Skip to content
Home » TALLY/GST » GST Kya Hai In Hindi – What Is GST In Hindi

GST Kya Hai In Hindi – What Is GST In Hindi

GST Kya hai

GST Kya Hai In Hindi : चलिए आज हम बात करते हैं जीएसटी के बारे में और जानते हैं आखिर | GST Kya Hai In Hindi | यह कैसे काम करता है ? क्यों लागू किया गया है ? इसके क्या क्या  प्रकार है ? कब आया था ? तो चलिए इस आर्टिकल में; मैं आपको GST के तहत जो भी जानकारी है; उसे इस आर्टिकल द्वारा आप को समझाने की कोशिश करती हूं; तो चलिए शुरू करते हैं…

GST क्या है – GST Kya Hai In Hindi

देखिए GST Full Form : Goods & Services Tax  है, देखिए इसके नाम से यह साफ हो जाता है कि यह टैक्स हमारे माल और सर्विस पर लगाया जाता है अर्थात यह टैक्स हम किसी भी तरह के सामान या सर्विस की खरीद या  बेचने पर लगाते हैं,

GST एक प्रकार का Indirect Tax  है, हम सभी जानते हैं GST ने आकर बाकी सभी पुराने टैक्स को हटा दिया है अगर बात करें हम अब Sales Tax की, GST ने आकर काफी टैक्सों की जगह ले ली है,

GST Kab Lagu Hua Tha – GST Kab Aaya Tha 

देखिए GST भारत में 1 जुलाई 2017 से लागू किया गया था; इस दौरान GST काउंसलिंग ने 1200 से अधिक सामानों और सर्विस के लिए टैक्स रेट तय किए थे;

जैसा कि हम जानते हैं कि GST काउंसलिंग ने हर सामान के अनुसार उन पर टैक्स रेट तय किए हैं; जो कि 5 % से लेकर 28 % तक आते हैं…

GST किसने लागू किया – GST Kisne Lagu Kiya 

पूरे भारत में GST हमारे राष्ट्रपति और पीएम ने मिलकर शुरू किया, हमारे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी जी ने ठीक रात 12:00 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल से एक साथ बटन दबाकर GST को Offically लांच किया था,

देखिए GST को लांच करते वक्त एक स्लोगन भी काफी जोर-शोर से कहा जा रहा था, जो था “One Nation One Tax“,  मतलब एक Nation तो पूरे देश में एक ही Tax.

GST आने से कौन- कौन से टैक्स हटाए गए ? – GST Kya Hai In Hindi

देखिए दोस्तों आज के तारीख में हम टैक्स के नाम पर GST ही सुनते हैं, GST आने से कौन-कौन से ऐसे टैक्स है, जो हटा दिए गए, उन सभी टैक्सों की सूची नीचे  दी गई है :

  1. Central Excise Duty
  2. Duties of Excise (medical and Toilet preparations)
  3. Service Tax
  4. Octroi & Entry Tax
  5. Additional Duties of Excise (Textiles and textile products)
  6. Additional Duties of Custom (CVD)
  7. Special Additional Duties of Custom (SAD)
  8. Cesses and Surcharges
  9. VAT (Value Added Tax)
  10. CST (Central Sales Tax)
  11. Purchase Tax
  12. Luxury Tax
  13. Entertainment Tax
  14. Taxes on Advertisement
  15. Taxes on lotteries, betting and gambling
  16. State Cesses and Surcharges

दोस्तों यही सब टैक्स हैं जो भारत में GST आने के बाद हटाए गए है,

GST कितने प्रकार की है – Types Of GST In Hindi

चलिए जानते हैं Ab GST माल और सर्विस पर कितने प्रकार से लगाई जाती है, मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहती हूं GST तीन प्रकार से लगाई जाती है जो है:

1. CGST (Central Goods & Service Tax)

CGST तब लगाया जाता है जब माल की खरीद या बेच एक ही राज्य में हो रही हो..

उदाहरण के लिए, राजकुमार जी ने मोबाइल खरीदा, अपने घर के पास की दुकान से, तो उस वक्त जो दुकानदार राजकुमार जी को बिल देगा, उस waqt वह CGST लगाएगा क्योंकि माल की खरीद और बेच उस ही राज्य में दोनों Parties की तरफ से हुई है और यह टैक्स हमें केंद्रीय सरकार (Central Govt.) को भेजना पड़ता है..

2. SGST (State Goods & Service Tax)

 और अब बात करें, SGST की, यह टेक्स भी वैसे ही लगाया जाता है जैसे CGST लगाया जाता है, इसका भी इस्तेमाल तभी  किया जाएगा  जब माल की खरीद और  बेच को एक ही राज्य में दोनों Parties की तरफ से होगा, यह टैक्स CGST से अलग इसलिए है क्योंकि यह टेक्स हमें अपनी राज्य सरकार (State Govt.)  को भरना होगा..

3. IGST (Integrated Goods & Service Tax)

IGST अगर हम बात करें दो राज्यों के बीच करी गई लेनदेन की उस वक्त हम CGST और SGST का उपयोग नहीं कर सकते क्योंकि यह दो राज्यों के बीच लेन-देन की गई है तो इस अवस्था में हमें IGST उपयोग करना होगा, यह टेक्स भी CGST की तरह हमारी केंद्रीय सरकार को भरना पड़ेगा..

Note: CGST और SGST जब भी लगाया जाएगा, दोनों को पूरे टैक्स का आधा-आधा एक ही बिल पर लगाया जाएगा,

उदाहरण के लिए, अगर पूरा टैक्स 18% है तो उस समय Tax ko आधा कर CGST और SGST में 9% करके दोनों टैक्सों में बांट दिया जाएगा..

Read also: GST Cash Bill Limit In Hindi

Conclusion – GST Kya Hai in Hindi

ऊपर कि इस पोस्ट में, हमने जाना कि | GST Kya Hai | GST Full Form | क्या है और साथ ही जीएसटी से संबंधित टैक्सों के बारे में इस पोस्ट में हमने विस्तार से जाना है, अगर आपको जीएसटी से संबंधित कोई भी प्रश्न मन में हो, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे…

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो हमें कमेंट करके नीचे जरूर बताएं…

2 thoughts on “GST Kya Hai In Hindi – What Is GST In Hindi”

  1. Pingback: Excel Formula with Examples in hindi, 2020 - Kab Kaha Kaise

  2. Pingback: GST Cash Bill Limit In Hindi - GST Cash Sale Limit - Kab Kaha Kaise

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!