Skip to content
Home » Technology » Computer Software Kya Hai और कितने प्रकार के होते हैं ?

Computer Software Kya Hai और कितने प्रकार के होते हैं ?

Software-Kise-kehte-hai

Computer Software Kya Hai : अगर आपने कभी कंप्यूटर का Exam दिया होगा, तो आपसे कई बार पूछा गया होगा कि | कंप्यूटर सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं | What Is Software In Hindi | देखिए दोस्तों, यह तो हम सभी जानते हैं कि सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर कोई भी काम नहीं कर सकता, अगर आसान शब्दों में बताया जाए तो, User अपनी Command, कंप्यूटर में Installed Software के द्वारा, कंप्यूटर के Hardware और मशीन तक पहुंचाता है, तो चलिए इस पोस्ट में हम जानेंगे कि | Computer Software Kya Hai | तो चलिए शुरू करते हैं…

Computer Software Kise Kahate Hain – सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं

कंप्यूटर की आत्मा किसे कहते हैं ?

सॉफ्टवेयर को ना ही देखा जा सकता है, ना ही छुआ जा सकता है, पर यह ऐसा Computer Function है, जिसे सिर्फ समझा जा सकता है, अगर कहा जाए तो सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा है,

बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर पर कार्य करना असंभव सा है और साथ ही बिना सॉफ्टवेयर के Hardware का होना भी उतना ही व्यर्थ है जितना कि बिना फल के पेड़ को होना,

आप को समझाने के लिए बताया जाए तो, जिस Web Browser पर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं, वह भी एक कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर ही है,

Computer Software Definition In Hindi :

सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का वह हिस्सा है, जिसके बिना कंप्यूटर पर कार्य नहीं किया जा सकता, यूजर, कंप्यूटर पर कोई भी कार्य करने के लिए कमांड, सॉफ्टवेयर द्वारा देता है, सॉफ्टवेयर उन निर्देशों को कंप्यूटर के Motherboard और हार्डवेयर तक पहुंचाने का कार्य करता है…

Example Of Software :

  • MS Office Software i.e. MS Word, MS Excel, Etc.,
  • Adobe Reader,
  • Photoshop,
  • Coral Draw, Etc.

सॉफ्टवेयर के प्रकार – Types of Software In Hindi

यह तो हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर में कई तरह के काम किए जाते हैं, कई तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी कंप्यूटर के द्वारा ही किया जाता है..

पर यह बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं, वैसे के लिए तो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को दो भागों में विभाजित किया गया है, जो है :

  1.  System Software
  2.  Application Software

तो चलिए जानते हैं System Software Kya Hai और Application Software Kya Hai :

System Software Kise Kahate Hain – What Is System Software In Hindi

सिस्टम सॉफ्टवेयर, वह सॉफ्टवेयर होते हैं, जो कंप्यूटर में आपको By Default मिलते हैं, मतलब की वह सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर हार्डवेयर को नियंत्रण करता है और कंप्यूटर  सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के कार्य को एक साथ करता है, उन्हें System Software कहा जाता है;

System Software में भी तीन तरह के सॉफ्टवेयर आते हैं, जो है :

1. Operating System : 

ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही कंप्यूटर का हर एक  कार्य किया जाता है, Operating System आपकी सभी English कमांड को Binary Language में बदल कर कंप्यूटर को समझाता है, Operating System द्वारा ही मानव और कंप्यूटर के बीच संबंध स्थापित हो पाता है..

Example Of Operating System : 

  • Linux
  • Android
  • Ubuntu
  • Window OS
  • Mac OS, Etc.

2. Utility Programs :

यूटिलिटी प्रोग्राम है, उन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को कहा जाता है, जो कंप्यूटर को सुरक्षित रखने का कार्य करते हैं, मतलब की वह सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर को वायरस से सुरक्षित रखता है या कहा जाए कि सुरक्षित रखने का कार्य करता है उन सॉफ्टवेयर को Utility Programs कहा जाता है…

Example Of Utility Programs :

  • Antivirus
  • Disk Defragmenter
  • Quick Heal, etc.

3. Device Drivers :

Drivers बहुत ही अहम Program माना जाता है, क्योंकि यह सभी इनपुट और आउटपुट उपकरणों को कंप्यूटर से जोड़ने में मदद करता है, ताकि यह कंप्यूटर में सकुशल कार्य कर सकें..

Example Of Device Drivers :

  • Graphic Drivers,
  • Audio Drivers,
  • Motherboard Drivers, Etc.

Application Software Kya Hai – What Is Application Software In Hindi

आजकल आपने सुना होगा काफी लोग Applications को Apps कहते हैं, वैसे ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को भी Apps कहा जाता है, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेयर है, जो यूजर को सभी विशेष कार्य करने की अनुमति देता है..

मतलब की एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सीधा कंप्यूटर का यूजर से संबंध स्थापित करता है, इसीलिए इसे End User Software भी कहा जाता है..

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में दो प्रकार के होते हैं, जो है:

1. Basic Application :

देखिए कंप्यूटर में सबसे पहले Basic Application को जानना बहुत ही आवश्यक होता है, Basic Application से तात्पर्य यह है कि वह एप्लीकेशन जो हमारे दिनचर्या में इस्तेमाल किए जाते हैं, Basic एप्लीकेशन को आज के समय में General Purpose Software भी कहते हैं..

Example of Basic Application:

  • Multimedia Programming
  • Spreadsheet Programs
  • Graphics Applications
  • Word Processing Programs, Etc.

2. Specialized Application : 

जैसा कि आपको इस के नाम से ही पता चल रहा होगा, कि वह एप्लीकेशन जो विशेष कार्य करने के उद्देश्य से ही बनाई गई हैं, उन एप्लीकेशन को Specialized Application कहते हैं..

जो कि सिर्फ Special Purpose के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है, इसीलिए Specialized Application को Special Purpose Software भी कहते हैं..

Example Of Specialized Application :

  • Billing Software
  • Accounting Software
  • Payroll Management System
  • Animations Software, Etc.

Software Kaise Banate Hai – How To Create Computer Program In Hindi

यह तो हम सभी जानते हैं कि आजकल लोग Software Development में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं, यानी कि लोग कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कैसे बनाते हैं…

यह जानने की कोशिश करते हैं, लेकिन दोस्तों कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने के लिए आपको Programming Language की पूरी तरह जानकारी होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने के लिए बहुत सारे Programs का इस्तेमाल किया जाता है…

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहती हूं, Programming Language सिर्फ एक Language नहीं है, Programming Language में कई सारी Languages शामिल होती हैं,

जैसे कि C, C++, Java, Python, Etc. इन सभी Programs के Programming Coding को मिलाकर एक सॉफ्टवेयर बनाया जाता है…

देखिए दोस्तों जितना कि लोग समझते हैं, सॉफ्टवेयर बनाना बहुत ही आसान है; तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहती हूं, एक सॉफ्टवेयर बनाना बहुत ही मुश्किल कार्य है;

क्योंकि एक सॉफ्टवेयर बनाने के लिए Expert Programmer को भी कम से कम 6 महीने से 1 साल तक का वक्त लग जाता है; क्योंकि इसमें बहुत ही बारीकी से हर एक Coding को लगाया जाता है..

आपको तो पता ही होगा कि विश्व में काफी सारी ऐसी कंपनियां हैं जो कि सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए Computer Programmer को Hire करती हैं उन्हें Project देती है और साथ ही एक Time Limit देती है;

जिस Time Period में उन्हें वह सॉफ्टवेयर तैयार करके देना होता है; Computer Programmer के लिए यह एक contract की तरह होता है; और इसके लिए उन्हें एक अच्छा अमाउंट भी दिया जाता है…

यह भी पढ़ें : Computer Hardware Kya Hai – Types of Hardware

Conclusion

कभी आपने सोचा है कि बिना Apps के फोन का कोई अर्थ नहीं है; अगर मोबाइल में कोई Apps उपलब्ध ही नहीं होंगे; तो हम अपना कार्य मोबाइल से कैसे कर सकते हैं? उन Apps को ही मोबाइल सॉफ्टवेयर कहते हैं; मुझे उम्मीद है, Computer Software Kya Hai, आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा; अगर सॉफ्टवेयर से संबंधित आपको कोई भी प्रश्न पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं..

2 thoughts on “Computer Software Kya Hai और कितने प्रकार के होते हैं ?”

  1. Pingback: Computer Hardware Kya Hai और कितने प्रकार के होते हैं - Kab Kaha Kaise

  2. Pingback: Adobe After Effects Uses | System Requirements For Adobe After Effects

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!