Skip to content
Home » Apps » Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2022 | घर बैठे कैसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ?

Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2022 | घर बैठे कैसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ?

Amazon Se Paise Kaise Kamaye : Online पैसे कमाना ? यह थोड़ा आपको मजाक सा लग रहा होगा. पर आज के समय में ऐसे काफी लोग हैं, जो कि ऑनलाइन ही घर बैठे पैसे कमा रहे हैं; अब यह जानने की इच्छुकता तो आपको भी होगी, कि आखिर कैसे आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ? आपकी इसी दुविधा को हल करने के लिए, हम यह पोस्ट आपके लेकर आएंगे. इस पोस्ट में हम आपको Amazon से आप घर बैठे कैसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ? इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं…

Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2022 – Amazon Se Online Paise Kaise Kamaye

दोस्तों Amazon App के बारे में आपने बहुत सुना होगा और आज के समय में तो यह आप इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया है, कि Online Shopping के मामले में सबसे पहला नाम Amazon Website का ही आता है,

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Amazon कंपनी ने हमारे दिलों में एक ऐसी जगह बना ली है, कि जिस पर हम खरीदी के मामले में आंख-बंद करके विश्वास कर सकते हैं; पर आपने यह कभी नहीं सोचा होगा कि क्या आप इस Apk से आप Online Shopping करते आ रहे हैं,

उससे ही आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं ? अगर नहीं सोचा था, तो कोई बात नहीं, हम आपके लिए इसकी पूरी प्रक्रिया इस पूरी पोस्ट में बताने जा रहे हैं….

दोस्तों काफी लोगों के मन में यह सवाल आता है कि वह Amazon Ke Sath Business Kaise Kare ? इस प्रश्न का सवाल भी आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगा..

आप से Amazon Affiliate Marketing Program में जुड़ कर घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | Amazon Affiliate Marketing Kya Hai और उससे जुड़ा हुआ यह है Amazon Affiliate Marketing Program Kya Hai |

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye – Online Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आप Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Amazon Affiliate Marketing Program Join करना होगा, जिसको Join करने के बाद ही आप Amazon के साथ, एक तरह का Business कर पाएंगे..

आसान शब्दों में कहा जाए तो सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Marketing Program को Join करना होगा; Join करने के बाद कंपनी आपको अपनी तरफ से Product Select करके देगी, जिसको आपको Sale करना है; उस Product का Sale करने के लिए आपको Amazon की तरफ से एक Product लिंक दिया जाएगा..

इस लिंक को आप किसी भी तरह के Social Platform पर Share कर सकते हैं; उस लिंक के द्वारा, जो भी व्यक्ति यह Product खरीदता है; तो उस Product को बेचने का Commission आपको Amazon देगा..

तो इस तरह से आप Amazon के साथ बिजनेस करके, Amazon Affiliate Marketing Program में जुड़कर Online पैसा कमा सकते हैं.. तो चले, अब हम आपको इस पूरे Process को Step-By-Step बताते हैं :

Step 1 :

दोस्तों सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Marketing Program की वेबसाइट पर जाना होगा; नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी आप सीधा उस वेबसाइट पर जा सकते हैं :

Amazon Affiliate Marketing Program Website 

Step 2 :

दोस्तों यहां आपको Sign Up का Option दिखाई दे रहा होगा; उस पर क्लिक करें.

Create Your Amazon Account

Step 3 :

अब आपके सामने एक Login पेज खुलेगा, उस Login पेज में नीचे की तरफ को “Create Your Amazon Account” के Option पर क्लिक करें..

Step 4 :

अब आपको यहां पर आपका नाम E-mail, Address और Password डालने को कहा जाएगा; आप इसको भरे और अपना Account Create करें..

Step 5 :

अब आपका Amazon Affiliate Marketing Program पर Account बन चुका है; अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जिसमें आपकी कुछ Details पूछी जाएंगी..

आप उन सभी जानकारी को बिल्कुल सही-सही भरे, क्योंकि अगर आपकी कोई भी जानकारी यहां गलत हुई; तो आपको बाद में Payment प्राप्त करने में दिक्कत आ सकती है. तो इन सभी जानकारी को आप ध्यानपूर्वक भरे..

सभी तरह के अकाउंट Details भरने के बाद, आपको Next के बटन पर क्लिक करना है..

Amazon Affiliate Marketing Program

Step 6 :

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको वेबसाइट और मोबाइल ऐप की Details डालनी होगी, अब आप Next के बटन पर क्लिक करें..

जैसे ही आप की वेबसाइट और ऐप का लिंक Add हो जाता है, फिर आपको अपनी Amazon Profile की Details भरने को कहा जाएगा. अब आप को सबसे आखिर में जो Finish बटन दिया गया है, उस पर क्लिक करना है..

इसी के साथ आपको आपके Amazon Affiliate Marketing Program की तरफ से आपकी “Associate ID” मिल जाएगी. अब आपको कुछ देर तक प्रतीक्षा करनी होगी,

Amazon अपनी तरफ से यह Account Approve करने में आमतौर से दो या तीन दिन लगाता है; जैसे ही आपका Account Approve हो जाए; तो इससे संबंधित आपको Email भी कर दिया जाएगा..

Read Also : Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 – Instagram से Followers कैसे Badhaye ?

Amazon Seller Kaise Bane – Amazon Seller Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अब बात आती है कि आप Amazon Affiliate Marketing Program पर Account बनाने के बाद Sale कैसे करेंगे ? दोस्तों अब आप जिस भी Product को बेचना चाहते हैं; उस Product का आपको Product लिंक बनाना होगा और उसे अपने दोस्तों में या फिर Social Platforms पर शेयर करना होगा..

जिस भी जरिए से कोई भी Customer, आपका दिए गए लिंक के द्वारा वह Product खरीदेगा; तो Amazon द्वारा दिया गया Commission, आपकी Income होगी; तो चलिए अब यह भी जानते हैं कि Product Link Kaise Banaye ?

Step 1 :

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Amazon Account में Login करना है..

Step 2 :

आप Search Box में उस Product को सर्च करिए, जिस Product को आप बेचना चाहते हैं..

Step 3 :

उस Product के पेज पर जाइए, अब उस Product Page के Top पर, आपको Tool Bar का Option दिखाई देगा; उस Option में आपको “Text+Image” के ऑप्शन पर क्लिक करना है..

Step 4 :

अब आप Text+Image के ऑप्शन पर क्लिक करके, आसानी से Affiliate Link Generate कर सकते हैं..

तो दोस्तों अब आपको इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है, इस लिंक को आप सभी तरह के Social Sites पर शेयर कर सकते हैं, जैसे कि Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter आदि..

Read Also : Paisa Double Kaise Kare 2022 – पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने यहां पर आपको एक छोटा सा तरीका बताया है, जिसके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ? हमने आपको यहां Amazon App Se Paise Kaise Kamaye | Jio Phone Me Amazon Se Paise Kaise Kamaye | Amazon Se Paise Kaise Kamaye In Hindi के बारे में विस्तार से बताया है. उम्मीद करते हैं, आप अब आसानी से ही Ghar Baithe Online Money कर पा रहे हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!