Skip to content
Home » Apps » Top 10 Photo Banane Wala Apps Download करें [2022] With New Features

Top 10 Photo Banane Wala Apps Download करें [2022] With New Features

Photo Banane Wala Apps : तो चलिए दोस्तों, आज हम आपको इस पोस्ट में Photo Banane Ka Apps के बारे में बताने जा रहे हैं, इन सभी Apps कि आमतौर पर सभी लोगों के जीवन में कभी ना कभी जरूरत पड़ती ही रहती है; जरूरत कैसे पड़ती है ? दोस्तों जब, आप कोई पोस्ट अपनी Social Media पर Post करते हैं; तो काफी लोग यह सोचते हैं कि वह फोटो को थोड़ा और अच्छे से Edit करके, फिर उसे पोस्ट करें; तो ऐसे में आप इन Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं; हम इसी बारे में इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं..

Best Photo Banane Wala Apps – Photo Editor Apps

आप लोग भी Social Media, जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp, इन सभी का इस्तेमाल, अपने आमतौर की जिंदगी में करते होंगे; आपने कई बार देखा होगा कि कई लोग अपनी Social ID पर अपनी फोटो को बहुत ज्यादा Edit करके Post करते हैं; और उनके Post पर Likes और Comment भी बहुत ज्यादा आते हैं; यह इसलिए होता है कि लोगों को Edit की गई फोटो; बहुत ज्यादा पसंद आती है; अब आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी फोटो को Edit कैसे करते हैं ?PHOTO BANANE WALA APPS

किसी भी फोटो को Edit करना, कोई बड़ी बात नहीं है और ना ही यह काम मुश्किल है, कि यह कोई Expert ही कर पाए; आप और हम भी आसानी से किसी भी फोटो को App के द्वारा Edit कर सकते हैं; अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कौन से Apps होते हैं, जो कि किसी भी फोटो को Edit करने के लिए Best होते हैं…

दोस्तों अब आपको किसी भी फोटो को Edit करने के लिए किसी Computer Software की जरूरत नहीं पड़ेगी; आप अपने Smartphone से ही घर बैठे किसी भी फोटो को आसानी से Edit कर सकते हैं और आप भी दूसरे लोगों की तरह अपनी उस Edit की गई पोस्ट पर, बहुत सारे Likes और Comment पा सकते हैं….

Photo Banane Wala Apps Downloading

Best Photo Editor For Android Phone Download – Photo Banane Ka Apps

दोस्तों जैसे आपने कई लोगों की फोटो देखी होगी, तो बहुत ही बेहतरीन तरीके से Edit करी जाती है; यह सभी तरह के फोटो, मोबाइल के Smartphone के ही द्वारा Edit करी जाती है; हम यहां आपको उन सभी Popular App के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि आपको Editing के लिए सबसे Best होते हैं; तो चलिए अब हम आपको Photo Banane Wale Apps Download करने के बारे में बताते हैं….

यहां आपको Top 10 फोटो बनाने वाले एप्स की जानकारी दी है; आपको जो भी अपने मुताबिक सुविधाजनक लगे; आप उसे ही अपने फोन में Download करके इस्तेमाल करें :

1. Toolwiz – Photos Editor Apps

सबसे पहला Photo Editor App आता है: Toolwiz , फोन से Photo Editing करने के दुनिया में यह App बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है; आप इसे आसानी से अपने Google Play Store से ही डाउनलोड कर सकते हैं; और अपने फोन में Install करके, इसे इस्तेमाल कर सकते हैं; हम इस App के खास फीचर्स आपको नीचे ही बता देते हैं…

Toolwiz – Photos Editor Apps Features :-

  • Face Swap : दोस्तों इसमें आपको Face Cleaner का Feature देखने को मिलेगा, जिसकी मदद से आप फोटो में दिए गए चेहरे को Pimples Free बना सकते है; मेरे कहने का मतलब है कि अगर आपके चेहरे पर Pimples दिख रहे हैं, तो आप इस Feature के द्वारा उस फोटो से Pimple हटा सकते हैं; और अपने चेहरे को बिल्कुल साफ बना सकते हैं और साथ ही इसे गोरा भी कर सकते…
  • Magic Filters : इस Function की मदद से आप किसी भी फोटो को Magic Filter द्वारा Edit कर सकते हैं, इसमें कई सारे Filter साफ को देखने को मिलेंगे…

Double Exposure :

  • दोस्तों इस फीचर के द्वारा आप अपनी ही फोटो में, किसी दूसरी फोटो का Double Effect डाल सकते हैं, जैसे कि आपने Photo Studio में बच्चों की फोटो देखी होगी…
  • Reflection : आप अपनी फोटो में किसी भी तरह कर Reflection Ray, एक ही क्लिक में डाल सकते हैं…
  • Urban Effect : इस Feature से आप फोटो मे कलर करने वाले Apps के जैसे दिवार पर अपनी तस्वीर Colorful Designs के साथ Edit कर सकते हैं…
  • Collage : Collage वाले Feature से दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला Apps के जैसे Frame लगा कर, किसी भी फोटो को Pic Collage बना सकते है, दो फोटो Set करने वाले Tool से Collage बनाने वाला Feature अच्छा काम करता है…
  • Draw फोटो बनाने वाले Feature, फोटो पर नाम लिखने का काम करता है, आप अपनी फोटो पर Drawing कर, अपनी ही फोटो पर नाम भी लिख सकते हैं…
  • इस Application के अंदर आपको PIP, Layout, Eyes Lens Blur, जैसे तस्वीरों को सजाने वाले Option देखने को मिलेंगे…
Download Here : Toolwiz App

 


2. BeFunky – Photos Editing Apps

दोस्तों यह काफी ज्यादा पॉपुलर है, और Editing Tool के लिए लोग, Editing Apps By BeFunky को सर्च करते हैं; अगर आपको एक बढ़िया Image Maker वाला App चाहिए तो आप इसे बेफिक्र डाउनलोड कर सकते हैं…

Photos Editing Apps BeFunky Features :-

  • Amazing Effects Photo Banane Wala Apps मे यह Feature काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, इसकी मदद से आप Photo मे Colour Picture Editing कर सकते है…
  • Dynamic Collage Maker : इस Feature की मदद से आप काफी अच्छे-अच्छे Collage Frame का इस्तेमाल कर पाएंगे…
  • Fix Blemishes And More High Quality में यह Tool खासकर होता है, यह Tool फोटो के Background या फोटो के Face को Blur करता है, ताकि आपकी फोटो DLSR Camera जैसे Editing Effect डाल सके…
  • Fantastic Font Collection Tool : इसकी मदद से आप अपने फोटो में अलग-अलग तरह के Font का इस्तेमाल करके अपनी फोटो पर कुछ भी लिख सकते हैं, यह फीचर आपको Font के अलग-अलग तरह के Styles उपलब्ध कराता है…
  • A Ton Of Overlays : इस Feature में आपको कई तरह के सुंदर और नई Frame देखने को मिलेंगे, जैसे कि Heart बाला Frame, Dil वाला Frame, Photo जोड़ने वाला Frame .
  • A Plethora Of Goodies : इस Feature की मदद से आप अपनी फोटो में कुछ Emojis इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि आप अपने फोटो में चश्मा लगा सकते हैं, नए-नए Hair Styles लगा सकते हैं, यह सभी आपको इसी फीचर में देखने को मिलेंगे…
Download Here :

BeFunky App


3. Lidow – Picture Editor Square Fit Collage Maker

दोस्तों यह तीसरा है जिसकी मदद से आप अपनी तस्वीर में तरह-तरह की Editing कर सकते हैं; इस Photo Editor App का नाम है Lidow, यह हाल में बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जा रहा है, आप इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं…

Picture Editor Square Fit Collage Maker – Lidow Features :-

  • Beauty बनाने वाला फीचर, Face Cleaner करने मे काफी अच्छी तरह से काम करता है, फोटो मे Face से Pimples Remove कर तस्वीर को थोड़ा और गोरा बना सकते हैं…
  • Blur Editor Apps Tool की मदद से आप फोटो का Background Blur कर सकते है और किसी भी फोटो का Face Blur कर सकते है, ताकि Photo HD Quality मे Editing हो और बिल्कुल DSLR Camera वाला Effect देखने को मिलेगा…
  • Color Splash Editor Feature से आप फोटो मे मौसम वाला Effect डाल सकते है, यह Effect बहुत से लोग इस्तेमाल करते आ रहे हैं…

Text & Emoji :

  • इस Feature की मदद से आप अपनी फोटो में Whatsapp Emoji भी लगा सकते है और अगर आप अपनी फोटो में किसी भी तरह का Text लिखना चाहते हैं, तो वह भी आपको इस Tool की मदद से इस्तेमाल में आ जाएगा…
  • Selfie Editing : अगर आप अपनी Photo Edit करना चाहते हैं, तो यह ध्यान रखें कि अच्छी Photos Editing के लिये पहले Selfie भी अच्छी होनी चाहिये, उसके बाद आप आसानी से अपनी Selfie फोटो में भी इस फीचर के द्वारा Selfie Editing कर पाएंगे…
  • Filter Edit : इस फीचर का इस्तेमाल फोटो मे Face को Clean और गौरा बनाने के लिये किया जाता है, ताकि आप सुंदर  फोटो Edit कर सके, अगर आपकी फोटो हल्की या ज्यादा काली आती है, तो आपको गोरा करने वाले Beauty Filter का उपयोग करना चाहिये…
  • Grad Photos : यह फीचर आपको, आपकी फोटो सजाने में मदद करता है, आप इस फीचर के द्वारा Double Photo बना सकते हैं और अपनी ही फोटो का Double Role कर सकते हैं..
  • Collage Editing : इस फीचर के द्वारा किसी भी दो फोटो का Collage बना सकते हैं, और साथ ही अगर आपको 8-10 फोटो का एक ही Collage बनाना है, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं…
Download Here :

 Lidow App


4. Director Pro – Photo Banane Ki Application

दोस्तों वैसे तो आपको Google Play Store पर काफी सारे ऐसे Apps मिल जाएंगे; जो कि आपको फोटो को Editing करने में मदद करेंगे; पर यह Director Pro App आपको; अपनी फोटो Edit करने में मदद तो करेगा ही; बल्कि आपको यह Wallpaper को भी Edit करने में मदद करेगा…

Director Pro फोटो बनाने का ऐप्स Features :-

  • Create Mood With Overlays : इस Feature की मदद से अच्छे Mood वाली फोटो का Frame बना सकते है, Frame Overlays काफी मजेदार है,  और साथ ही Director Pro की मदद से Beautiful  सा Collage बना सकते है…
  • Total Color Control : इस Feature की मदद से आप अपनी फोटो के कलर को अच्छी तरह से Control कर सकते हैं; मेरे कहने का मतलब है, आप अपना मनचाहा कलर; अपनी फोटो में लगा सकते हैं और उसे इस तरह Edit कर सकते हैं…
  • Quick Tone Adjustment : यह फीचर आपकी फोटो को अच्छी तरह से बदल कर रख देगा, क्योंकि यह आपको Background को Change करने का Effect उपलब्ध कराएगा…

Control Saturation Image :

  • इस फीचर की मदद से आप अपनी फोटो में अपने Face की तरफ को Focus डाल सकते हैं, और चाहे तो उसे और ज्यादा Colourful बना सकते हैं, और बाकी के Background को Blur या फिर Black & White फोटो की तरह Edit कर सकते हैं…
  • Magic Object Removal : इस पिक्चर की मदद से आप अपने फोटो को आसानी से Crop ओर Resize कर सकते है;  अपनी फोटो का Background हटा सकते हैं; जैसे कि अगर आपकी फोटो में 2 लोग हैं और आपको सिर्फ अपनी ही फोटो चाहिए; तो आप उस व्यक्ति को भी अपनी इस फोटो से गायब कर सकते हैं…
  • Creative Blur : इस Feature की मदद से आप अपने Face पर Focus ला सकते हैं, और किसी दूसरे के Face को Blur भी कर सकते हैं, और अगर आपको Background Blur करना है, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं…
  • Entuitive Skin : इस Feature की मदद से आप अपनी Skin को गोरा कर सकते हैं, अपने Face को Clean कर सकते हैं,  और उस फोटो को और ज्यादा प्रभावित बना सकते हैं…
Download Here :

Director Pro App


5. PicsArt – Photo Editor App

वैसे अगर आप Youtube, Whatsapp और Facebook के जैसे Social Media Platforms पर फोटो; अपलोड करने के लिये फोटो को Edit करना चाहते हैं; तो आप PicsArt को Download कर सकते है, यह फोटो को हर तरीके से Edit कर सकता है; बस आपको उस App को इस्तेमाल करना आना चाहिए…

वैसे अगर इसके Features की बात करे; तो यह फोटो बनाने का ऐप्स, हर तरीके से Photos को Edit कर सकते हैं; जैसी आपको Edit करनी है; इसमे लगभग वो सभी Features Available है, जो Computer Image Maker मे होता है; आप PicArts की मदद से फोटो को गौरा कर सकते है; दो या दो से ज्यादा तस्वीरों को जोड़ कर Collage बना सकते हैं, उनका Frame बना सकते हैं; किसी को Blur कर सकते हैं, फोटो के ऊपर नाम लिख सकते हैं; इस Editor से हर तरह से Edit कर सकते है…

Download Here :

PicsArt App


6. Adobe LightRoom – Application

दोस्तों  Adobe LightRoom Android Mobile मे अच्छी फोटो को अच्छी तरह एडिट कर सकते हैं, बस आपको इस ऐप का इस्तेमाल करना आना चाहिए तभी आप किसी भी फोटो को अच्छी तरह से Edit कर पाएंगे, जैसे कि Computer में Adobe Photoshop होता है, वैसे ही यह Adobe LightRoom App का इस्तेमाल होता है…

Adobe को लगभग 100 Million से ज्यादा लोगो ने इस्तेमाल कर रखा है, और आज भी ऐसे लोग हैं; जो इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा कर रहे हैं; यह एक High Edit करने वाला App है, जो कि आपको High Editing Features उपलब्ध कराता है…

Download Here :

Adobe LightRoom App


7. Pixlr – Photo Banane Wala Apps

एक जमाने मे Pixlr व PicsArt ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते थे; लेकिन धीरे-धीरे और भी बहुत सारे Applications, Google Play Store पर आने लगे; उसके बाद इनका इस्तेमाल करना, थोड़ा-सा कम हो गया; लेकिन पहले, जिसने भी लोगों ने इस App का इस्तेमाल किया है; वह आज भी इसी Application पर Photo Editing करते हैं…

दोस्तों अगर आपको यह आपको पसंद आता है; तो आप इसे आसानी से इसी पोस्ट में Download भी कर सकते हैं…

Download Here :

Pixlr App


8. Snapseed – फोटो बनाने वाला ऐप्स

दोस्तों Snapseed Application, Google LLC दारा बनाया गया है; और इसको लगभग 100 Million से ज्यादा Android Mobile User इस्तेमाल करते आ रहे हैं; और इसकी Popularity की बात करे; तो 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इस App का अच्छा Reviews दे रखा है; जिसकी वजह से इसकी Rating 4.6 की है…

Download Here :

Snapseed App


9. AirBrush – Photo Sajane Wala Apps

AirBrush Application, China की Meitu Ltd. Company ने बनाया है और इसको पूरे विश्व में 10 Millions लोग इस्तेमाल कर चुके हैं; वैसे AirBrush की Rating भी काफी अच्छी है, दोस्तों अगर आपको यह पसंद आता है; तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं…

Download Here :

AirBrush App


10. Photo Editor AppPhoto Banane Wala Apps

दोस्तों इस App का असली नाम Fotor Editor है; इसका इस्तेमाल भी काफी सारे लोग कर चुके हैं और यह अभी लोगों को पसंद आया है; वैसे तो एक Apk का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, पर अगर आप फोटो Editing के लिए; अगर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस से दिए गए लिंक से डाउनलोड कर ले…

Download Here :

Photo Editor App

Conclusion

तो हमने आपको इस पोस्ट में Best Photo Banane Wale Apps के बारे में बताया है; उम्मीद करते हैं, आपको इनमें से कोई ना कोई App जरूर पसंद आया होगा; जो कि आपकी Photo Editing के लिए बिल्कुल Perfect साबित हो; और साथ ही जो कि आपकी फोटो को मनचाही Editing कर सके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!