Skip to content
Home » Blog » TVF Aspirants Review | TVF Aspirants Total Episodes

TVF Aspirants Review | TVF Aspirants Total Episodes

TVF Aspirants Review : दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं | TVF Aspirants Web Series Review | आपने भी हाल में काफी सुना होगा कि यह मैसेज बहुत ही ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल होती जा रही है, आखिर इस वेब सीरीज में ऐसा क्या है, जो यह बहुत ही ज्यादा लोगों के दिल में जगह बना रही है, इस पूरी TVF Aspirants के संबंधित हम आपको इस पोस्ट में सारी जानकारी देने जा रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं…TVF Aspraints Review

TVF Aspirants Web Series – Aspirants All Episodes

The Viral Fever (TVF) Youtube चैनल के जरिए Aspirants नाम की एक नई सीरीज रिलीज की गई है, पर यह है, हर हफ्ते अपना एक नया एपिसोड रिलीज कर दिया रही है…

यह तो आप भी जानते होंगे कि Netflix और Amazon जैसी OTT प्लेटफॉर्म ने भारत में बहुत ही बड़े स्तर पर; लोगों के दिलों में जगह बना रखी है, परंतु TVF Aspirants सीरीज एकमात्र ऐसी सीरीज है; जो कि लॉकडाउन के समय में सोशल मीडिया के द्वारा लोगों में बहुत ही ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है,

वैसे के लिए कहा जाए तो TVF चैनल अपनी Aspirants सीरीज के कुल मिलाकर 5 एपिसोड ही रिलीज किए हैं; और आखिरी एपिसोड 8 मई 2021 को रिलीज किया गया है; परंतु हर एक एपिसोड को लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया है…

Aspirants Story In Hindi

अब बात करते हैं इस कहानी की, यह तीन दोस्तों की कहानी है, जो कि UPSC पास करने का सपना लेकर आए हैं; पर यह तीनों दोस्त दिल्ली के राजेंद्र नगर में UPSC पास करने के लिए कोचिंग ले रहे हैं;

इन तीनों दोस्तों का बैकग्राउंड एक-दूसरे से बहुत ही अलग है; लेकिन इन तीनों में सामान्य इनकी हॉस्टल लाइफ (Hostel Life) की कहानी है, कि आखिर कैसे अपने सपने एग्जाम की चिंता; अपने कमरे का संघर्ष और देश की सेवा के लिए, यह तीनों संघर्ष कर रहे हैं…

इसमें इन तीनों दोस्तों का मेन किरदार है और साथ ही इनके किराएदार का भी इसमें बहुत ही अहम रोल माना गया है,

इस कहानी में बताया गया है कि यह तीनों दोस्त IAS बनने का सपना लेकर चल रहे होते हैं; लेकिन इन तीनों दोस्तों में से सिर्फ एक ही दोस्त अपना सपना पूरा कर पाता है; इस पूरे सफर के दौरान जो भी सीनियर, परिवार, प्यार, मकान-मालिक समेत, जो भी किरदार आते हैं, वह आम जीवन के जैसे ही बताया गया है…

अब देखिए, अगर मैं आपको पूरी सीरीज बताने बैठे, तो आप शायद पढ़ते-पढ़ते बोर हो जाएंगे; मैं आपको इसके कुछ अहम दृश्य ही बताऊंगी, क्योंकि अगर मैंने आपको यह पूरी स्टोरी यहां बता दी; तो आप Episode देखने तो जाएंगे ही नहीं, और मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि आप इस सीरीज को देखने के बाद सच में इसके Fan होने वाले हैं..

Best Of TVF Aspirants – क्यों हो रही है TVF Aspirants Series Viral

अगर आप इन पांच एपिसोड को, एक Web Show के नजरिए से देखेंगे; तो यह कहानी बहुत ही ज्यादा शानदार तरीके से ही लिखी गई है; इसमें एक मिडिल क्लास (Middle Class) के साथ-साथ Youth Generation को भी टारगेट किया गया है,

वैसे तो यह कहानी बहुत ही ज्यादा सरल रखी गई है; परंतु इसकी खासियत यह है कि यह प्यार, दोस्ती, सपने और मेहनत पर आधारित है , अगर आप इसकी छोटी-छोटी बातों पर जाएंगे; तो देखेंगे इसकी लिखावट, अदाकारी, डायरेक्शन पर बहुत ही बढ़िया काम किया गया है…

वैसे के लिए तो इसके सभी किरदारों ने लोगों का दिल जीत लिया है, परंतु अभिलाष, गुरी ने इस स्टोरी में मुख्य किरदार निभाया है, इसके अलावा अगर आप संदीप भैया के किरदार की बात करें, तो लोगों ने इसको भी बहुत ज्यादा पसंद किया है, क्योंकि अब सभी यह आशा करते हैं कि अपने Youth में सभी को अपनी जिंदगी में एक ऐसा सीनियर मिलना ही चाहिए…

और अगर हम बात करें वालिया अंकल की, जो कि इस कहानी में एक मकान-मालिक के रूप में अपना किरदार निभा रहे हैं, यह इस कहानी की ताकत की तरह उभर कर आए हैं, हर एक किरदार ने दूसरे किरदार को बहुत बखूबी से अपने साथ जुड़ा हुआ है, शायद यही वजह है कि यह सीरीज Youth को बहुत ही ज्यादा पसंद आई है..

Aspirants TVF Where To Watch – A TVF Web Series

अब बात करते हैं कि यह सीरीज, आपको कहां से देखने को मिलेगी ? इस वेब सीरीज में कुल मिलाकर 5 एपिसोड है, जो कि आपको Youtube पर आसानी से मिल जाएंगे, TVF Aspirants एकमात्र ऐसा एपिसोड है, जिसमें हर एक एपिसोड में एक करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक के Views प्राप्त किए हैं..

और अब ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इस एपिसोड ने बहुत ही कम समय में अपने लिए बहुत ही बड़ी Audience प्राप्त की है :

Aspirants Web Series Available On Youtube
TVF Aspirants Total Episode 5 Episodes
Released Date 7-Apr-21
Running Time 45-55 Minutes
Subtitle English
Language Hindi
Country India

TVF Aspirants Cast

Title Aspirants- Pre Mains Aur Life
Genre Comedy-Drama
Main Cast Naveen Kasturia As Abhilash
Abhilash Thapliyal As Shwetketu Jha/SK
Shivankit Parihar As Gurpreet Singh/Guri
Sunny Hinduja As Sandeep

TVF Quotes TVF quotes

TVF quotes 1

Aspirants TVF All Episodes – TVF Aspirants Total Episodes

Read Also: Ramyug Review In Hindi – Ramyug Web Series Story

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको TVF Aspirants Review In Hindi बहुत ही अच्छे से समझ आया हुआ है और साथ में उससे जुड़ी हुई कुछ जरूरी चीजें हमने आपको इस पोस्ट में बताइए..

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!