Skip to content
Home » Sarkari Yojna » Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare 2022 | बिजली बिल देखे up

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare 2022 | बिजली बिल देखे up

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare : दोस्तों यहां आपको आज | उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें | इस बारे में बताने जा रहे हैं; हम आपको इस पोस्ट में | Uttar Pradesh Bijli Bill Online Check | करने का तरीका Step-By-Step विस्तार से बताने जा रहे हैं; यह तो हम सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में अब ज्यादातर लोग बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन चेक करके ही करते हैं, पर आज के समय में से काफी लोग हैं जो कि बिजली बिल ऑनलाइन चेक नहीं कर पाते हैं; तो हम आपको इस पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता रहे हैं…

UPPCL क्या है और UPPCL की Full Form क्या है ?

दोस्तों काफी सारे लोगों का यह भी सवाल रहता है कि आखिर UPPCL की फुल फॉर्म क्या है ? तो हम आपकी जानकारी के लिए यह बताना चाहते हैं कि UPPCL यानी कि इसकी फुल फॉर्म है :

Uttar Pradesh Power Corporation Limited

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare

यह एक ऐसी Organisation है जो कि उत्तर प्रदेश के पूरे राज्य में बिजली की देखरेख करती है और बिजली बिल का काम, इन्हीं के द्वारा संभाला जाता है;

अब UPPCL में चार कुछ छोटी-छोटी कंपनियां सम्मिलित हो गई है, जो कि UPPCL के ही अंतर्गत में काम करती है; जिनका नाम है :

  1. MVVNL – मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  2. PUVVNL – पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  3. DVVNL – दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  4. DVVNL – दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  5. PVVNL – पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare 2022 – बिजली बिल कैसे चेक करें ?

दोस्तों उत्तर प्रदेश में UPPCL मतलब कि Uttar Pradesh Power Corporation Limited (उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई किया जाता है; जो आपके घर में मीटर लगा हुआ है उस मीटर के दौरान ही आप अपना बिजली बिल भुगतान करते आ रहे होंगे…

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि अब पता नहीं चलता कि आपका बिजली बिल कितना आया है ? तो ऐसे में आपको यह पता करने के लिए ऑनलाइन चेक करना होगा..

असल में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है; ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सिर्फ अपना अकाउंट नंबर रजिस्टर करना है और अपना महीने का बिजली बिल देखकर भुगतान कर देना है; यह सुविधा काफी सारे लोगों को लाभ दे रही है..

UPPCL Bijli Bill Kaise Dekhe – ऑनलाइन उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें 2022

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बिजली बिल चेक करने की सुविधा को दो तरह से बांट दिया गया है; जैसे कि ग्रामीण (Rural) लोगों और शहरी (Urban) लोगों के क्षेत्रों के हिसाब से ही आप अपना बिजली बिल चेक कर पाएंगे..

UP Rural Bijli Bill – ग्रामीण बिजली बिल चेक up

यहां हम आपको सबसे पहले ग्रामीण इलाके (Rural Area) में रहने वाले लोगों जान में रखते हुए; | ग्रामीण बिजली बिल चेक | सबसे पहले इसी की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं..

Step 1 :

सबसे पहले आपको UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है; इसके लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में वेब ब्राउज़र (Web Browser i.e Chrome) को Open करें और गूगल पर UPPCL सर्च करके, इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं,

Step 2 :

Uttar Pradesh Power Corporation Limited की तरफ से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 12 अंकों का अकाउंट नंबर दिया जाता है, वह अकाउंट नंबर से आप अपना पुराने से पुराना Bill भी ऑनलाइन देख सकते हैं..

तो यहां पर आप अपना वह 12 अंकों का अकाउंट नंबर और इमेज वेरिफिकेशन कोड (Image Verification Code) भरकर सबमिट (Submit) के बटन पर क्लिक कर दें..

Step 3 :

दोस्तों अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपको अपने पिछले बिल की विवरण (Summary) दिखाई देगी, इसमें आपको आपका अकाउंट नंबर, आपके बिजली बिल की Due Date और आप का भुगतान करने वाला बिजली बिल का अमाउंट दिखाई देगा..

Step 4 :

दोस्तों अब आपको नीचे View Print/Bill के बटन पर क्लिक करना है; तो दोस्तों अब आपके सामने एक नई Screen खुल कर आ जाएगी; जिसमें आपको आपका बिजली बिल का पूरा विवरण दिखाई दे रहा होगा..

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने बिजली बिल को देख पाएंगे

UP Urban Electricity Bill – बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश मीटर

दोस्तो आप बात आती है कि जो लोग शहरी इलाके में रहते हैं; वह अपना बिजली बिल कैसे देख सकते हैं ? तो चलिए इस बारे में भी हम आपको Step-By-Step बता देते हैं..

Step 1 :

दोस्तों सबसे पहले आपको uppclonline.com की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा,

Step 2 :

दोस्तों UPPCL की तरफ से शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को 10 अंकों का अकाउंट नंबर दिया जाता है; वह अकाउंट नंबर आपको यहां पर भरना है; और साथ में वेरिफिकेशन कोड (Verification Code) भरकर View Bill के बटन पर क्लिक कर देना है..

Step 3 :

दोस्तों अब आपके सामने एक नई Screen खुलेगी; जिसमें आपको आप का भुगतान किए जाने वाला अमाउंट दिखाई दे रहा होगा; और आप के बिल की भुगतान करने की आखिरी तिथि भी दिखाई दे रही होगी..

Step 4 :

दोस्तों अब आप को View Bill के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पूरा बिल देखना है; अब आपके सामने आपके बिजली बिल की पूरी Summary और पूरा विवरण दिखाई दे रहा होगा..

तो दोस्तों इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से शहरी क्षेत्रों (Urban Area) के बिजली बिल चेक | Bijli Ka Bill Check Online | कर सकते हैं;

Uttar Pradesh Bijli Vibhag Helpline Number – बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों अगर आपको आपके बिजली बिल के बारे में या उसी से संबंधित कोई भी Complaint के लिए किसी से बात करनी है; Customer Care से बात करनी है; तो आप यहां नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर अपने क्षेत्र की शिकायत आसानी से यहां दर्ज करा सकते हैं;

Read Also : Labour Card Online Apply 2022 – श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से ?

UP Electricity Board Complaint/Helpline Number

  • MVVNL Toll Free Number : 1800 1800 440
  • PUVVNL Toll Free Number : 1800 1805 025
  • DVVNL Toll Free Number : 1800 1803 023
  • PVVNL Toll Free Number : 1800 1803 002

Conclusion – Uttar Pradesh Ka Bijli Bill Kaise Check Kare

तो दोस्तों यहां हमने आपको 2 तरीके बताए हैं जिससे कि आप उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें ? यह आसानी से जान सकते हैं उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी इस पोस्ट से अच्छे जानकारी प्राप्त हुई होगी..

बिजली बिल ऑनलाइन चेक | बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश मीटर | घरेलू बिजली बिल | ग्रामीण बिजली बिल list | बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश | बिजली बिल देखे up | bijli ka bill check karna hai | UPPCL bill check | उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक

1 thought on “Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare 2022 | बिजली बिल देखे up”

  1. Pingback: पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है ? - धन दोगुना कैसे करें ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!