Skip to content
Home » TALLY/GST » E way Bill Registration Kaise Kare | E way Bill Registration Process In Hindi

E way Bill Registration Kaise Kare | E way Bill Registration Process In Hindi

E-way Bill Registration Process

E way Bill Registration Kaise Kare : चलिए आज हम बात करते हैं यह E way Bill Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? आखिर क्या प्रक्रिया है E way Bill Registration Process की ? जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वे E way Bill हमारा ऑनलाइन जनरेट होने वाला बिल है; जो कि हमें हमारे किसी भी सामान को एक राज्य से दूसरे राज्य के ट्रांसपोर्टेशन के लिए काम आता है; हालांकि गवर्मेंट के Rules के अनुसार E way Bill तभी जनरेट होता है…

जब हमारे माल की  कीमत Rs. 50,000 या उससे ज्यादा हो, Inter State में और बात करें Intrastate की, तब हमारे सामान की कीमत ₹ 100000 या उससे अधिक हो तभी हमें E way Bill जनरेट करना होता है आर्टिकल में हम जानेंगे कि E way Bill Registration Kaise Kare और क्या प्रक्रिया है E way Bill रजिस्ट्रेशन की, चलिए अब देखते हैं…


E way Bill Portal Registration कौन कर सकता है – Who Can Register On E way Bill Portal

दोस्तों, E way Bill Registration के Process से पहले चलिए हम जान लेते हैं; कौन कौन कर सकता है कि E way Bill Portal पर रजिस्ट्रेशन

E way Bill पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए 4 तरह के लोगों को रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा दी गई है :

  1. रजिस्टर्ड सप्लायर/ Registered Suppliers
  2. रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्टर्स/ Registered Transporters
  3. अनरजिस्टर्ड ट्रांसपोर्ट/ Unregistered Transporters
  4. अनरजिस्टर्ड सप्लाई/ Unregistered Suppliers

ऊपर दी गई 4 वर्गो के लोग ही E way Bill Portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस आर्टिकल में; हम देखेंगे इन चारों वर्गो के अनुसार ई वे बिल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?


E way Bill Registration Documents Which Documents Are Required For E way Bill Registration

  • GSTIN Number : जीएसटी नंबर उस व्यक्ति का जो हमारे GST Portal पर रजिस्टर्ड हो,
  • Registered Mobile Number : वह फोन नंबर जो हमारे GST System पर रजिस्टर्ड हो,
  • E-Mail Id : वह E-mail ID जो हमारे GST System में पहले से रजिस्टर्ड हो,

नीचे दिए गए Documents का GST Portal पर रजिस्टर्ड होना भी उतना ही जरूरी है ;जितना बाकी सब है अगर आपने इन दोनों Documents को रजिस्टर नहीं करा है; तो जल्द से जल्द कराइए जो आपको भविष्य में मदद कर सकते हैं..

Identity Proof

Address Proof

चलिए यह बात करी हमने रजिस्ट्रेशन के दौरान जरूरत पड़ने वाले Documents की, अब बात करते हैं E way Bill Registration Process की..


E way Bill Registration Process For Registered Suppliers & Transporters (E way Bill Registration Process रजिस्टर्ड सप्लायर और ट्रांसपोर्टर्स के लिए)

चलिए देखते हैं E way Bill Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? उन लोगों के लिए है जो पहले से ही GST Portal पर रजिस्टर्ड है आइए देखते हैं…

STEP 1 : सबसे पहले हमें E way Bill Portal की Official Website पर Visit करना होगा; नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधा E way Bill Portal पर जा सकते हैं..

E way Bill Portal Link

आप जैसे ही इस वेबसाइट पर जाएंगे, आपको E way Bill System का होम भेज मिलेगा; जहां आपको ऊपर के Menu में ही एक रजिस्ट्रेशन का Option दिखेगा उस Cursor ले जाएंगे; तो आपको एक Drop-Down Menu दिखेगा, नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार :

 

E-way-bill-portal

यहां भी आपको तीन Option मिलेंगे जिसमें लिखा होगा,

  • E Way Bill Registration
  • Enrollment For Transporter
  • E Way Bill For Citizens

हमें सबसे ऊपर वाले Option पर क्लिक करना होगा, E way Bill Registration के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद हमें E way Bill Registration Form मिल जाएगा,

STEP 2: E way Bill Registration Form खुलते ही, आपको दो चीजें पूछे जाएंगे जो हैं:

  • GSTIN
  • Captcha

जिसमें आपको पहले बॉक्स में अपना Registered GSTIN Number भरना होगा,

उसके बाद आपको ऊपर के बॉक्स में आपको जो कैप्चा कोड (Captcha Code) सामने दिया गया है; वही आपको दोबारा उस बॉक्स में टाइप करना होगा Verification के लिए,

उसके बाद जैसे नीचे दिए गए GO Option पर आप क्लिक करते हैं; वैसे ही आपको E way Bill Registration Form पूरा खुला हुआ मिल जाएगा,

STEP 3: E way Bill Registration पर आपको अपने GST Portal से जुड़ी हुई; काफी जानकारियां अपने आप ही भरी हुई मिलती है, जैसे कि

  • Applicant Name
  • Trade Name
  • Address
  • Mail ID
  • Mobile Number

ऊपर दी गई सभी जानकारियां आपकी वही जानकारियां होंगी जो आपने GST Portal पर Registration करते वक्त दी होंगी,

ऊपर की जानकारियों को चेक करने के बाद, हमें दो Option देखेंगे,

Send OTP : यह आपके मोबाइल नंबर के ठीक सामने लिखा होगा उस Option को क्लिक करने के बाद Registered Mobile Number पर एक SMS जाएगा; जिसमें कुछ नंबर होंगे OTP के रूप में उसे आप दिए गए खाली बॉक्स में भर दीजिए,

इसके बाद Verify OTP के Option पर क्लिक कीजिए,

अभी तक हमें जो जानकारी दी गई थी GST Portal के द्वारा उनका हमने Verification कर दिया है; अब आगे चलते हैं और बात करते हैं E way Bill Registration के Login और Password की,

STEP 4: अब हमें Option मिलेगा User ID/Username को भरने का; इसमें आपको खुद तय करना होगा, कि आपको क्या Username रखना है,

क्योंकि जब भी आप E way Bill Portal पर Login करेंगे, तो आपको User ID मांगा जाएगा; इसी की मदद से आप अपने E way Bill में Update कर सकते हैं, Cancel कर सकते हैं उसे Revised कर सकते हैं,

चलिए देखते हैं User ID तय करने के लिए के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी है :

आपको User ID बनाने के लिए कम से कम 8 से 15 Characters की जरूरत पड़ेगी, Username बनाने के लिए आप कोई भी स्पेशल कैरेक्टर (Special Characters i.e. @ ! # $ % & etc.) का भी उपयोग कर सकते हैं, चाहे तो किसी नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं, वह आप पर निर्भर करता है कि आप अपना Username कैसे रखना चाहते हैं…

आपको सामने एक Option दिखेगा, अपना यूजरनेम की Request Submit करने का, उस पर क्लिक करने के बाद, आपको E way Bill Portal से खुद ही बता दिया जाएगा, कि इस नाम का Username उपलब्ध है या नहीं अगर उपलब्ध नहीं होगा, तो वह आपको बॉक्स के नीचे ही लिखा हुआ दिख जाएगा…

देखिए हमने Username तो तय कर लिया, तो आप बात करते हैं अपने पासवर्ड की,

हमारे पासवर्ड के लिए भी हमें कम से कम 8 कैरेक्टर (Characters) की जरूरत पड़ती है, उससे कम कैरेक्टर्स का पासवर्ड हम नहीं दे सकते, इसमें आपकी मर्जी है कि आप अपना पासवर्ड कैसे रखते हैं,

चाहे तो आप अपने पासवर्ड में Number का उपयोग कर सकते हैं, स्पेशल कैरक्टर्स (Special Characters i.e. @ ! # $ % & etc.)  का भी उपयोग कर सकते हैं यह आपकी इच्छा अनुसार है

E way Bill Portal की तरफ से जैसे ही हमें अपना Username और पासवर्ड का Approval मिल जाता है वैसे ही हमारी E way Bill Registration की Process पूरी हो जाती है..

Read Also : E way Bill Kaise Generate Kare In Hindi


Conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना है कि | E way Bill Registration Kaise Kare | E way Bill Registration Process In Hindi | क्या होती है, Step-By-Step इस पोस्ट में बताया गया है अगर आपको अभी भी कोई प्रश्न  मन में आता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए हम आपकी प्रश्न का उत्तर जल्दी देंगे…

अगर आपको यह पोस्ट हमारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए और साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें…

1 thought on “E way Bill Registration Kaise Kare | E way Bill Registration Process In Hindi”

  1. Pingback: E-way bill kya hai? What is E-way bill in hindi - Kab Kaha Kaise

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!