि इस सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को सीखने में काफी समय लगता है, आपके वीडियो पर Effects छोड़ने के लिए, After Effects में बहुत सारी Effects & Presets शामिल होती है,

लेकिन जब आप सिर्फ शुरुआत में कर रहे हैं, तब Jargon व्यवसाय संबंधित शब्दवाली से गुजरना होगा और इस बीच Linear Color Key और Spill Suppressor के बीच अंतर समझना भी मुश्किल होगा,


After Effects System Requirements

आप लोग जान चुके हैं कि After Effects क्या है, किसलिए इस्तेमाल होता है? आप में से कई लोग तो इसे इस्तेमाल करने की भी सोच रहे होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि यह सॉफ्टवेयर हर किसी PC/Computer या लैपटॉप में नहीं चलाया जा सकता,

इस सॉफ्टवेयर की अपनी-अपनी Requirements होती है, ऐसी ही After Effects को चलाने के लिए; सही कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होती है, अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में सब चीजें नहीं होंगी,

तो After Effects इतने अच्छे से नहीं चलेगा, जैसे चलना चाहिए; तो फिर इस सॉफ्टवेयर को ठीक चलाने के लिए आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में क्या-क्या चीजें होनी जरूरी है? आइए जानते हैं…

Windows – Adobe After Effects PC Requirements

  • Multi-core Intel processor with 64-bit support
  • Microsoft® Windows® 7 with Service Pack 1 (64 bit), Windows 8.1 (64 bit), or Windows 10 (64 bit)
  • 8 GB of RAM (16 GB recommended)
  • 5 GB of available hard-disk space; additional free space required during installation (cannot install on removable flash storage devices)
  • Additional disk space for disk cache (10 GB recommended)
  • 1280 x 1080 display
  • Optional: Adobe-certified GPU card for GPU-accelerated ray-traced 3D rendered

Machos

  • Multi-core Intel processor with 64-bit support
  • 10.11 (El Capitan), 10.12 (Sierra), or 10.13 (High Sierra)
  • 8 GB of RAM (16 GB recommended)
  • Additional disk space for disk cache (10GB recommended)
  • 1440 x 900 display
  • Optional: Adobe-certified GPU card for GPU-accelerated ray-traced 3D rendered

Note : Internet Connection, Adobe ID, और  इस  Software को सक्रिय और उपयोग करने के लिए लाइसेंस अनुभव की स्वीकृति आवश्यक है…

यह भी जाने : Computer Me Hindi Typing Kaise Kare 


Conclusion

देखिए दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि Adobe After Effects क्या होता है | Adobe After Effects Uses | उसका इतिहास क्या था और क्या-क्या चीजें चाहिए होती है Adobe After Effects सॉफ्टवेयर को किसी भी कंप्यूटर में चलाने के लिए, Windows के अनुसार क्या-क्या चीजें चाहिए; Machos के अनुसार क्या-क्या चीज चाहिए, वह सभी इस आर्टिकल में बताया गया है; मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर कीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!