Skip to content
Home » Sarkari Yojna » Paisa Double Kaise Kare 2022 | पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

Paisa Double Kaise Kare 2022 | पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

Paisa Double Kaise Kare : दोस्तों आज हम आपको | पैसा डबल कैसे करें | Paisa Double Karne Ka Upay | इस तकनीक के बारे में, इस पोस्ट में विस्तार से बताने जा रहे हैं; यह तो हम सभी जानते हैं कि पैसा डबल करना आज के Zamane में, हम सभी चाहते हैं; पर आखिर पैसा डबल कैसे होगा ? क्या तरीके होते हैं ? किन तरीकों की मदद से हम अपने पैसे को डबल कर सकते हैं ? यह हम इस पोस्ट में विस्तार से बताने जा रहे हैं…Paisa Double Kaise Kare

Apne Paise Ko Double Kaise Kare – धन दोगुना कैसे करें ?

तो दोस्तों यह तो बहुत ही सामान्य सी बात है कि अपने | पैसे को डबल कैसे करें | Paisa Ko Double Kaise Kare | यह सवाल हर आदमी के मन में आता है, क्योंकि आज की महंगाई इतनी ज्यादा हो गई है; कि व्यक्ति को अपनी आमदनी भी कम पड़ रही होती है; अपने घर का खर्च चलाने के लिए तो ऐसे में हम सभी लोग यही चाहते हैं कि जो हमारे पास हमारी जमा पूंजी है…

जो हमने अपने भविष्य के लिए राशि जमा कर रखी है; उसको आखिर डबल कैसे कर पाए ? जिससे कि हमारे आने वाले भविष्य की परेशानियां थोड़ी कम हो सके..

उदाहरण के लिए जैसे कि हम ₹100000 की बात करते हैं, कई लोग ऐसे होते हैं कि जो पैसा डबल करना चाहते हैं; जैसे कि वह ₹100000 अपने निवेश करके उनसे ₹200000 तक की रकम वसूलना चाहते हैं…

वैसे तो मैं कहूंगी कि ऐसा आज के जमाने में Possible हो गया है क्योंकि ऐसे काफी सारी Tricks मार्केट में आ गई है; जिनकी मदद से आप अपने घर के पैसे को निवेश करके, Invest करके, कर सकते हैं; तो वह क्या तरीके हैं ? तो चलिए हम यह जाना शुरू करते हैं..

पैसा दोगुना करने का तरीका – पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

किसान विकास पत्र – Kisan Vikas Patra

दोस्तों सरकार ने किसान विकास पत्र को एक FD से भी ज्यादा मान्यता दे दी है; असल में किसान विकास पत्र में, अगर आप अपना जमा पूंजी यानी कि ₹100000 निवेश करते हैं, उसमें Invest करते हैं; तो वह आपको लगभग 10 साल और 4 महीने यानी कि लगभग 124 महीने में आपका ₹100000 दुगना करके देंगे यानी कि ₹200000 देगी…

यह आपको 6.9 फ़ीसदी की दर से ब्याज उपलब्ध करवाती है; अगर आप इस स्कीम के द्वारा, अपना पैसा डबल करना चाहते हैं; तो आपको लगभग ₹100000 को डबल करने में 10 साल और 4 महीने का समय लगेगा..

NSC – National Saving Certificate – Post Office Paisa Double Scheme

Post Office Mai Paisa Double Scheme, सबसे पहले हम इसके Full Form की बात कर लेते हैं; तो दोस्तों NSC की फुल फॉर्म है, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट | National Saving Certificate | आपको आपके Post Office से ही असल में; यह National Saving Certificate आपको लगभग 8 फ़ीसदी के करीब की ब्याज की दर के हिसाब से आपको पैसा देती है…

अगर हम बात करें ₹100000 को निवेश करने की, तो यहां आप आसानी से इसे ₹200000 तक का Return Invest ले सकते हैं; पर इसके लिए आपको इनकी दिए गए नियम और शर्तों (Terms and Conditions) को अच्छे से पढ़ना होगा और समझकर ही निवेश करना होगा…

शेयर मार्केट – Share Market

तो आपने Share Market के बारे में सुनाइए, Share Market कैसे Market होती है ? जहां पर कुछ हम अपने आप को शेयर खरीदने को कहती हैं और जैसे ही आप इनकी कंपनी के शेयर खरीद लेंगे; तो उनकी कंपनी का Profit और Loss, आपको Percentage के हिसाब से दिया जाएगा..

पर इसके लिए मैं आपको राई नहीं दूंगा क्योंकि यह Temporary Profit और Temporary Loss के लिए काम आता है..

असल में ऐसा होता है कि जैसे ही आप इस शेयर मार्केट में अपना पैसा Invest करेंगे; तो हो सकता है कि आप का पैसा जल्दी ही Profit करके डबल हो जाए, और यह भी हो सकता है कि आपका पैसा Loss में चला जाए और आप को घाटा हो जाए…

अगर आप Share Market में Invest करते हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होती है; क्योंकि अगर हम दूसरी किसी चीज में अगर पैसा Invest करते हैं तो वह बिल्कुल अपनी जिम्मेदारी लेती है; जिसमें आपको बिल्कुल निश्चिंत होकर अपना पैसा Invest कर सकते हैं..

FD – Fixed Deposits – Paisa Double Scheme In Bank

FD, यह तो आपने नाम सुना ही होगा; इसकी फुल फॉर्म होती है Fixed Deposits. जो कि हम बैंकों के द्वारा करते हैं; कई सारी बैंक से होती हैं जैसे कि SBI, HDFC, ICICI, PNB बैंक, जो कि आप को Fixed Deposits या FD करने के लिए कहती है…

SBI Paisa Double Scheme

एफडी कितने साल में डबल होती हैबैंक में पैसा कितने साल में डबल होता है ?

अगर हम बात करें ₹100000 तक की; तो बैंक आपको लगभग 10.5 साल में आपका पैसा डबल करके देगा; यानी कि लगभग 10.5 साल के बाद आपको ₹100000 की ₹200000 की राशि होकर राशि प्राप्त होगी..

Gold – सोना

दोस्तों Gold एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन होता है अपने पैसे को Invest करके, Double करने का; असल में यह काफी सारे लोगों ने कोरोना के बाद किया है,

वैसे तो औरतें सोना/Gold खरीदी थी, पर वह ज्यादातर अगर आपने जाकर देखा होगा; कि कई बार लोग Gold को तभी खरीदना चाहता है ताकि वह आपके भविष्य में आपातकालीन स्थिति (Emergency) में काम आ सके;

और कई सारे लोग ऐसे भी होते हैं, जो Gold को खरीदते हैं और जब उसका Rate, Market में ज्यादा चल रहा होता है; तो उसे बेच (Sell) कर, अपना Profit निकालकर, अपना पैसे को डबल कर लेते हैं;

और फिर जब सोना सस्ता होता है, तो सोना खरीद कर रख लेते हैं; और दोबारा सोना का Rate बढ़ने का इंतजार करते हैं.

Equity Mutual Fund

दोस्तों आज के समय में यह बहुत ही शानदार तरीका माना गया है; जिसकी मदद से आप अपने पैसे को डबल कर सकते हैं; मेरे कहने का मतलब यह है कि काफी सारे लोगों का यह मानना है कि वह कम जोखिम और तगड़ा Return पाने के लिए Equity Mutual Fund का इस्तेमाल करते आ रहे हैं..

इस स्कीम में आपको 5 सालों में पैसा डबल करके दिया जाता है; अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं; तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं…

Read Also: Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare 2022 – बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश

Conclusion

तो दोस्तों हमने यहां आपको यह 4 तरीके बताए हैं; जिनकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने पैसे को डबल कर सकते हैं | Paisa Double Kaise Kiya Jata Hai | Paisa Double Kaise Kare | उम्मीद करते हैं, आपको हमारी यह तरीके पसंद आए होंगे और अच्छे से समझ में होंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!