Labour Card Online Apply Kaise Kare : भारत सरकार मजदूरों के काफी सारी योजनाएं लेकर आ रही हैं. उन्हीं में से एक योजना का नाम है श्रमिक पंजीकरण. जी दोस्तों श्रमिक पंजीकरण करने के लिए आपको श्रमिक कार्ड बनाना जरूरी है. इस श्रमिक कार्ड के द्वारा आप भारत सरकार से मिलने ज्यादातर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
असल में श्रमिक योजनाओं में वही लोग सम्मिलित होते हैं जो कि मजदूरी करते हैं. भारत सरकार ने मजदूरों के लिए यह एक अलग श्रमिक योजना का प्रबंध किया है. जिसके चलते कई सारे मजदूरों को आर्थिक सहायता मिलेगी. इसके लिए आपको क्या करना होगा ? यह हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे साथ में लेबर कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं | Labour Card Online Apply Kaise Hoga ? इस बारे में भी विधि हम किसी पोस्ट में बताने जा रहे हैं..
Labour Card Online Apply 2022
तो दोस्तों देश भर में भारत सरकार में श्रम विभाग की लिए अलग-अलग वेबसाइट बनाई है. इस वेबसाइट पर सिर्फ वही आवेदन कर सकते है. मजदूरी का काम करते हैं, जो भी व्यक्ति यह श्रमिक कार्ड बनवा लेगा. उसके चलते उसके बच्चों को काफी सारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और साथ में लाभार्थी और उसके पूरे परिवार को स्वास्थ्य से संबंधित और सरकार द्वारा बनाई गई, नई नई योजना के संबंधित लाभ प्राप्त होने की Possibility है.
पैसे के लिए तो श्रमिक कार्ड के आवेदन के लिए राज्य के हिसाब से अलग-अलग वेबसाइट बनाई गई हैं, जैसे कि अगर आप दिल्ली के निवासी है तो उस लेबर कार्ड के लिए आपको दिल्ली की वेबसाइट पर जाकर, श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा. हम आपको इसकी लिस्ट अपने इसी पोस्ट में दे रहे हैं. आप जहां से भी रहते हैं, उस जगह अपना श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन भर सकते हैं.
दोस्तों अगर आप श्रमिक कार्ड इसकी Official Website पर जाकर आवेदन करते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Labour Card Online Registration | करना होगा और अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता है, तो आप अपने नजदीकी श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर वहां पर फॉर्म भरकर, आसानी से मजदूर कार्ड (Majdur Card) प्राप्त कर सकते हैं.
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) | https://labour.gov.in/ |
योजना का नाम (Yojana Name) | श्रमिक पंजीकरण (Labour Registration) |
विभाग (Department) | श्रम विभाग (Labour Department) |
लाभार्थी (Beneficial) | देश के श्रमिक |
योजना टाइप (Yojana Type) | राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजना |
उद्देश्य (Motive Behind This Yojana) | श्रमिको को मजदुर कार्ड प्रदान करना |
लेबर कार्ड के तहत आने वाले मजदुर
- प्लंबर,
- पत्थर तोड़ने वाला,
- इलेक्ट्रॉनिक वाले,
- पुताई करने वाला,
- चूना बनाने का काम करने वाला,
- सीमेंट-पत्थर ढोने का काम करने वाला,
- ईट, भट्टा का पर इठ का निर्माण करने वाला,
- सड़क निर्माण करने वाला,
- हथोड़ा चलाने वाला,
- मोची,
- लोहार,
- छप्पर छाने वाला,
- राजमिस्त्री,
- कारपेंटर का कार्य करने वाला,
- कुआं खोदने वाला,
- लेखाकर का काम करने वाला,
- निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाला,
- खिड़की, ग्रिल एवं दरवाजों की लड़ाई और उसकी स्थापना करने वाले लोग
Shramik Card Ke Fayde Kya Hai – लेबर कार्ड से क्या लाभ मिलेगा?
- श्रमिक कार्ड के द्वारा आप भारत सरकार की कई सारे योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं, जैसे की आवास योजना, शुभ शक्ति योजना, छात्रवृत्ति, प्रस्तुति के दौरान होने वाला खर्चा और गंभीर बीमारियों आदि जैसी योजनाओं का आप आसानी से लाभ उठा सकते हैं.
- जिस भी वेबसाइट पर आपने श्रमिक पंजीकरण किया है, वहां से आप अपना लेबर कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- ऐसे लोग जिन्होंने अब तक भारत सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं लिया है, वह इसके चलते भारत की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और उनको यह लाभ मिलने लगेगा.
- मजदूरी करने वाले, मजदूरों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
- श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको उसी वेबसाइट पर जाना होगा जिस राज्य में आप निवासी हैं.
Labour Card Online के लिए Documents
देखिए दोस्तों अलग अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग Documents Submit किए जा सकते हैं. परंतु हम यहां आपको एक सामान्य दस्तावेज की लिस्ट दे रहे हैं, जो कि आपको लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त देने पड़ेंगे.
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए,
- आपकी बैंक खाता पासबुक,
- आपका मोबाइल नंबर जिस पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित ओटीपी और मैसेजेस आएंगे,
- राशन कार्ड,
- पासपोर्ट साइज फोटो,
- आपका निवास प्रमाण पत्र,
- परिवार का जो मुख्य सदस्य होगा उसी के आधार पर श्रमिक कार्ड बनेगा,
- इस समय कार्ड को अप्लाई करने के लिए लाभार्थी की उम्र कम से कम 18 साल से लेकर 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए,
- आवेदक का भारत का निवासी होना अनिवार्य है, अलग शब्दों में कहें तो वह एक भारत का नागरिक होना चाहिए,
- आवेदन करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आवेदक ने 12 महीनों में से कम से कम 90 दिनों तक का श्रमिक के रूप में कार्य किया होना चाहिए,
Labour Card Online Apply Kaise Kare – लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
Step 1:
दोस्तों अगर आप मजदूर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने राज्य के श्रम विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा :
” श्रमिक कार्ड राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट लिस्ट “
इस पर क्लिक करके आप ऑफिशियल वेबसाइट की लिस्ट पर जा सकते हैं और अपने राज्य के श्रम विभाग की Official Website पर Visit कर सकते हैं.
Step 2:
जैसे ही आप Official Website पर जाएंगे, तो आप के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर आप क्लिक कर दें.
लेबर कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
Step 3:
इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा, उसमें आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) दिखाई दे रहा होगा,
Step 4:
यहां पर आप फॉर्म में मांगी गई सभी तरह की जानकारी यहां पर भरे और इसके साथ मांगे गए Documents को Attach करके, फॉर्म को Submit कर दें.
Labour Card Offline Apply कैसे करें ?
Step 1:
दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी श्रम विभाग (Labour Department) के कार्यालय में जाना होगा.
Step 2:
वहां से आपको एक लेबर कार्ड फॉर्म (Labour Card Form) प्राप्त होगा,
Step 3:
यहां पर आपको जो भी जानकारी भरने को कहीं गई है, वह यहां भरकर और इसके साथ जो भी Documents Attach करने को कहे गए हैं, वह यहां पर Attach कर, आप उसी कार्यालय में जाकर इसे जमा करवा दें.
Labour Card Download Kaise Kare – लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
Step 1:
तो दोस्तों सबसे पहले आप अपने राज्य के श्रम विभाग (Labour Department) की Official Website पर जाएं.
Step 2:
अब यहां आपको Login का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, वहां पर आप अपना Username और Password डालें और इसे Login करें.
Step 3:
तो दोस्तों अब आपके सामने एक नया Dashboard दिखाइए रहा होगा, जिसमें अगर आपका लेबर कार्ड बन गया होगा, तो वहां पर आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहा होगा.
Step 4:
यहां पर आपको प्रिंट श्रमिक कार्ड / Print Labour Card का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आप इस पर क्लिक कर दें.
Step 5:
इसी के साथ आसानी से अपने फोन में Labour Card Download कर पाएंगे.
All State Labour Card Official Website
तो दोस्तों यहां हमने आपको रात आपके राज्य के सभी श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है. यहां से आप सीधा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ में उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं :
राज्य का नाम / Name Of State | Labour Department – Official Websites |
Gujarat – Labour & Employment Department | www.labour.gujarat.gov.in |
Uttar Pradesh – Labour Department | uplabour.gov.in |
Uttarakand – Department of Labour | labour.uk.gov.in |
Haryana – Labour Department | hrylabour.gov.in |
Jharkhand – Labour and Employment | shramadhan.jharkhand.gov.in |
Labour Department – Delhi | delhi.gov.in |
Punjab – Labour & Employment Department | pblabour.gov.in |
Rajasthan – Labour Department | labour.rajasthan.gov.in |
Assam – Labour & Employment Department | labour.assam.gov.in |
Bihar – Labour Department | state.bihar.gov.in |
Chandigarh – Labour Deptartment | chandigarh.gov.in |
Andaman & Nicobar | labour.and.nic.in |
Andhra Pradesh – Labour Department | labour.ap.gov.in |
Arunachal Pradesh – Department of Labour and Employment | labour.arunachal.gov.in |
Chattisgarh – Department of Labour | cglabour.nic.in |
Dadar & Nagar Haveli – Labour Department | daman.nic.in |
Goa – Department of Labour | www.goa.gov.in |
Himachal Pradesh – Labour & Employment Department | himachal.nic.in |
Jammu & Kashmir Union Territory – Department of Labour and Employment | jklabouremp.nic.in |
Karnataka – Department of Labour | www.labour.karnataka.gov.in |
Kerala – Labour Commissionerate | www.lc.kerala.gov.in |
Labour and Employment Office, Diu | diu.gov.in |
Lakshadweep – Department Labour & Employment & Training | lakshadweep.gov.in |
Madhya Pradesh – Labour Department | shramsewa.mp.gov.in |
Maharashtra – Department of Labour | mahakamgar.maharashtra.gov.in |
Manipur – Department of Labour | manipur.gov.in |
Meghalaya – Department of Employment and Craftsmen Training | dectmeg.nic.in |
Mizoram – Labour,Employment & Industrial Training Department | let.mizoram.gov.in |
Nagaland – Labour & Employment Department | labour.nagaland.gov.in |
Orissa – Labour Directorate | www.labdirodisha.gov.in |
Pondicherry – Labour Department | labour.py.gov.in |
Sikkim – Labour Department | www.labour.sikkim.gov.in |
Tamil Nadu – Labour Department | www.labour.tn.gov.in |
Tripura – Directorate of Labour | labour.tripura.gov.in |
West Bengal – Labour Welfare Board | wblwb.org |
Read Also : Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Online Registration 2022
Labour Card Check Status – लेबर कार्ड ऑनलाइन चेक
दोस्तों अगर आप अपने श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और अभी तक आपका श्रमिक कार्ड बनकर नहीं आया है. तो आप इसे ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. इसके द्वारा आप यह देख सकते हैं कि आपका लेबर कार्ड अभी बना है या नहीं या उसका Status क्या चल रहा है इसके लिए :
Step 1:
सबसे पहले आपको अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा,
अपना श्रमिक कार्ड कैसे देखे?
Step 2:
इस वेबसाइट पर आकर आपको इस के होमपेज पर ही Check Status का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है.
Step 3:
तो दोस्तों इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ Registration Number डालना है और फिर Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
Step 4:
तो दोस्तों आप के रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार, जो भी आपका अप्लाई का Status होगा, वह यहां पर आपको दिखाई दे जाएगा.
Read Also : Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Online Apply Kaise करें – PMAY-G List 2022
Labour Card Helpline Number
दोस्तो अगर आपको लेबर कार्ड से संबंधित कोई भी दिक्कत आ रही हो या फिर कोई भी प्रश्न पूछने हो, तो श्रमिक विभाग के तरफ से आपको हेल्प लाइन नंबर उपलब्ध कराया गया है :
Step 1:
इसके लिए सबसे पहले आप अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर दे,
Home | Ministry Of Labour & Employment : ” labour.gov.in “
Step 2:
यहां आपको होम पेज पर Citizen Corner का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा. इसमें आपको पब्लिक ग्रीवेंस/ Public Grievances का भी ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इस पर आप क्लिक कर दें या फिर सीधा नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक कर दें, सीधा आप इस होम पेज पर पहुंच जाएंगे :
” Public Grievances ” | Ministry Of Labour & Employment
Step 3:
यहां पर आपको विभाग के हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं, इन पर आप फोन कर कर इनसे संपर्क कर सकते हैं.
Read Also : Pradhan Mantri Awas Yojana Me Apna Naam Kaise Dekhe – प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
Conclusion
तो दोस्तों यहां हमने आपको लेबर कार्ड कैसे बनाएं ? Labour Card Ke Liye Online Apply Kaise Karen और लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? इस बारे में जानकारी दी है और साथ में इसी से जुड़े हुए सभी तरह की जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट से प्राप्त होगी. अगर आपको फिर भी लेबर कार्ड बनाने में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो हमें अपने से कमेंट करके जरूर बताएं.
Pingback: Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare 2022 | बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश
Pingback: Mobile Me Email ID Kaise Banaye - मोबाइल की आईडी कैसे बनाएं ?