GST Me Cash Bill Ki Limit : आज के समय में लेनदेन की समय हम यह ध्यान नहीं देते कि हम कितने रुपयों की Cash Transaction कर रहे हैं, और इस Cash Transaction से संबंधित सरकार के द्वारा कैश प्राप्त से संबंधित एक लिमिट तय की गई है; जिसके द्वारा कि आप 1 दिन में Rs. 200000 या ज्यादा का किसी भी व्यक्ति से कैश प्राप्त नहीं कर सकते…
इस Cash Bill Limit के पीछे सिर्फ यही उद्देश्य रहा है, कि लोग कम से कम Cash में लेनदेन करें और ताकि इससे कोई भी व्यक्ति टैक्स चुराने की कोशिश ना कर पाए, तो चलिए जानते हैं | GST Cash Bill Limit In Hindi | के बारे में..
GST Cash Bill Limit – Cash Bill Limit In GST
तो आप बात करते हैं GST के दौरान; जो भी Income Tax Department के द्वारा Cash Limit तय की गई है; उन चरणों के बारे में बात करते हैं :
1. कैश से कितनी रकम लेने की इजाजत है ? – Cash Sale Limit
व्यापार में हो रहे ज्यादा कैश प्राप्ति की वजह से; Income Tax Department ने कैश प्राप्ति के ऊपर एक नया नियम बनाया है; जिस नियम के चलते अगर कोई भी व्यक्ति 200000 या ₹200000 से ज्यादा की कैश प्राप्ति करता है; तो वह उस नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा…
2. प्रॉपर्टी के ट्रांसफर में क्या सीमा है ?
अगर आप प्रॉपर्टी के ट्रांसफर के चलते कोई भी कैश प्राप्ति करते हैं; तो इस पर भी Income Tax Department द्वारा एक लिमिट तय की गई है; प्रॉपर्टी के ट्रांसफर के चलते अगर आपने ₹20000 या उससे ज्यादा की कैश प्राप्ति की; तो यह भी उनके नियमों का उल्लंघन करना होगा…
3. बिजनेस पेमेंट में क्या सीमा है ?
बिजनेस से जुड़े हुए खर्चों के लिए एक नियम तय किया गया है; जिसके चलते आप ₹10000 या उससे ज्यादा का भुगतान नहीं कर सकते; अगर आप ₹10000 से ज्यादा तक की Cash Transaction करते हैं; तो यह नियमों के खिलाफ खड़ा होना माना जाएगा…
Section 269ST Of Income Tax Act
Income Tax Act Section 269ST के अंतर्गत 3 ऐसी अवस्था है, जिनके चलते यह नियम लागू होंगे :
1. Same Payer In a Day :
किसी भी एक व्यक्ति से आप 1 दिन में 200000 या उससे ज्यादा रुपयों की देन लेन नहीं कर सकते हैं; अगर आप ऐसा करते हैं तो आप नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे; और आपको इसकी Penalty भी भरनी पड़ेगी…
2. Same Transaction :
किसी भी तरह की एक जैसी ट्रांजैक्शन की पेमेंट के लिए आप 200000 या उससे ज्यादा उपयोग की लेनदेन नहीं कर सकते हैं; अगर आप उस ट्रांजैक्शन के लिए भी ऐसा करते हैं; तो आपको उसके लिए भी Penalty भरनी पड़ेगी…
3. Same Event Or Occasions :
अगर आप किसी भी Event या किसी भी Occasions के चलते किसी व्यक्ति को एक ही दिन में; 200000 या उससे ज्यादा की पेमेंट करते हुए देखे जाते हैं; तो यह भी नियमों के खिलाफ जाना कहलाएगा..
Section 271DA Under Income Tax Act
Income Tax Act Section 271DA के अंतर्गत, एक नया नियम यह जोड़ा गया है कि जो भी व्यक्ति एक ही दिन में 200000 या उससे ज्यादा की कैश प्राप्ति करता है, तो उस केस प्राप्त करने वाले व्यक्ति को ही Penalty का भुगतान करना होगा, Penalty का भुगतान वही राशि मानी जाएगी, जो कि आपने 1 दिन में 200000 या उससे ज्यादा की कैश प्राप्ति की है..
Note: GST Cash Bill Limit Penalty सिर्फ उसी व्यक्ति पर लागू होगी जो कि कैश प्राप्ति कर रहा है, इस Penalty में कैश भुगतान करने वाला किसी भी Penalty का हकदार नहीं होगा…
Section 269ST कहां लागू नहीं होगा ?
- किसी भी तरह की रसीद जो कि सरकार, बैंकिंग कंपनी, पोस्ट ऑफिस, Saving बैंक और Co-operative बैंक से संबंधित हो,
- जो भी Transaction 269SS के तहत आती हैं ( 269SS में वह सभी Transaction आती हैं जो कि किसी भी तरीके की लोन और Deposits से संबंधित होती हैं ) उन पर भी Section 269ST लागू नहीं होगा…
- जो भी व्यक्ति केंद्रीय सरकार से संबंधित रसीद या ट्रांजैक्शंस करता है, वह भी इस Section 269ST में लागू नहीं होगा,
Section 40A(3) Of Income Tax Act
Income Tax Act Section 40A(3) के नियम के तहत यह बताया गया है, कि आप अपने व्यापार के खर्चो संबंधित कोई भी नगद खरीदी करते हैं, तो उसकी लेनदेन ₹10000 से कम होनी चाहिए, अगर आपकी व्यापार खर्च खरीदी एक ही दिन में ₹10000 से ज्यादा होती है, तो यह Section 40A(3) के तहत नियमों का उल्लंघन करना माना जाएगा और इसके लिए आपको Penalty भी भरनी पड़ेगी..
Cash Bill Limit Per Day – Cash Transaction Limit Per Day
Cash Bill Limit Per Day Is Below than Rs. 200000
Read Also: GST Kya Hai In Hindi ?
Conclusion – GST Cash Bill Limit
यहां आपको बताया गया है कि GST Cash Bill Limit कितनी होती है और कौन-कौन से Sections इस GST Cash Limit के दौरान लागू होते हैं, हमने इस पोस्ट में Section 40A(3), Section 271DA, और Section 269ST के उनके नियमों को जाना है,
उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें…
Pingback: GST Kya Hai In Hindi - What Is GST In Hindi - Kab Kaha Kaise