Skip to content
Home » Apps » Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 | Instagram से Followers कैसे Badhaye ?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 | Instagram से Followers कैसे Badhaye ?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye : चलिए दोस्तों आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप Online Earning कर पाएंगे. मेरा कहने का मतलब है कि आप घर बैठे ही Online पैसे कमा पाएंगे. आप सोच रहे होंगे कि बहुत लोग बोलते रहते हैं, पता नहीं यह काम करेगा या नहीं करेगा. पर हम आपको यहां पर आपके ही Social Media के App से पैसे कमाने की बात कर रहे हैं. तो चलिए अगर आप भी इस बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं, तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ें…

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 – Instagram से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों वैसे तो आप कहीं सारा वक्त Instagram पर Waste करते होंगे, पर क्या आपने कभी यह सोचा है कि आप Instagram से Online पैसे कमा सकते हैं. शायद ही आपने यह सोचा होगा, क्योंकि काफी सारे लोग हैं, जो Instagram का इस्तेमाल सिर्फ अपनी रोज की Daily Updates में और Memes/Jokes देखने के लिए करते हैं…

परंतु Tiktok Ban होने के बाद Instagram एक ऐसा App बन गया है, जिसकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं. बस आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा, इन से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ तरीके इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं…

जिन तरीकों की मदद से आप आसानी से Instagram से पैसे कमा पाएंगे. नीचे कुछ Steps दिए गए हैं जिनको आप को Follow करना है, तो चलिए शुरू करते है….

Instagram Se Followers Kaise Badhaye 2022 – Instagram Followers Se Paise Kaise Kamaye

Choose A Niche

दोस्तों Instagram पर Page बनाने से पैसे कमाए जा सकते हैं. यह तो आपने सुना ही होगा; पर उसके लिए आपको कितनी मेहनत करनी पड़ेगी और क्या-क्या करना पड़ेगा ? वह हम आपको इस पोस्ट ने बताएंगे. सबसे पहले आपको एक ऐसा Topic चुनना होगा. अपने Instagram Page के लिए; जिस Topic में आपका Interest हो..

मेरे कहने का मतलब है कि आप अपने Instagram Page का Topic वही चुने; जिस Topic पर आप आगे चलकर काम कर सके. दोस्तों असल में ऐसा होता है कि कई सारे लोग होते हैं; कुछ भी Trending Topic उठाकर उस चीज के ऊपर Page बनाकर; पैसा कमाने की कोशिश करते हैं..

परंतु वह Fail यहां हो जाते हैं कि उन्हें उस Topic में इतना Interest नहीं रहता; जिस हिसाब से वह उस अपने Instagram Page पर काम भी नहीं कर पाते; तो दोस्तों मैं आपको राय यही दूंगी कि आप जिस भी Instagram Page को बनाना चाहते हैं..

यह जरूर ध्यान रखें कि जो भी Topic आप चुने; आप उस में आगे चलकर काम करते रहे; ऐसा ना हो कि आप उस Topic पर आगे चलकर बोर हो जाएं और काम करना छोड़ दें..

उदाहरण के लिए, मैं आपको बता दूं जैसे कि आपका Interest, Dogs में है; तो आप Dogs से जुड़ी हुई सभी तरह की जानकारी अपने Instagram Page पर शेयर कर सकते हैं; जैसे कि कितने Types के Dogs होते हैं ? कौन-कौन से Dogs को क्या-क्या Foods पसंद होता है ? वह पूरा दिन क्या करते रहते हैं ? ऐसा ही सब कुछ शेयर कर सकते हैं…

Instagram Post Frequency

दोस्तों आप बात आती है Post Frequency कि, शायद आपको यह शब्द समझ नहीं आ रहा होगा. पर मैं आपको समझ आती हूं, असल में Instagram चाहता है कि अगर आप Instagram पर कोई Page बना रहे हैं…

तो आप उस पर Regular Work करें, रोजाना काम करें; तो इस हिसाब से आपको अपने Instagram Page पर रोजाना कम से कम 2 पोस्ट तो डालनी पड़ेगी; और अगर आगे चलकर आपका Instagram Grow कर जाता है. तो आप तब आप अपने Instagram पर रोज की एक पोस्ट भी डालेंगे तो चल जाएगा…

ऐसा करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि Instagram सोचता है कि आपने यह Page पर Time Pass के लिए बनाया है. आप इस Page के लिए Serious नहीं है. तो मेरी आपसे यही रही होगी; जब तक आप का Page Grow नहीं हो जाता; तब तक आप उस पर रोजाना पोस्ट करे…

Instagram Stories

दोस्तों अब आपको अपने Stories पर भी ध्यान देना है; असल में जितना की पोस्ट डालना जरूरी है; उतना ही रोज Stories को डालना भी जरूरी है. असल में जो भी हमारे Instagram के Followers होते हैं, तो वह आपको Follow ही इसलिए ही करते हैं; ताकि आप उनको Updates दे सकें…

तो इस हिसाब से आपको रोजाना अपने Instagram पर कम से कम 5 Stories तो डालनी ही है; और अगर आगे चलकर Instagram Page से Grow हो जाता है; तो आप रोज एक से दो Stories डालेंगे, तो भी चल जाएगा…

Read Also : How To Enable Monetization On Youtube 2022 – How To Turn On Ads On Youtube

Instagram Engagement

दोस्तों अगर आपको अपने Instagram पर Engagement चाहिए; तो आपको इसके लिए अपनी पोस्ट पर Hashtags का इस्तेमाल करना होगा. आपने कई सारे लोग देखे होंगे जो कि अपनी पोस्ट पर Hashtags का इस्तेमाल करते हैं; और कई सारे लोग ऐसे भी देखे होंगे जो कि अपने पोस्ट पर है Hashtags बिल्कुल नहीं लगाते हैं…

पर Instagram Page के लिए Hashtags का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. तो आप यह ध्यान रखें कि जब भी आप कोई पोस्ट कर रहे हैं; तो आप Hashtags का इस्तेमाल जरूर करें; और यह भी ध्यान रखें कि जो भी Hashtags आप लगा रहे हैं;

वह आपकी पोस्ट से जुड़ा हुआ ही होना चाहिए. मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपको कोई भी Hashtags अपना Repeat नहीं करना है; क्योंकि ऐसा करने से आपके Qualities Followers कम होने की संभावना हो जाती है…

Read Also : Top 5 Paisa Kamane Wala App – Android Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Cross Promotion – इंस्टाग्राम पर पोस्ट इनकम

दोस्तों अब बात आती है कि आप Cross Promotion को समझे; दोस्तों इसका बहुत ही आसान सा मतलब है; Cross Promotion का मतलब है कि आप किसी और से अपना Promotion करवाएं और उस व्यक्ति को बदले में आप अपने Instagram Page से Promote करें…

उदाहरण की तरह समझाऊं तो; जैसे कि आप मान कर चलें कि आप Instagram का Page, Dogs के ऊपर ही बनाया है. अब आपको कोई ऐसा Instagram Page देखना है; जिसके Followers आप जितने ही हो या आपके से थोड़े ज्यादा हो. तो फिर आपको उस Instagram Page के Owner से संपर्क करना है…

और उससे यह कहना है कि आप उसके साथ Cross Promotion करना चाहते हैं. मतलब की आप उस व्यक्ति से कहेंगे कि “आप मेरे Instagram Page का Promotion; अपने Instagram Page पर करें और आपके Instagram Page का Promotion; मैं अपने Instagram Page पर करूंगा…

तो ऐसा करने से आप एक दूसरे के Pages को Promote कर रहे होते हैं; इसी को हम Cross Promotion कहते हैं. दोस्तों यह बहुत ही अच्छा तरीका होता है जिसकी मदद से आप अपने Instagram Page को और ज्यादा Grow कर सकते हैं. इसमें ना ही आपको किसी को पैसे देने होते हैं; और ना ही किसी से Request करनी होती है…

Read Also : Paisa Double Kaise Kare 2022 – पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

Conclusion – Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

तो दोस्तों यह तरीके थे, जिसकी मदद से आप Instagram पर अपने Followers बढ़ा सकते हैं; और अपने Instagram के Page को और ज्यादा Grow कर सकते हैं. जैसे ही आपका Instagram Page Grow हो जाएगा; तो आप धीरे-धीरे पैसे कमाना शुरू कर देंगे. उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी | Instagram Page Se Paise Kaise Kamaye |

यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको फिर भी इस पोस्ट में संबंधित कोई सवाल मन में है; तो आप हमें नीचे कमेंट करके बताएं, दोस्तों इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!