Skip to content
Home » Technology » Bina ATM Ke Paise Kaise Nikale 2022 | बिना ATM कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?

Bina ATM Ke Paise Kaise Nikale 2022 | बिना ATM कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?

Bina ATM Ke Paise Kaise Nikale : चलिए दोस्तों आज हम जान लेते हैं कि बिना एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले | Bina ATM Ke Paise Kaise Nikale ? यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा कि आप बिना ATM कार्ड के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाल सकते हैं ? पर हम आपको इस पोस्ट में इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

यह संभव है दोस्तों कि आप बिना ATM का इस्तेमाल करें, ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं. अब आप यह सोच रहे होंगे कि शायद यह संभव हो सकता है, पर विश्वास नहीं किया जा सकता. तो हम दोस्तों आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि आप तो बिना किसी डर के अपने ही बैंक से बिना ATM कार्ड का इस्तेमाल किए, ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं. तो चलिए इस बारे में जानना शुरू करते हैं…

bina atm card paise kaise nikale

Bina ATM Card Paise Kaise Nikale

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि लोग बाहर जाते हैं, तो अपने साथ ATM कार्ड रखते हैं. यह बहुत आम बात है, पर उनको यह डर जरूर रहता है, कि कहीं उनका ATM कार्ड खो ना जाए. उनको क्या, यह हम सभी को डर रहता है कि अगर हम बाहर जा रहे हैं, तो हमारे ATM कार्ड सुरक्षित रहे, हमारे पास रहे, कहीं खो ना जाए…

क्योंकि आपको ही पता है अगर यह एक बार खो गया, तो आपको यह सबसे पहले अपने बैंक में जाकर इस ATM कार्ड को बंद करवाना होगा, मेरा मतलब कि ATM Block करवाना होगा, फिर नए ATM कार्ड के लिए Apply करना होगा. लगभग यह पूरी 1 महीने की प्रक्रिया होती है, जिसमें आपको एक नया ATM कार्ड बैंक की तरफ से उपलब्ध होता है…

और इस बीच में हमें पैसे निकालने में कई सारे दिक्कत हो जाती है, लोग ATM कार्ड तो इसीलिए बनवाते हैं ताकि उन्हें बैंक के चक्कर लगाने पड़े, अपने पैसे निकालने के लिए. पर जब अगर ATM कार्ड खो जाए, तो क्या ही कर सकते हैं फिर तो आपको परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा…

पर जो तरीका आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं, वह तरीके को अपनाकर आप अपने बिना ATM कार्ड से ATM मशीन से पैसे निकालने में सक्षम रहेंगे. तो आपको ATM कार्ड बाहर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने ATM कार्ड को घर पर ही छोड़कर ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं..

क्योंकि मार्केट (Market) में ऐसी नई टेक्नोलॉजी (Technology) आ गई है कि आप उस टेक्नोलॉजी (Technology) पर विश्वास करके, अपने बैंक से पैसे निकाल सकते हैं. तो चलिए अब हम इस बारे में जानना शुरू करते हैं..

बिना ATM कार्ड के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले – Bina ATM Card Se Paise Nikalna

दोस्तों अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने बैंक में जाकर इसका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप नेट बैंकिंग (Net Banking) या फिर बैंक के Customer Care पर कॉल करके, अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको बैंक की तरफ से चार अंको का एक MPIN दिया जाएगा | MPIN को आपने बिल्कुल सुरक्षित और Privately रखना है, जैसे कि आप ATM Card के PIN को रखते हैं | आप यह समझ लीजिए कि जैसे आप ATM PIN का इस्तेमाल, ATM से पैसे निकालने के लिए करते थे, वैसे ही MPIN का इस्तेमाल ATM से पैसे निकालने के लिए ही किया जाएगा, कैसे ?

रजिस्ट्रेशन होने के बाद जो MPIN दिया जाएगा, उसका इस्तेमाल आपको बैंक के App में करना है | इसके लिए आपको अपनी फोन में बैंक का App डाउनलोड करना है और जब भी आप इस Apk का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको MPIN की जरूरत पड़ेगी, इस App का इस्तेमाल करने के लिए |

इसके बाद आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करते रहना है :

Step 1:

दोस्तों जैसे ही आपका यह Apk आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा, तो आपको इससे Open करना है,

Step 2:

अब आपके सामने एक नई Screen खुलेगी, जिसमें आपको MPIN डालने को कहा जाएगा; तो दोस्तों आप यहां पर MPIN डालिए जो कि आपको रजिस्ट्रेशन करवाते वक्त मिला था.

Card Less Withdrawal

Step 3:

अब आपको यहां पर कई सारे Option दिखाई दे रहे होंगे; आपको यहां पर Card Less Withdrawal के Option पर क्लिक करना है;

Step 4:

दोस्तों अब आप अपने बैंक से जितना भी पैसा निकालना चाहते हैं; उतना पैसा यहां बॉक्स में भर दीजिए;

Step 5:

दोस्तों अब आपको बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा; वह पासवर्ड आपको इस App में डालना है और यह पासवर्ड Temporary Password है; इसे आप Change करके अपना Strong Password बना लीजिए;

Step 6:

यह सब प्रक्रिया करने के बाद, आपको ATM मशीन पर जाना है; ATM मशीन पर जाकर क्या करना है ? उसके लिए आप नीचे दी गई Steps को फॉलो करें…

Read Also : घर बैठे आधार से लोन कैसे ले सकते हैं ?

Bina ATM Card Ke Paise Nikale – ATM मशीन में क्या करना है ?

Step 1:

दोस्तों अब आपको ATM मशीन पर जाना है, ATM मशीन में आपको Homepage में, एक Service का Option दिखाई दे रहा होगा; आपको यहां पर उस Service के Option पर क्लिक करना है;

Step 2:

अब आपके सामने एक नई Screen खुलेगी, जिसमें आपको Cash On Mobile का Option दिखाई दे रहा होगा; उस Option पर आपको क्लिक करना है;

Step 3:

दोस्तों अब आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी, जैसे कि आपका Register Mobile Number, पैसे, जो बैंक के द्वारा पासवर्ड भेजा गया था (Temporary Password) और फिर जो आपने नया पासवर्ड बनाया था (Strong Password), वह सभी चीजें आपको यहां भरनी है;

Step 4:

दोस्तों जैसे ही आपकी डाली गई, सभी जानकारी मैच (Match) हो जाती है; तो इसके बाद आप ATM से पैसे निकाल पाएंगे;

तो दोस्तों यह तरीका था, जिसकी मदद से आप बिना ATM Card से ATM Machine से पैसे निकाल सकते हैं;

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं, यह सुविधा भारत सरकार ने कुछ बैंकों को दी है, जो कि यह सुविधा अपने Customer को दे सकें; कई सारी बैंक ऐसी हैं जो कि इस सुविधा से वंचित है; पर अगर हम इस नए Technology की बात करें; जो कि आपको बिना ATM कार्ड से ATM मशीन से पैसे निकलवाने में सामर्थ्य रखती है; तो इसकी मदद से आप पूरे दिन में लगभग ₹5000 रोजाना निकाल सकते हैं…

Read Also : Jio Caller Tune Kaise Set Kare ?

Conclusion

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट Bina ATM Ke Paise Kaise Nikale पसंद आई होगी; और आप हमारे इस नई Technology की मदद से; अब ATM कार्ड के बिना ATM से पैसे निकाल पा रहे होंगे; अगर आपको फिर भी इस पोस्ट से संबंधित कुछ भी प्रश्न पूछना हो; तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे, हम आपकी सवालों का जवाब जरूर देंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!